एंड्राइड

UPI क्या है और कैसे काम करता है? यूपीआई ऐप डाउनलोड

UPI क्या है और कैसे काम करता है: UPI एक पेमेंट सिस्टम है जो की दो बैंक के बीच फण्ड ट्रांसफर करने में मदद करता है| यह पेमेंट सिस्टम मोबाइल प्लेटफार्म पर काम करता है यानी की जिन्के पास मोबाइल हैं वह आसानी से UPI की मदद से फण्ड या पैसे ट्रांसफर कर सकता है | UPI की फुल फॉर्म है Unified Payments Interface | यूपीआई ऐप की मदद से पैसे भेजना इतना आसान है जितना की मोबाइल से मेसेज भेजना | बस आपको यूपीआई ऐप डाउनलोड करनी होगी जिसकी मदद से आप आसानी से पैसे भेज या ट्रांसफर कर सकते हैं | भारत सरकार द्वारा लांच की गयी नई BHIM एप्प भी UPI पर काम करती है |

यह भी देखें: भीम एप्प कैसे इस्तेमाल करे

UPI क्या है ?

यूपीआई ऐप यूएसएसडी यानी की USSD code के द्वारा काम करती है इसमें आपको अपने बैंक अकाउंट की डिटेल्स भी नहीं देनी पड़ती है जब जब आपको फण्ड ट्रांसफर करना हो | यूपीआई डिजिटल पेमेंट्स यानी की cashless transactions करने का सबसे मॉडर्न व तेज़ तरीका है | यूपीआई एक ऐसा पेमेंट का तरीका है जिससे कोई भी किसी भी बैंक अकाउंट से दुसरे किसी भी बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर सकता है, इस को बनाने का श्रेय जाता है NPCI (National Payments Corporation of India) जिन्होंने इंटरओपरेबल एटीएम भी शुरू करवाये थे |

UPI कैसे काम करता है?

जैसा की हमने ऊपर बताया की UPI द्वारा आप कोई भयउ पेमेंट कर सकते हैं जैसे की मनी ट्रांसफर, ऑनलाइन शॉपिंग की पेमेंट करना या फिर किसी दुकान या माल में पेमेंट करना | पैसे आपके अकाउंट से कट जाएंगे और आप जिनको पेमेंट कर रहे हैं ऊनके अकाउंट में आसानी से पहुँच जायेंगे |

यूपीआई ऐप्स IMPS (Immediate Payment Service) पर आधारित हैं जिनकी मदद से कोई भी पेमेंट कुछ ही सेकण्ड्स में हो जाती है वो भी बिना किसी विलम्ब के, अब तक आपने इन्टरनेट बैंकिंग के बारे में सुना होगा उसी प्रकार UPI भी IMPS सिस्टम पर ही काम करती है और तुरंत पैसे ट्रांसफर कर देती है | यह NEFT व RTGS से थोड़ी सी ही अलग है बस इनमे फर्क यह है की यह मोबाइल की मदद से काम करती है और कोई भी इसे इस्तेमाल कर सकता है और इससे पैसे तुरंत ट्रांसफर हो जाते हैं |

यूपीआई ऐप डाउनलोड

यूपीआई ऐप डाउनलोड

यूपीआई ऐप डाउनलोड करना आजकल बहुत ज़रूरी हो गया है एक तो क्योंकि यह कैशलेस ट्रांसक्शन्स करवाती हैं और एक यह की यह चुटकियो में पैसे ट्रांसफर कर देती हैं | इनमे से सबसे आम और मशहूर ऍप है BHIM जो की 50 लाख से ऊपर डाउनलोड की जा चुकी है | आइये आपको बताएं यूपीआई ऍप डाउनलोड करने के स्टेप्स |

यह भी देखें: कैशलेस ऑनलाइन पेमेंट कैसे करे

यूपीआई ऍप डाउनलोड कैसे करते है ?

  1. सबसे पहले अपने मोबाइल में गूगल प्लेस्टोर खोलें |
  2. अब कोई भी upi app download कर लें क्योंकि यह इंटरओपरेबल है यानी की किसी भी बैंक ऍप द्वारा पेमेंट की जा सकती है |
  3. बस सर्च बॉक्स में UPI डालें और डाउनलोड करलें कोई भी ऍप |
  4. डाउनलोड करने के लिए इनस्टॉल पर क्लिक करें और ऍप डाउनलोड करें |
  5. आप यहाँ से भी भीम ऍप डाउनलोड कर सकते हैं |
  6. डाउनलोड होने के बाद अपना मोबाइल नम्बर डालें जो की रजिस्टर्ड हो आपके बैंक अकाउंट से |
  7. इससे आप का UPI सिस्टम चालु हो जाएगा और आप किसी को भी पेमेंट कर सकते हैं |

Contents

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

you can contact us on my email id: harshittandon15@gmail.com

Copyright © 2016 कैसेकरे.भारत. Bharat Swabhiman ka Sankalp!

To Top