Zindagi Shayari Life Shayari Zindagi in Hindi – ज़िन्दगी 2 लाइन शायरी : इस दुनिया में कई मशहूर शायर हुए हैं जिन्होंने अपने शायरियों से लगभग हर चीज को तराशा है लगभग हर चीज के ऊपर उन्होंने शायरियां कहीं हैं | जिसमें से लाइफ यानि ज़िन्दगी हमारे जीवन का एक हिस्सा नहीं खुद ही जीवन है जिसके ऊपर भी कई प्रसिद्ध शायरों ने कई शायरियां कही है | अगर आप उनकी शायरियां जानना चाहते हैं तो इसके लिए हमारे बताएं की जानकारी को पढ़ सकते हैं जिसकी मदद से आपको ज़िन्दगी न मिलेगी दुबारा, ए ज़िन्दगी गले लगा ले जैसी शायरियो को पढ़ कर इनके बारे में जान सकते है |
यह भी देखे : नज़ीर अकबराबादी शायरी इन हिंदी – शेर व ग़ज़लें
ज़िन्दगी शायरी २ लाइन्स | Zindagi Shayri Two Line
अगर आप sher o shayari on life in urdu, sher o shayari on zindagi, shayari on life hindi, one line shayari on life, shero shayari on life, famous hindi shayari on life, hindi shayari on life in hindi font, sad shayari in hindi for life, के बारे में जानना चाहते है तो यहाँ से जान सकते है :
मौत से कैसा डर… मिनटों का खेल है,
आफत तो जिंदगी है बरसों चला करती है।
आया ही था खयाल कि आँखें छलक पड़ीं
आँसू किसी की याद के कितने करीब हैं
सिर्फ सांसे चलते रहने को ही ज़िन्दगी नही कहते
आँखों में कुछ ख़वाब और दिल में उम्मीदे होना जरूरी है
मुझे ज़िन्दगी का इतना तजुर्बा तो नही
पर सुना है सादगी में लोग जीने नही देते
अजीब तरह से गुजर गयी मेरी जिंदगी,
सोचा कुछ, किया कुछ, हुआ कुछ, मिला कुछ।
जिंदगी में ये हुनर भी आजमाना चाहिए,
अपनों से हो जंग तो हार जाना चाहिए।
यह भी देखे : शेख मोहम्मद इब्राहिम ज़ौक़ शायरी इन हिंदी – शेर व ग़ज़ल
ज़िन्दगी शायरी हिन्दी | Best Shayari About Life
अगर आप my life my shayari hindi, zindagi sad shayari, zindagi shayari, shayari on life by ghalib, good shayari on life zindagi wallpaper download zindagi ki sachai shayari life shayari image shayari on zindagi ki haqeeqat images of zindagi na milegi dobara के बारे में यहाँ से जान सकते है :
ज़िन्दगी में ऐसे लोग भी होते है
जिन्हें हम प् नही सकते सिर्फ चाह सकते है
तुझसे कोई शिकायत नहीं है ऐ जिदंगी
जो भी दिया है वही बहुत है।
ज़िन्दगी कभी आसन नही होती इसे आसान करना पड़ता है
कुछ नजर अंदाज करके कुछ को बर्दास्त करके
मत सोच इतना ज़िन्दगी के बारे में
जिसने ज़िन्दगी दी है उसने भी कुछ तो सोचा होगा
मेरी ज़िन्दगी तुम बन गई,
मुझे जीना सिखा दिया तुमने
एक साँस सबके हिस्से से हर पल घट जाती है,
कोई जी लेता है जिंदगी किसी की कट जाती है।
चूम लेता हूँ हर मुश्किल को अपना मान कर मैं,
क्यूँकि ज़िन्दगी कैसी भी है… है तो मेरी ही।
शायरी ओं लाइफ | शायरी ों लाइफ
पनाहो में जो आया हो तो उस पर वार करना क्या,
जो दिल हारा हुआ हो तो उस पर फिर अधिकार करना क्या,
मोहब्बत का मजा तो डूबने की कश्मकस में है,
हो गर मालूम गहराई तो दरिया पार करना क्या..
मेरी ज़िन्दगी किसी की जागीर नही है,
अन्धेरी कोठरियां मेरी तकदीर नही है,
क्यूं दबाया जाता है हर फैंसले मे मुझको,
क्यूं मेरे हाथो मे किस्मत की लकीर नही है..
रब से प्यारा कोई नाम नही होता,
उसकी इबादत से बड़ा कोई काम नही होता,
दुनिया की मोहब्बत मे है रुस्वाई,
पर उसकी मोहब्बत मे कोई बदनाम नही होता..
अपने दिल को पत्थर का बना कर रखना ,
हर चोट के निशान को सजा कर रखना ,
उड़ना हवा में खुल कर लेकिन ,
अपने कदमों को ज़मी से मिला कर रखना ..
हम तो वरदान को ही शाप समझ बैठे है,
सामने पूण्य है और हम पाप समझ बैठे है,
पहले माँ-बाप को ही दौलत समझते थे हम,
अफसोस अब दौलत को ही माँ-बाप समझ बैठे है..
