Internet

Website Ki Traffic Kaise Badhaye

वेबसाइट की ट्रैफिक कैसे बढ़ाये : वेबसाइट बना कर उसे यूज़ करना आसान है लेकिन उस वेबसाइट से आप पैसे तब तक नहीं कमा पाते जब तक उस पेज पर ट्रैफिक न बढे और ट्रैफिक तब तक नहीं बढ़ेगा जब तक उस पर विजिटर नहीं बढ़ेंगे इसीलिए हम आपको आपकी वेबसाइट पर विजिटर बढ़ाने के तरीके बताते है जिसकी मदद से आप आसान से अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक बढ़ा सकते है | कई ब्लॉगर अपनी वेबसाइट पर ट्रैफिक बढ़ाने के लिए बहुत तरीके आजमाते है जिससे वह ट्राफ्फिक बढ़ाने में कामयाब हो पते है हम भी आपको अपनी तरफ से ट्रैफिक बढ़ाने की ट्रिक बताते है इन्हे अपने ब्लोग्स पर लागु करे और अधिक से अधिक विजिटर पाए |

यहाँ भी देखे : Laptop Me Whatsapp Kaise Chalaye

यूनिक विजिटर बढ़ाने के तरीके

विज्ञापन दें
हर किसी चीज़ को पॉपुलर बनाने के लिए हमें उसके विज्ञापन की आवश्यकता पड़ती है जिसकी मदद से वह चीज़ अधिक पॉपुलर बन पति है इसीलिए आप भी अपनी वेबसाइट पर विजिटर बढ़ाने के लिए अपनी वेबसाइट का विज्ञापन किसी TV विज्ञापन, होर्डिंग्स, बैनर्स, विजिटिंग कार्ड, पम्पलेट्स कंपनी को दे जिसकी वजह से लोगो को आपके ब्लॉग के बारे में पता लगता है और वह आपकी वेबसाइट पर विसिट करते है |

कीवर्ड का सही इस्तेमाल
अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक बढ़ाने के लिए कीवर्ड का सही तरीके से इस्तेमाल करना ही सबसे अच्छा माना जाता है क्योकि अगर आप आपके ब्लॉग में कीवर्ड का सही इस्तेमाल होगा आपके ब्लॉग से रिलेटेड कीवर्ड का इस्तेमाल उसमे होगा तो निश्चित ही लोग आपके ब्लोग्स को पढ़ना उतना पसंद करेंगे इसीलिए आप अपने ब्लॉग में कीवर्ड का सही तरह से उपयोग करे |

सोशल मीडिया पर प्रमोट करे
सोशल मीडिया आज के समय में किसी भी चीज़ का प्रमोशन करने के लिए महत्वपूर्ण है इसीलिए आप अपने वेबसाइट को प्रमोट करने के लिए फेसबुक, व्हाट्सएप्प, इंस्टाग्राम व गूगल प्लस का इस्तेमाल कर सकते है | ऐसा करने से आपकी वेबसाइट के बारे में लोगो को ज्यादा पता लगेगा और लोग आपकी वेबसाइट पर अधिक विजिट करेंगे |

यहाँ भी देखे : What Is Digilocker In Hindi

यूनिक विजिटर बढ़ाने के तरीके

Apne Blog Ki Traffic Kaise Badhaye

गेस्ट पोस्ट लिखे
गेस्ट पोस्ट आज के समय में अपने ब्लॉग के विज्ञापन के लिए बेहद फायदेमंद सिद्ध हो रहा है इसके लिए आप अपने ब्लॉग से सम्बंधित किसी अन्य ब्लॉग पर जाकर अपना गेस्ट पोस्ट डाल कर अपने ब्लॉग का लिंक वहाँ दे सकते है | जिससे की किसी अन्य वेबसाइट के द्वारा आपके ब्लॉग प्रमोशन होगा और लोग आपकी वेबसाइट पर अधिक विजिट कर पाएंगे |

SEO तकनीक का सही प्रयोग
जो नए ब्लॉगर होते है उन्हें इस तकनीक के बारे में ज्यादा ज्ञान नहीं होता लेकिन जैसे-2 वह ब्लॉगिंग की दुनिया में पुराने होते जाते है उन्हें इस तकनीक के बारे में ज्ञान होने लगता है | इसीलिए ध्यान रहे की आप अपने ब्लॉग में SEO तकनीक का प्रयोग करे क्योकि SEO की तकनीक वेबसाइट पर ट्रैफिक बढ़ाने की सबसे ज्यादा पुरानी और प्रचलित तकनीक है यह आपको आपके सिस्टम से थोड़ा दिमाग का यूज़ करके ही तरफ़ीक बढ़ाने में मदद करती है |

यहाँ भी देखे : सबसे महंगा मोबाइल

Blog Par Visitor Badhane Ki Tips

वेबसाइट का लोडिंग टाइम कम हो
अगर अपने अपनी वेबसाइट को इस तरह से बनाया है की यूज़ किसी ब्राउज़र में खोलने एम् अधिक समय लगता है तो यह आपके लिए बहुत दिक्कत दे सकता है क्योकि जब कोई धीमी इंटरनेट स्पीड वाला यूजर आपकी वेबसाइट पर विजिट करने आता है और आपकी वेबसाइट ओपन होने में अधिक समय लगाती है तो वह आपकी वेबसाइट लीव कर देता है इसीलिए आप अपनी वेस्बिते पर लोडिंग टाइम कम रखे |

इंटरलिंकिंग करे
इंटरलिंकिंग करना भी वेबसाइट पर ट्रैफिक बढ़ाने का बेहद अच्छा तरीका है इसीलिए आप अपने ब्लॉग में उस ब्लॉग से सम्बंधित अन्य ब्लॉग को इंटरलिंक करे | ऐसा करने से विजिटर जब आपकी वेबसाइट पर विजिट करेगा और वहाँ से आपके ब्लॉग में अन्य कोई टॉपिक इंटरलिंकिंग की सहायता से देखता है तो वह उस पर क्लिक करेगा जिससे की एक नया पेज ओपन हो जायेगा और उस विजिटर का आपकी वेबसाइट पर रुकने का समय अधिक हो जायेगा |

Contents

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

you can contact us on my email id: harshittandon15@gmail.com

Copyright © 2016 कैसेकरे.भारत. Bharat Swabhiman ka Sankalp!

To Top