व्हाट इज हैकिंग इन हिंदी : शुरुआत से हम हैकिंग का नाम बहुत सुन रहे है लकिन क्या अपने कभी सोचा है की ये हैकिंग होती क्या है अगर आपको जानकारी नहीं है तो आज हम आपको इसके बारे में जानकारी देते है की इसके क्या-2 फायदे होते है या इससे आपको क्या नुक्सान हो सकता है | वैसे अपने कई बार सोचा सुना होगा की किसी का फेसबुक अकाउंट हैक हो गया या किसी का वाईफाई हैक हो गया लेकिन कैसे हुआ इसकी जानकारी नहीं होती | हम आपको बताते है की हैकिंग क्या टेक्नोलॉजी है इस टेक्नोलॉजी की मदद से हम किस तरह से अपना अकाउंट हैक होने से रोक सकते है या किस दुसरो को कंप्यूटर या कोई अकाउंट हैक कर सकते है |
यहाँ भी देखे : Laptop Me Whatsapp Kaise Chalaye
Hacking kya hai
हैकिंग क्या है : हैकिंग एक ऐसी प्रोसेस है जो दूसरे कंप्यूटर की जानकारी चुराने के लिए काम आती है या जिससे हम अपनी सुरक्षा रख सकते है क्योकि अगर कोई व्यक्ति आपका कंप्यूटर हैक कर लेता ही तो वह आपके कंप्यूटर को कही और बैठे हुए यूज़ कर सकता है और आपके कंप्यूटर की महत्वपूर्ण फाइल्स को चुरा सकता है या डिलेट भी कर सकता है |
हैकर्स का किसी भी कंप्यूटर को हैक करना का उद्देश्य गैरकानूनी काम करने के लिए अपनी कंपनी को कोई इम्पोर्टेन्ट फाइल्स प्रोवाइड कराना या अन्य किसी वजह से जैसे कुछ लोग केवल अपने फन या किसी कंपनी का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए, लोगो की नज़रो में आने के लिए या पैसे कमाने के लिए करते है |
व्लादिमीर लेविन (Vladimir Levin) : व्लादिमीर लेविन रुस्सियन क्राइम रिंग लीडर था जिसने सन 1995 में CITIBANK नेटवर्क के लाखो डॉलर्स हैक कर लिए थे और उसने बैंक के सारे बैंक अकॉउंटस हैक कर लिए थे |
जोनाथन जेम्स (Jonathan James) : जोनाथन जेम्स ने 1999 में मात्र 16 साल की उम्र में ही NASA प्रोप्राइटरी सॉफ्टवेयर और नासा इंफॉर्मेशंस डाउनलोड कर ली थी |
यहाँ भी देखे : What Is Digilocker In Hindi
Hacking Ka Prakar
हैकिंग के प्रकार : हैकिंग ऐसा नहीं है की ये केवल कुछ ही तरीको से होती है हैकिंग करने के तरीके होते है जिनमे से कुछ प्रकार है जिन्हे आप हमारे माध्यम से जान सकते है क्योकि हैकर्स अक्सर इन्ही चीज़ो के ऊपर ही हैकिंग करते है :
Website Hacking
वेबसाइट हैकिंग का मतलब होता है की किसी अन्य वेबसाइट्स को हैक कर लेना जिससे की वेबसाइट्स का पूरा एक्सेस हैक करने वाले के हाथ में आ जाता है जिससे की वह हैकर अपने माध्यम से जैसे वह चाहे वैसे उस वेबसाइट्स में चंगेस कर सकता है |
Network Hacking
नेटवर्क हैकिंग वह हैकिंग कहलाती है जिसमे हैकर्स आपके नेटवर्क को एक्सेस करके आपके नेटवर्क से सम्बंधित सभी तरह की इनफार्मेशन पा सकता है और उस नेटवर्क का गलत तरीके से प्रयोग भी कर सकता है |
यहाँ भी देखे : सबसे महंगा मोबाइल
Ethical Hacking
यह एक तरह से लीगल हैकिंग होती है जिसमे की हैकर पूरी परमिशन के साथ लीगली हैकिंग कर सकता है यह एक प्रोफेशनल रूप से हैकर्स होते है और वह किसी कंपनी या किसी सरकारी संस्था की सिक्योरिटी के लिए करता है |
Email Hacking
ईमेल हैकिंग का मतलब है किसी के ईमेल को हैक करना जिससे की हम उनके पास आये हुए सभी मैसेज पढ़ सकते है और उन मैसेज का रिप्लाई भी कर सकते है |
Password Hacking
पासवर्ड हैकिंग का मतलब है किसी कंप्यूटर या लैपटॉप या किसी अन्य डिवाइस को हैक कर लेना जिससे की आप उस कंप्यूटर की सारी फाइल्स को देख सकते है और कंप्यूटर को अपने मन से चला सकते है |
Online Banking Hacking
ऑनलाइन बंकिंमग हैकिंग एक तरह से बैंक के अकॉउंटस हैक करके उस अकॉउंटस के सारे पैसे अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर लेना जिससे की बैंक की सारी सिक्योरिटी बर्बाद हो जाती है |
Computer Hacking
कंप्यूटर हैकिंग एक तरह कंप्यूटर की हैकिंग होती है जिसमे की हम कंप्यूटर को हैक करके उसके सारे प्रोग्राम को कही भी बैठ कर ऑपरेट कर सकते है |
Contents
