वोटर आईडी कार्ड करेक्शन ऑनलाइन कैसे करे : वोटर कार्ड जो की हर एक भारतीय का अधिकार होता है जिससे की वह अपने लिए अपने देश के लिए सरकार का चुनाव करता है | वोटर कार्ड अठारह साल से ऊपर के व्यक्ति के लिए बनना अनिवार्य होता है जिसकी सहायता से वह वोट देने के लिए योग्य हो जाता है वह देश की सरकार चुनने के लिए अपना योगदान दे सकता है | इसीलिए कभी-2 जब हम अपना वोटर कार्ड बनवाते है तो उसमे कही न कही कुछ कमी जैसे नाम की स्पेलिंग मिस्टेक, या एड्रेस में मिस्टेक जिसके लिए हमें अपने किसी सरकारी कामो में दिक्कत आती है | लेकिन अब आप इसकी टेंशन लेना छोड़े इसके लिए अब आप ऑनलाइन ही इसमें संशोधन कर सकते है जिससे की आपके वोटर कार्ड की सभी गड़बड़ी दूर हो जाती है |
यह भी देखे : Lokvani Jan Seva Kendra Registration
Name Correction In Voter ID Card Online
नेम करेक्शन इन वोटर आईडी कार्ड ऑनलाइन : वोटर कार्ड पर अपने नाम या वोटर कार्ड से सम्बंधित किसी भी तरह के संशोधन के लिए आप हमारे द्वारा बताये गए तरीको की मदद से आसानीपूर्वक नाम में बदलाव कर सकते है | अधिकतर लोगो के वोटर कार्ड में जल्दबाजी की वजह से कही न कही कोई न कोई गलती रह जाती है जो की ऑनलाइन ही ठीक की जा सकती है इसीलिए आपको कही किसी सरकारी दफ्तर के चक्कर लगाने के अविकता नहीं है आप घर बैठे ही ऑनलाइन क्ररेक्शन कर सकते है |
यह भी देखे : sahaj jan seva kendra
Voter ID Card Sudhar
वोटर आईडी कार्ड सुधार : वोटर आईडी कार्ड में सुधर करने के लिए आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना है जिससे की आप ऑनलाइन ही अपने वोटर कार्ड में संशोधन कर पाएंगे :
Step 1 : सबसे पहले आप भारत की ऑनलाइन वोटर कार्ड की वेबसाइट National Voters Services Portal पर क्लिक करे |
Step 2 : उसके बाद आपको Correction of entries in electoral roll का ऑप्शन मिलेगा आपको इस पर क्लिक करना होगा |
Step 3 : उसके बाद प्रारूप 8 का फॉर्म आपके सामने आएगा उसमे मांगी गयी सभी तरह की डिटेल्स आपको उसमे फिल कर देनी है |
Step 4 : आपको आपकी E-Mail ID भी उसमे फिल करनी है |
Step 5 : इसके अलावा उसमे आपको कुछ डाक्यूमेंट्स और आपका फोटो भी अपलोड करने के लिए मांगे जायेंगे आपको वो डॉक्यूमेंट और फोटो भी उसमे अपलोड कर देने है |
Step 6 : उसके बाद सबसे नीचे Submit के ऑप्शन पर क्लिक करे आपकी एप्लीकेशन सबमिट हो जाएगी तो कुछ दिन बाद आपकी ईमेल आईडी पर या मोबाइल पर आपके वोटर कार्ड का करेक्शन होने का एसएमएस मिलेगा |
You have also Searched for :
- voter id card meaning in hindi
- how to get voter id card print online
- voter id kaise banaye online
- voter id card kaise banaye
- voter id kaise download kare
- voter id card kaise banwaye
Contents
