स्टेटस (status)

Whatsapp Status in Hindi Attitude

स्टेटस फॉर व्हाट्सएप्प : वर्तमान समय में व्हाट्सएप्प और फेसबुक का बहुत चलन है क्योंकि ये सोशल साइट्स आपको आपके रिलेटिव्स, दोस्तों से कनेक्ट करके रखती है तो आज हम आपको बताएँगे ऐसे ही कुछ व्हाट्सएप्प स्टेटस इन हिंदी एट्टीट्यूड जो की आपको देंगे एट्टीट्यूड मिज़ाज़ अगर आप चाहे की आपके स्टेटस से आपकी कोई गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड आपसे इम्प्रेस हो जाये तो आप अभी अपडेट कीजिये हमारे दिए हुए कुछ एट्टीट्यूड स्टेटस ये एट्टीट्यूड आपके व्हाट्सएप्प को अधिक ज्यादा रोचक बनाएंगे जिनसे की आप पा सकते है अधिक पॉपुलैरिटी अपने फ्रेंड सर्किल में वैसे कई लोग ये भी सर्च करते है की Attitude Style Status Messages, Attitude Status in Marathi, Attitude Status in Punjabi |

यह भी देखे : Positive Thoughts in Hindi

Attitude Status in Hindi 2 Line

वैसे सभी प्रकार स्टेटस होते है लेकिन आपको हमारे पास से मिलेंगे कुछ ऐसे व्हाट्सएप्प स्टेटस जो आपके एट्टीट्यूड को दिखाते है अगर आप जानना चाहे एट्टीट्यूड स्टेटस इन हिंदी 2 लाइन तो आप सही जगह है :

हम तो अपने दुश्मनों को भी चाहते है क्योकिं उन्ही के कारण तो publicity पाते है
दिल में चाहत का होना जरूरी है…वरना…याद तो रोज दुश्मन भी करते हैं…!!…

अपनी शख्शियत भी सर्दियों जैसी है …
लोग गरम कम ठिठुरते ज्यादा है हमे देखकर

जरुरी नहीं की तुम मेरी हर बात समझो ,
जरुरी बस इतना है की तुम मुझे कुछ तो समझो

जिन लोगों के पास दिखाने के लिए कोई talent नहीं होता
वो अकसर अपनी औकात दिखा जाते हैं।?

हर बात के जवाब में मुस्कराना ही अच्छा है ,
क्योंकि अब हर किसी को गोली तो मारी नहीं जा सकती।

काँटा हूँ मैं जिसे चुभ जाता हूँ उसी का हो जाता हूँ ,
फूल नहीं हूँ जिसे हर भंवरा चूमता फिरे।?

वो दिल ही क्या जो किसी के लिए धडके ही नही,
वो Attitude ही क्या जो किसी को खटके ही नही

हो सके तो दिलों में रहना सीखो ? …
गुरुर में तो हरकोई रहता है !

स्टेटस फॉर व्हाट्सएप्प

Attitude Hindi Dialogues

अगर आप चाहे की अपने व्हाट्सएप्प में आपका कोई डायलॉग रखना तो आप पढ़ सकते है इन लाइन को एट्टीट्यूड हिंदी डायलॉग और Love Attitude Status जिनसे आपको मिलेगा भरपूर एट्टीट्यूड स्टेटस :

अखबार कितना भी पुराना हो,
कभी Waste नही होता,
Status कितना भी ultimate हो,
कभी Permanent नही होता।

तुम खुश हो आज,
क्योकि अंजान हो अभी हकीकत से ….
हमारा तो attitude ही ये है….
कि दुश्मन परेशान हमारी शख्शियत से

धन भी रखते है गन भी रखते है,
और_सुन बेटा,
थोड़ा हटके रर्इयो वरना,
ठोकने का ज़िगर भी रखते है।?

हमारा बस चले तो हम उसे अपने जूतों के पास खड़ा कर दे,
लेकिन क्या करू, कम्बख्त हम जूते भी
Branded पहनते है.?

