कोट्स (Quotes)

William James Quotes in Hindi

विलियम जेम्स कोट्स इन हिंदी : विलियम जेम्स अमेरिकी दार्शनिक एवं मनोवैज्ञानिक थे इन्होने मनोविज्ञान को दर्शनशास्त्र से भिन्न बताया था जिस कारणवश इन्हे मनोविज्ञान का जनक भी कहा जाता है | इनकी लिखी हुई किताबो “प्रिंसिपल्स ऑफ़ साइकोलॉजी” आज भी विश्व भर में चर्चा का विषय है | इनका जन्म 11 जनवरी 1842 में अमेरिका के न्यूयोर्क शहर में हुआ था इन्होने अपनी शिक्षा हॉवर्ड यूनिवर्सिटी से पूरी की इनकी मृत्यु 68 साल की उम्र में 26 अगस्त 1910 में में हो गयी | इसीलिए हम आपको इनके द्वारा कहे गए कुछ महत्वपूर्ण विचारो के बारे में बताते है जिन विचारो को आप जान सकते है |

यहाँ भी देखे : Confucius Quotes In Hindi – 30 कन्फ्यूशियस कोट्स इन हिंदी

विलियम जेम्स के प्रेरक कथन

जब कोई व्यक्ति अच्छी ऑपर्च्युनिटी को स्वीकार नहीं करता या उसका फायदा नहीं उठाता है तो उसका विफल होना पक्का है।

अगर हम एक ही बात को बार-बार दोहराते जाएंगे तो लोगो का उस पर विश्वास खत्म हो जाएगा।

दुनिया में आप कहीं भी रहे,लेकिन आपके दोस्तों से ही आपकी दुनिया खूबसूरत बनती है।

किसी चीज पर विश्वास करना शुरू करेंगे तो ही वे फैक्ट का रूप लेगा।

आप जैसा बाद में बनना चाहते है, उसकी शुरुआत आज से ही कर दीजिये।

जीवन में दो चीजे हमे सबसे ज्यादा प्रभावित करती है। पहली है जरूरत और दूसरी है संघर्ष। जब हमे लगता है कि जीत कदम चूमने लगी है तभी तो जीवन में ठहराव आने लगता है।

जब भी मनुष्य अपनी सोच को या अपने एटीट्यूड को बदलता है तो वे अपने पूरे जीवन को ही बदल देता है।

हम इसीलिए कभी नहीं हंसते है क्योंकि हम खुश है। बल्कि हम खुश है क्योंकि हम हंसते रहते है।

William James Quotes in Hindi

यहाँ भी देखे : अल्बर्ट आइंस्टीन के महान विचार – Albert Einstein Ke Mahan Vichar

विलियम जेम्स के अनमोल विचार

अगर आप किसी चीज की उम्मीद नहीं करेंगे तो भी जीवन में बदलाव लाना आसान है।

एक विचार के ऊपर दूसरा विचार लाने की काबिलियत ही तनाव से दूर रख सकती है।

ज्यादा काम देखकर थकान नही होती है। लेकिन जिन कार्यो को हम बीच में छोड़ देते है उनके बारे में सोचकर थकान होने लगती है।

मनुष्यो की विफलता का एक ही सबसे बड़ा कारण है, ये कि वे खुद पर भरोसा ही नही करता है।

अपनी जीवनशैली बदलना चाहते है तो उसकी शुरुआत आज से ही करे। उसे आगे से आगे टालने की जरूरत नहीं है।

इस तरीके से काम करिए कि आपके काम के जरिए कोई न कोई बदलाव जरूर आएगा और आप देखेंगे कि बदलाव आकर ही रहेगा।

उसी व्यक्ति को समझदार कहा जा सकता है, जो जानता हो कि किन बातों को बिलकुल नज़रअंदाज़ करना है।

अगर आपको नतीजों की चिंता है तो आप उनको हासिल करने के लिए जुट जाएंगे और उन नतीजों को हासिल भी करेंगे।

Contents

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

you can contact us on my email id: harshittandon15@gmail.com

Copyright © 2016 कैसेकरे.भारत. Bharat Swabhiman ka Sankalp!

To Top