वन्दे मातरम मीनिंग इन हिंदी – Vande Matram Ka Arth – ‘Vande Matram’ Ka Anuvaad : हर देश का एक राष्ट्रीय गीत होता है उसी तरह हमारे भारत देश का भी राष्ट्रीय गीत ‘वन्दे मातरम’ होता है जिसे हमारे देश में बहुत महत्व दिया जाता है हमारा राष्ट्रीय गीत बकिम चंद्र चटर्जी द्वारा लिखा गया था | यह गीत बकिमचन्द्र चटर्जी के उपन्यास आनंदमठ से लिया गया था तथा इसका प्रकाशन सन् 1882 में हुआ था उसके बाद स्वतंत्रता मिलने के बाद 24 जनवरी 1950 में इस गीत को राष्ट्रीय गीत के रूप में संविधान सभा में राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद द्वारा स्वीकार कर लिया गया | इसीलिए हम आपको वन्दे मातरम के गीत का हिंदी अनुवाद बताते है जो की आपके लिए काफी महत्वपूर्ण हो सकता है |
यह भी देखें : गणतंत्र दिवस पर निबंध
National Song of India – Vande mataram
वन्दे मातरम्!
सुजलां सुफलां मलयजशीतलां
शस्यश्यामलां मातरम्!
शुभ-ज्योत्सना-पुलकित-यामिनीम्
फुल्ल-कुसुमित-द्रमुदल शोभिनीम्
सुहासिनी सुमधुर भाषिणीम्
सुखदां वरदां मातरम्!सन्तकोटिकंठ-कलकल-निनादकराले
द्विसप्तकोटि भुजैर्धृतखरकरबाले
अबला केनो माँ एतो बले।
बहुबलधारिणीं नमामि तारिणीं
रिपुदल वारिणीं मातरम्!तुमि विद्या तुमि धर्म
तुमि हरि तुमि कर्म
त्वम् हि प्राणाः शरीरे।
बाहुते तुमि मा शक्ति
हृदये तुमि मा भक्ति
तोमारइ प्रतिमा गड़ि मंदिरें-मंदिरे।त्वं हि दूर्गा दशप्रहरणधारिणी
कमला कमल-दल विहारिणी
वाणी विद्यादायिनी नवामि त्वां
नवामि कमलाम् अमलां अतुलाम्
सुजलां सुफलां मातरम्!
वन्दे मातरम्!श्यामलां सरलां सुस्मितां भूषिताम
धमरणीं भरणीम् मातरम्।
यह भी देखें : गणतंत्र दिवस पर छोटी कविता
Vande Mataram Word Meaning In Hindi – Vande Matram Song Translation In Hindi
वन्दे मातरम वर्ड मीनिंग इन हिंदी – वन्दे मातरम सांग ट्रांसलेशन इन हिंदी : हमारे देश में ‘जन गण मन’ हमारा राष्ट्रीय गान व ‘वन्दे मातरम’ हमारा राष्ट्रीय गीत है वैसे तो इन दोनों का अपना अलग-2 महत्व है लेकिन अधिकतर जगह पर हमारे राष्ट्रीय गान को राष्ट्रीय गीत से ज्यादा महत्ता दी जाती है | इसीलिए इन दोनों का मतलब भी अलग-2 ही होता है तो अगर आप राष्ट्रीय गीत वन्दे मातरम गीत का अर्थ, वन्दे मातरम अर्थ, वन्दे मातरम का अर्थ क्या होता है ? जानना चाहते है तो इसके लिए हम आपको बताते है आखिर इसका पूरा मतलब क्या है ? इसमें छुपे हर एक वर्ड का मतलब क्या है ?
यह भी देखें : गणतंत्र दिवस पर शायरी
Vande Mataram Hindi Translation – Vande Mataram Lyrics Meaning In Hindi
1.
हे माँ मैं तेरी वन्दना करता हूँ
तेरे अच्छे पानी, अच्छे फलों,
सुगन्धित, शुष्क, उत्तरी समीर (हवा)
हरे-भरे खेतों वाली मेरी माँ।2.
सुन्दर चाँदनी से प्रकाशित रात वाली,
खिले हुए फूलों और घने वृ़क्षों वाली,
सुमधुर भाषा वाली,
सुख देने वाली वरदायिनी मेरी माँ।3.
तीस करोड़ कण्ठों की जोशीली
आवाज़ें,
साठ करोड़ भुजाओं में तलवारों को
धारण किये हुए
क्या इतनी शक्ति के बाद भी,
हे माँ तू निर्बल है,
तू ही हमारी भुजाओं की शक्ति है,
मैं तेरी पद-वन्दना करता हूँ मेरी माँ।4.
तू ही मेरा ज्ञान, तू ही मेरा धर्म है,
तू ही मेरा अन्तर्मन, तू ही मेरा लक्ष्य,
तू ही मेरे शरीर का प्राण,
तू ही भुजाओं की शक्ति है,
मन के भीतर तेरा ही सत्य है,
तेरी ही मन मोहिनी मूर्ति
एक-एक मन्दिर में,5.
तू ही दुर्गा दश सशस्त्र भुजाओं वाली,
तू ही कमला है, कमल के फूलों की बहार,
तू ही ज्ञान गंगा है, परिपूर्ण करने वाली,
मैं तेरा दास हूँ, दासों का भी दास,
दासों के दास का भी दास,
अच्छे पानी अच्छे फलों वाली मेरी माँ,
मैं तेरी वन्दना करता हूँ।6.
लहलहाते खेतों वाली, पवित्र, मोहिनी,
सुशोभित, शक्तिशालिनी, अजर-अमर
मैं तेरी वन्दना करता हूँ।
You have also Searched for :
- Vande Mataram Translation In Hindi
- Vande Matram Song Meaning In Hindi
- Vande Mataram Meaning In Hindi Language
Contents