यह भी देखे : विवेकानंद के अनमोल वचन

Attitude Status for Boys

वाहट्सएप्प पर स्टेटस कई प्रकार के होते है उनमे से अगर आप एट्टीट्यूड स्टेटस फॉर बॉयज और कूल एट्टियूड स्टेटस फॉर बॉयज जानना चाहे तो आप हमारे पास से इस तरह के वाहट्सएप्प स्टेटस कलेक्शन जान सकते है जिसमे की आपको भरपूर व्हाट्सएप्प एट्टीट्यूड मिलेंगे |

मेरे status सिर्फ मेरी JAAN के लिए रहता है,
बाकी लडकिया फ़ालतू में ख़ुश हो के,
बंदरिया की तरह उडी मारने की जरुरत नहीं.

शराब बनी तो मैखाने बने;
हुस्न बना तो दीवाने बने;
कुछ तो बात है आप में;
यूंही नहीं बड़े बड़े “पागल खाने” बने…।

आप जैसे_लोग कुछ_ख़ास लगते हैं;
दिल में हर वक़्त एक आस रखते हैं;
ना जाने कब हो जाये मुलाकात आपसे;
इसलिए हम एक ‘डिस्प्रिन’ हमेशा अपने साथ रखते हैं!?

इतना Attitude किसे दिखती है पगली,
जितने Inch की तेरी कमर है उतनी तो तेरे बाबू की Ex gf’s है.?

Status on Attitude and Style

अगर आप स्टाइल के साथ अपना एट्टीट्यूड दिखाना चाहे अपने वाहट्सएप्प स्टेटस में तो आप यहाँ पढ़ सकते है हमारे पोस्ट में स्टेटस ऑन एट्टीट्यूड एंड स्टाइल और attitude style status messages :

सुनो जी इतनी गर्मी में ये जो आधा किलो मेकअप के बाद,
पसीने में नहाकर आती हो कसम से जेब्रा लगती हो।

आज वो दिखी ईतना attitude दिखा रही की मत,
पुछो यारो, हमने केह दिया ये जो तूने 350 वाली,
jeans पेहनी हे ना उतने का हमने jocky पेहना है ।।?

Style की तो बात ही मतकर पगली,
हम शहर के किसी भी गली से गुजरते हैं,
ना तो माँ बाप अपनी अपनी 18+ लड़कियों को छुपा देते है,
कही हमारी नजरोंमें ना आ जाये.

पतली गली cycle ले के चली,
मुह का ठिकाना नहीं और
साली हम को Line मारने चली.

मेरी रानी मेरा प्यार बहोत HEAVY है,
तेरे दिल का PROCESSOR उसे सहन नही कर पायेगा,
फालतू में HANG हो जायेगी.

यह भी देखे : नरेंद्र मोदी कोट्स उद्धरण विचार

Attitude Status for Facebook

यदि आप फेसबुक पर भी अपना स्टेटस अपडेट करना चाहे तो उसके लिए भी कई प्रकार के स्टेटस के संग्रह है जैसे एट्टीट्यूड स्टेटस फॉर फेसबुक, कूल एट्टीट्यूड स्टेटस फॉर फेसबुक :

Problem तूजमे नही,
तेरे Attitude मे है,
थोडा कम दीखाया कर,
वरना नजर लग जाएगी.

Arrey pagli Relationship मे रहना है तो आ ओर future सेट,
कर तेरे लाख़ नखरे उठाऊंगा,
वरना ये As a Friend वाले नखरे हमसे नही झेले जाते.

पगली जीतना पैसा तु Makeup पे खॅचा करती है ना,
ऊतना पैसा तु काजू बदाम खाने मे किया होता ना,
तो आज तेरा Dimag गुटने मे नही सर पर होता.

ऑनलाइन होकर भी इग्नोर करने की आदत हे ना तेरी,
जिस दिन हमने ब्लॉक कर दिया उस दिन,
तेरी इग्नोर करने की आदत भी तुज पर ही भारी पड़ेगी.

शुक्र कर पगली,
मैं तेरे अलावा किसी और लड़की की तरफ,
नही देखता वरना पता नही,
हर गली मे मेरे कितने ससुराल होता.

Contents

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

you can contact us on my email id: harshittandon15@gmail.com

Copyright © 2016 कैसेकरे.भारत. Bharat Swabhiman ka Sankalp!

To Top