जिंदगी और मौत शायरी
कुछ उलझे सवालो से डरता हे दिल,
जाने क्यों तन्हाई में बिखरता हे दिल,
किसी को पाने कि अब कोई चाहत न रही,
बस कुछ अपनों को खोने से डरता हे ये दिल..
किसी के दिल में बसना कुछ बुरा तो नही,
किसी को दिल में बसाना कोई खता तो नही,
गुनाह हो यह ज़माने की नजर में तो क्या,
यह ज़माने वाले कोई खुदा तो नही..
आसुओ को पलकों में लाया न कीजिये,
दिल की बात हर किसी को बताया न कीजिये,
मुट्ठी में नमक लेकर गुमते है लोग,
अपने ज़ख़्म हर किसी को दिखाया न कीजिये..
वक्त से लड़कर जो नसीब बदल दे,
इन्सान वही जो अपनी तक़दीर बदल दे,
कल क्या होगा कभी मत सोचो,
क्या पता कल वक्त खुद अपनी तस्वीर बदल दे…
आँखों में पानी रखो, होंठो पे चिंगारी रखो,
जिंदा रहना है तो तरकीबें बहुत सारी रखो,
राह के पत्थर से बढ के, कुछ नहीं हैं मंजिलें,
रास्ते आवाज़ देते हैं, सफ़र जारी रखो..
अपनी उलझन में ही अपनी, मुश्किलों के हल मिले ,
जैसे टेढ़ी मेढ़ी शाखों पर भी रसीले फल मिले ,
उसके खारेपन में भी कोई तो कशिश जरुर होगी,
वर्ना क्यूँ जाकर सागर से यूँ गंगाजल मिले ..
यह भी देखे : शीन काफ़ निज़ाम की शायरी – हिन्दी उर्दू ग़ज़ल शेर शायरी
Emotional Shayari In Hindi On Life
एक पहचान हज़ारो दोस्त बना देती हैं,
एक मुस्कान हज़ारो गम भुला देती हैं,
ज़िंदगी के सफ़र मे संभाल कर चलना,
एक ग़लती हज़ारो सपने जला कर राख देती है..
अभी सूरज नहीं डूबा जरा सी शाम होने दो,
मैं खुद लौट जाऊंगा मुझे नाकाम तो होने दो,
मुझे बदनाम करने का बहाना ढूंढ़ता है जमाना,
मैं खुद हो जाऊंगा बदनाम पहले मेरा नाम तो होने दो..
इश्क के गुल,थोडे इंतजार में नहीं खिलते,
मंजिल पर खडे लोग,मझधार में नहीं मिलते,
रूह तक में बस जाए खुशबू जिनकी,
अब वो फूल बाजार में नहीं मिलते..
शाम होते ही वो सूरज से हुकूमत छीन लेता है,
सुबह होते ही वो तारो की कियादत छीन लेता है,
तरीके सीख उसकी ज़मीन पे चलने-फिरने के,
तकब्बूर करने वालों से वो इज्जत और दौलत छीन लेता है..
अपनी हाथ की लकीरें जो पढ़ नहीं सकता,
हवा खिलाफ हो तो कोई चल नही सकता,
जिस घर में किया जाए बुजुर्गो को अनदेखा,
मेरा दावा है वो शख्स कभी बढ़ नही सकता ..
झूठ ही झूठ है दुनियाँ में,
सच को समझें कैसे,
नक़ाबों से भरे बाज़ार में,
आईना बेचें कैसे..
यह भी देखे : अनवर मसूद की शायरी – पोएट्री व ग़ज़ल
Inspirational Shayari On Life
हमारे जीने का अलग अंदाज है,
एक आँख में आँसू तो दूसरे में ख्वाब है,
टूटे हुए ख्वाबो पे आँसू बहा लेते है,
और दूसरी आँख में फिर से ख्वाब सज़ा लेते है..
जिन्दगी की हर सुबह कुछ शर्ते लेके आती है,
और जिन्दगी की हर शाम कुछ तर्जुबे देके जाती है,
ठोकर ना लगा मुझे पत्थर नही हूँ मैं, हैरत से ना देख कोई मंज़र नही हूँ मैं,
उनकी नज़र में मेरी कदर कुछ भी नही, मगर उनसे पूछो जिन्हें हासिल नही हूँ मैं..
शुक्रिया ज़िन्दगी…जीने का हुनर सिखा दिया,
कैसे बदलते हैं लोग चंद कागज़ के टुकड़ो ने बता दिया,
अपने परायों की पहचान को आसान बना दिया,
शुक्रिया ऐ ज़िन्दगी जीने का हुनर सिखा दिया।
जिंदगी में कई उजले सवेरे गए,
फूलों से चुनकर रंग बिखेरे गए,
दस्तूर-ए-जिंदगी से न बच सके मगर,
वक्त की साजिश में हम भी घेरे गए..
परवाह उसकी कर जो तेरी परवाह करे ,
ज़िन्दगी में जो कभी तनहा ना करे ,
जान बन कर उतर जा उसकी रूह में ,
जो जान से भी ज्यादा तुझसे प्यार और वफ़ा करे..
चेहरे की हंसी से गम को भुला दो,
कम बोलो पर सब कुछ बता दो,
ख़ुद ना रूठो और सबको हंसा दो,
यही राज है जिन्दगी का,जियो और जीना सिखा दो..
Contents
