व्हाट्सप्प जोक्स : आजकल के समय में सोशल साइट्स का बहुत क्रेज है अगर किसी व्यक्ति के पास स्मार्टफोन है तो उसके मोबाइल में व्हाट्सप्प जरूर होगा | आज के समय में व्हाट्सप्प हमारे जीवन का एक हिस्सा बन चुका है कोई भी व्यक्ति इस पर आने कॉन्टेक्ट्स से जो व्हाट्सप्प चलता है उससे फ्री चैट कर सकता है | उसी तरह व्हाट्सप्प पर कई तरह की शायरी, जोक्स, वीडिओज़, ऑडियो क्लिप्स भी हम भेज सकते है अब हम आपको व्हाट्सप्प के कुछ ऐसे जोक्स के बारे में बताते है जो की आपको हँसा हँसा के लोटपोट कर देंगे और जिन्हे आप अपने व्हाट्सएप पर शेयर भी कर सकते है |
यहाँ भी देखे : Donald Trump Quotes in Hindi
Funny Hindi Joke
फनी हिंदी जोक : फनी हिंदी जोक्स के लिए हमारे आर्टिकल दिए गए मज़ेदार जोक्स जिसे पढ़ कर हसी से लोटपोट हो जायेंगे और दुसरो को भी कर सकते है :
पति ने पत्नी को मेसेज भेजा-
‘मेरी जिंदगी इतनी प्यारी, इतनी खूबसूरत बनाने के लिए
तुम्हारा शुक्रिया।
मैं आज जो भी हूं, सिर्फ तुम्हारी वजह से हूं। तुम मेरे जीवन
में एक फरिश्ता बनकर आई हो और तुमने ही मुझे जीने का
मकसद दिया है। लव यू …’
पत्नी ने रिप्लाई किया-
‘मार लिया चौथा पैग??? आ जाओ घर कुछ नही कहूँगी। :
“पति – बाहर खड़ा हूँ , गेट खोल दे “
भला हो गर्मी के मौसम का कम से कम इसी बहाने,
देश की बहू बेटियाँ सर से पल्ला ओढ़ कर तो चल रही है!
एक बार #मायावती भाषण दे रही थी बोली – मैने सारी दुनिया देख रखी है,
अौर दुनिया के # कौने कौने मै जा चुकी हुं,
इतनै मे भीङ में बेठै प्रशांत नै कहा क्यो झुठ बोलती हो,
कभी सुसराल गयी है…क्या
आज मैंने इक दोस्त के 3 बार फोन करयो उने एक बार भी नी उठायो,
फिर मैेने एक मैसेज भेज्यो “वा थारा नम्बर मांगी री थी”,
30 बार फोन अई गयो अब मैं नी उठई रियो हूँ.
एक होनहार महिला पहलीबार स्कुटी चलाकर पेट्रोल पम्प पर गई…
भईया । पेट्रोल कितने रूपये लीटर है
मैडम 73.74 रूपये
ठीक ठाक लगा लो , बगल वाला तो 65.71 रुपये लीटर दे रहा है ?
घोर सन्नाटा
(ओ मेडम, बाजू में डीजल की मशीन हे. )
दुकानदार : कैसा सूट दिखाऊँ ?
महिला : पड़ोसन तड़प – तड़प कर दम तोड़ दे ऐसा
यहाँ भी देखे : नरेंद्र मोदी कोट्स उद्धरण विचार
Funny Whatsapp Messages With Smileys
फनी व्हाट्सप्प मेसेजस विद स्माइल्स : आप हमारे द्वारा बताये गए जोक्स पढ़ कर अपनी हसी को नहीं रोक पाएंगे तो जानिए हमारे पास से बेहतरीन फनी जोक्स का खजाना :
सोनू निगम : सुबह -सुबह मेरी नींद आज़ान से खुलती है
पाकिस्तानी : खुशनसीब हो भाई जान , हमारी तो बम धमाके से खुलती है
वफादार तो वो लोग है जिन्होंने इस बार बीजेपी को वोट भी दिया और एंटी रोमियो स्क्वाड के डंडे भी चुप चाप खा रहे है
कॉकरोच देख कर चिल्लाते हुये दस किलोमीटर तक भागने वाले पाकिस्तान को धमका रहे होते हैं कि “अब भी वक्त है सुधर जाओ”
दुःख तो बहुत होता है, उस दोस्त को रोज सुबहदुध की थैली लाते हुए देख…जिसकी शादी में हमने”अजीमो-शान-शहंशाह”गाने पे डांस किया था…..–
यहाँ भी देखे : Suvichar In Hindi
Whatsapp Joke Download
व्हाट्सप्प जोक डाउनलोड : अब आपको व्हाट्सप्प के जोक्स को डाउनलोड करने की आवश्यकता नहीं आप कव्वाल हमारे इन जोक्स को ही कॉपी कर सकते है और अपने दोस्तों से शेयर कर सकते है :
अगर आप 15 मिनट सड़क पर बिना हिले-डुले खड़े हो जाओं तो,हो सकता है….आपके आगे विवो और पीछे ओप्पो वालेअपना बोर्ड लगाकर चले जायेंगे
एक बार एक पति ने भगवान से पूछा -“मेरी पत्नी क्यों उस रोज से प्यार करती है, जो रोज मरता है,और मुझसे प्यार नहीं करती, जिसके लिये मैं रोज मरता हुँ ।”काफी देरतक सोचने के बाद भगवान ने जवाब दिया -“मस्त है… व्हॉट्सऐप पर डाल दे.
एक बंदे ने अपनी Ex-Gf की शादी में इतना जबरदस्त नागिन डांस कियाकी लड़की के बाप को कहना पडा… .. अब शादी होने देगा या नागमणि ले के मानेगा
Employee : “हेलो बॉस, मुझे टेररिस्ट ने पकड़ लिया है,
दोनों हाथ काट दिए, आँख फोड़ दी, किडनी निकाल ली ”
Boss : देख ले…. हो सके तो आजा, आज Audit है.
You have also Searched for :
whatsapp joke in hindi download
whatsapp joke images
whatsapp joke group
whatsapp joke non veg
funny joke in hindi santa banta
Contents
