वैलेंटाइन डे कैसे मनाये : वैसे तो हमारे भारतवर्ष में कई त्यौहार होते है लेकिन वैलेंटाइन का दिन पश्चिमी देशो का त्यौहार है और हमारे भारत में यह दिन युवाओ द्वारा खास मनाया जाता है इस दिन सभी प्रेमी प्रेमिका इस दिन एक दूसरे के साथ मिलकर बाते करते है और एक दूसरे को अपना वैलेंटाइन मानकर अपने रिश्ते को और गहरा बनाते है यह दिन हर साल फरवरी माह के 14 तारीख़ को आता है वैसे इस दिन के लिए हमारे पास कई वैलेंटाइन डे पर शायरी और वैलेंटाइन डे जोक्स पढ़ चुके है अब हम आपको बताएँगे की आप किस तरह से वैलेंटाइन डे मनाएंगे|
यह भी देखे : हिंदी सैड शायरी फॉर लव
Valentine Day Ki Tareekh – Valentine Day Kab Manaya Jata Hai
वैलेंटाइन डे हर साल फरवरी माह में संत वैलेंटाइन की याद में मनाया जाता है क्योकि उसे सात दिन के कारावास में रहने के बाद आंठवे दिन फांसी की सजा सुना दी गयी थी | इसीलिए हर साल यह दिन 14 फरवरी के दिन ही मनाया जाता है तथा साल 2021 में भी यह 14 फरवरी के दिन ही मनाया जायेगा| वैलेंटाइन डे के पहले Valentine Week मनाया जाता है जो कि 7 फरवरी से 14 फरवरी (Valentine Week 7 to 14 February) तक होता है।
Pyar Ka Matlab Kya Hota Hai in Hindi
प्यार का मतलब क्या होता है इन हिंदी यानि हम आपको जानकरी देते है की इस वैलेंटाइन के मौके पर आप किस तरह से अपने प्रेमी या प्रेमिका के साथ क्या-2 करेंगे और किस तरह से इस ख़ास दिन को सेलिब्रेट करते है वैसे तो इस दिन से पहले पूरा वैलेंटाइन वीक पड़ता है जिसमे की कई रोमांटिक दिन आते है यह 7 फरवरी से शुरू होता है पहले रोज डे, प्रपोज़ डे, चॉकलेट डे, टेडी डे, प्रॉमिस डे, हग डे, किस डे उसके बाद वैलेंटाइन डे आता है तो इस अभी ख़ास दिन को आप अपने पार्टनर के साथ किस तरह से सेलिब्रेट करेंगे :
- गुलाब के फूल के साथ व्यक्त करे
- पुरानी यादें ताज़ा करे
- प्रेमपूर्वक दिन बिताये
- कुछ मीठा दें
- सबसे अच्छे कपडे पहने
- अपने हाथों से कार्ड बनाये
- प्यार भरे पल बिताएं अपने साथी के साथ
- अपने सपनों की साथी को प्रस्ताव दें
- एक दुसरे के पसंद का ध्यान रखें
- पुरुष साथी स्वयं खाना बनाये
- अपने पार्टनर को एक अच्छा सा सरप्राइज पार्टी दे
- लॉन्ग ड्राइव के लिए जाये
यह भी देखे : गर्लफ्रेंड के लिए लव शायरी
Valentine Day Ki History Kya Hai
वैलेंटाइन डे को मनाने के लिए भी इसका बहुत बड़ा इतिहास है जिसमे की एक अमर प्रेम कहानी है aaj konsa day h इस दिन के लिए भी कई जानकारी है क्योंकि इसके पीछे भी बहुत बड़ी कहानी हैइसके अलावा आपको बताएँगे वैलेंटाइन डे की हिस्ट्री क्या है, जिसके बारे में हम आपको बताएँगे :
यह भी देखे : लव टिप्स फॉर बॉयज
Valentine Day Kyu Manaya Jata Hai in Hindi
वैलेंटाइन डे क्यों मनाया जाता है इन हिंदी : यह बात है रोम में तीसरी शताब्दी की उसमे एक महान सम्राट क्लॉडियस का शासन तह और वह शादी के सख्त खिलाफ था इसलिए उसने अपने राज्य में सबको आदेश दिया की उसके राज्य के की भी व्यक्ति, अधिकारी या सैनिक शादी नहीं करेगा |
Valentine Day Kyu Manate Hai In Hindi
उसी समय उनके राज्य का ही एक संत वैलेंटाइन था जो की क्लॉडियस की बेटी से प्यार करता था और उस संत ने इस बात का क्रूर विरोध किया और चुपके से कई अधिकारी और सैनिको की शादियाँ करवा दी जब इस बात की जानकारी सम्राट को हुई तो उन्होंने उस संत को फाँसी की सजा का हुक्म दिया तभी 6 फरवरी को उसे गिरफ्तार करके 8 दिन तक कारावास में कैद रखा जाये और 14 फरवरी को उसे फाँसी पर लटका दिया जाये तो संत ने इन 8 दिनों को यादगार बनाने के लिए उसने हर एक दिन को स्पेशल डे के रूप में मनाया, और उसके बाद 14 फरवरी को उसे फाँसी हो गयी तब से लेकर आज तक उनकी अमर प्रेम कहानी को याद करके वैलेंटाइन डे मनाया जाता है |
You have also Searched for :
- love kab hota hai
- valentine full form in hindi
- kiss day kab hai
Contents
