टेक्नोलॉजी

Youtube Subscriber Kaise Badhaye

यूट्यूब सब्सक्राइबर कैसे बढ़ाये : यूट्यूब दुनिया की सबसे बड़ी वीडियो अपलोड वाली वेबसाइट है जिस पर हर रोज़ करीब हजारो वीडियो अपलोड होती है जिस पर कोई भी यूजर अपना यूट्यूब चैनल बना कर वीडियो को अपलोड कर सकता है और गूगल आपके यूट्यूब व्यूज पर पैसे देता है लेकिन यूट्यूब पर व्यूज बढ़ाने के लिए हमें अपने यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइबर बढ़ाने होंगे इसीलिए हम आपको यूट्यूब सब्सक्राइबर कैसे बढ़ाते है इसकी जानकारी देंगे जिसकी मदद से आप आसानी से अपने यूट्यूब के सब्सक्राइबर की संख्या बढ़ा सकते है | आप यूट्यूब पर वीडियो देखने के अलावा वीडियो डाउनलोड भी कर सकते है जिससे की आप उस वीडियो को हमेशा के लिए सेव कर सकते है |

यह भी देखें : पीसी में एंड्राइड एप्प कैसे चलाये

Youtube Par Subscriber Badhane Ke Tarike

यूट्यूब पर सब्सक्राइबर बढ़ाने के तरीके : अपने यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइबर बढ़ाने के लिए आप हमारे द्वारा बताये गए इन तरीको से आसानी से अपने यूट्यूब चैनल के सब्सक्राइबर को बढ़ा सकते है :

अपने चैनल की सेटिंग को पूरा करे
यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइबर को अपने चैनल की तरफ आकर्षित करने के लिए अपने यूट्यूब चैनल की सेटिंग को पूरा करके रखे इस सेटिंग में आप चैनेल का बैनर, कस्टम लिंक्स, वीडियो मैसेज सब चीज़े आप अपनी वीडियो में डाले जिससे की जब कोई आपकी वीडियो देखे तो आपकी वीडियो के बारे में पूरी जानकारी पा सके जिससे की आपके सब्सक्राइबर बढ़ने के ज्यादा चांस बढ़ जाते है |

अपनी वीडियो और चैनल का ट्रेलर बनाये
जैसे जब कोई नयी मूवी के आने से पहले उसका ट्रेलर लांच होता है उसी तरह पहले आप अपने यूट्यूब चैनल का ट्रेलर बना कर रखे जो की आपके चैनल का प्रमोशन करता है और ट्रेलर की मदद से आपके चैनल के बारे में पता लगता है की आपका चैनल किस तरह के वीडियो अपलोड्स करेगा | ऐसा करने से आपके यूट्यूब चैनल के के टाइप के सभी व्यूअर आपके चैनल को सबसे पहले सब्सक्राइब रखते है क्योकि आपका चैनल उनके मतलब का है जैसे वीडिओज़ उन्हें चाहिए वैसी आप अपलोड करेंगे |

सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करे
सोशल मीडिया ने आज के समय में न्यूज़ का रूप ले लेती है वह सबसे फ़ास्ट हमें किसी भी चीज़ की न्यूज़ देती है इसीलिए अपनी किसी भी बिज़नेस या प्रोडक्ट के प्रमोशन के लिए सोशल मेदे का सहर ले सकते है | इसीलिए जब आप अपनी वीडियो को अपने अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड करे उसके बाद आप उसे सोशल मीडिया जैसी साइट्स फेसबुक, इंस्टाग्राम पर शेयर करे ताकि वहाँ से आपके वीडियो को व्यूअर मिले और आपके चैनल के सब्सक्राइबर बढ़ सके |

यह भी देखें : Facebook Account Delete Kaise Kare

Youtube Par Subscriber Badhane Ke Tarike

How To Increase You Tube Subscriber

हाउ तो इन्क्रीज यूट्यूब सब्सक्राइबर : अपने यूट्यूब कजे सब्सक्राइबर की संख्या बढ़ाने के लिए हमारे द्वारा इन टिप्स के माध्यम से आप आसानी से जल्द से जल्द यूट्यूब के सब्सक्राइबर बढ़ा सकते है :

वीडियो का साइज तीन से पांच मिनट रखे
अधिक बड़ी वीडियो को आप लोग पसंद नहीं करते और आधी वीडियो देख कर ही आपके चैनल को छोड़ देते है और अगर आप अपनी वीडियो को 3 मिनट से कम रखते है तो आप वीडियो पर एडसेन्स नहीं लगा सकते | इसीलिए अपनी वीडियो को 3 मिनट से 5 मिनट के बीच तक रखे जिससे की लोग आपकी वीडियो को अधिक समय की न रखे |

वीडियो में Subscribe का बटन डाले
यूट्यूब के नए फीचर के मुताबिक आप अपनी वीडियो में Subscribe का बटन ऐड कर सकते है जिससे की व्यूअर डायरेक्ट आपकी वीडियो को बीच में से ही सब्सक्राइब कर सकता है | यह फीचर यूट्यूब ने सब्सक्राइबर बढ़ाने के लिए ही डाला है जिससे की आप आसानी से अपने सब्सक्राइबर की संख्या बादः सकते है |

वीडियो में डिस्क्रिप्शन जरूर डाले
अगर आप वीडियो में डिस्क्रिप्शन जरूर डाले क्योकि डिस्क्रिप्शन में उस वीडियो के बारे में जरूर लिखे की वीडियो में कौन-2 करैक्टर है इसके अलावा आप वीडियो डिस्क्रिप्शन में अपनी अन्य वीडिओज़ की लिंक्स भी डाल सकते है क्योकि लिंक्स डालने से आपके अन्य वीडिओज़ का भी प्रमोशन भी होता है | अगर आप अपनी हर वीडियो में प्रॉपर डिस्क्रिप्शन डालते है तो निश्चित ही आपकी वीडियो के सब्सक्राइबर बढ़ने लगते है |

Contents

1 Comment

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

you can contact us on my email id: harshittandon15@gmail.com

Copyright © 2016 कैसेकरे.भारत. Bharat Swabhiman ka Sankalp!

To Top