UAN का full form Universal Account Number होता है। इस UAN number की जानकारी हर नौकरी करने वाले कर्मचारी को होनी चाहिए चाहें वह सरकारी कर्मचारी हो या प्राइवेट सेक्टर में काम करने वाला कर्मचारी हो। Private Sector Employees को UAN number की जरुरत अपना EPFO account active रखने के लिए जरुरत पड़ती है। आजकल EPFO की सारी services यूएएन नंबर से जुडी हुई हैं।  सरकारी कर्मचारियों को UAN number की आवश्यकता अपने Provident Fund (PF) Account से जुड़े कार्यों के लिए पड़ती है। आजकल हर कर्मचारी को UAN number उनके PF account को एक्सेस करने के लिए दिया जाता है। इसकी सहायता से आप PF अकाउंट से advance निकल सकते हैं, balance check कर सकते हैं आदि। इस कारण से हर किसी को अपना UAN नंबर ज्ञात होना चाहिए। इस लेख के माध्यम से हम आपको जानकारी देंगे की आप अपने EPFO UAN number kaise pata kare?

UAN Number Kaise Pata Kare?

अगर आप भी अपना UAN number भूल गए हैं और जानना चाहते हैं कि old UAN number kaise pata kare? आप नीचे दिए तरीकों का इस्तेमाल करके अपना UAN number recover कर सकते हैं:

  • Aadhar Card se UAN number nikale.
  • SMS के द्वारा UAN नंबर पता करें।
  • Missed Call के द्वारा UAN number निकालें।
  • E-Sewa platform की सहायता से।
  • HR विभाग से संपर्क करें।
  • अपनी वेतन पर्ची check करें।

UAN Number via Aadhar Card

आधार कार्ड की सहायता से अपनी UAN संख्या को जानने के लिए नीचे गए steps follow करें:

  • सबसे पहले आप UAN portal की आधिकारक वेबसाइट https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/ पर जाएं।
  • फिर “Important Links” के section में जाकर “Know your UAN” के विकल्प पर click करें।
  • name se uan number kaise pata kare
  • इसके बाद PF account से लिंक अपना Mobile Number डालें।
  • उसके बाद Captcha code दर्ज करके “Request OTP” पर क्लिक करें।
  • epf ka uan number kaise pata kare
  • अब आपको आपके registered मोबाइल नंबर पर एक OTP प्राप्त होगा।
  • प्राप्त हुए OTP को enter करें और “Validate OTP” पर click करें।
  • इसके बाद form में पूँछी हुई जानकारी को ध्यानपूर्वक भरें जैसे नाम, जन्मतिथि, Aadhar Number/PAN Number आदि।
  • फिर कैप्चा कोड enter करें।
  • अंत में Show My UAN के button पर click करें।
  • uan number ka password kaise pata kare
  • इसके बाद आपकी screen पर 12 अंकों का UAN number आ जायेगा।
  • purana uan number kaise pata kare

Know UAN Number through SMS

SMS के द्वारा UAN नंबर जानने के लिए नीचे दी गयी जानकारी को ध्यान से पढ़ें:

  • सबसे पहले अपने phone में SMS app को खोलें।
  • फिर “New Message” के विकल्प पर click करें।
  • English में UAN नंबर जानने के लिए type करें – EPFOHO UAN ENG।
  • Hindi में UAN number जानने के लिए टाइप करें – EPFOHO UAN HIN।
  • इसके बाद type किये हुए message को 7738299899 पर भेज दें।
  • अब आपको एक message प्राप्त होगा जिसमें आपका UAN नंबर, अंतिम अंशदान, कुल PF Balance आदि की जानकारी शामिल होगी।

Missed Call के द्वारा UAN Number जानें

UAN Number mobile से प्राप्त करने के लिए नीचे दिए गए steps को follow करें:

  • अपने रजिस्टर्ड Mobile Number की सहायता से दिए गए नंबर 01122901406 पर missed call दें।
  • जो घंटियां जाने के बाद फ़ोन अपने आप कट जायेगा।
  • अब आपके Mobile Number पर एक संदेश प्राप्त होगा।
  • प्राप्त हुए message में आपका UAN Number और उसके साथ आपके account में अंतिम अंशदान और कुल PF Balance की भी जानकारी होगी।

Universal Account Number (UAN) Benefits

यूएन नंबर (Universal Account Number) के फायदे कुछ इस प्रकार हैं:

  • Unified Portal की सहायता से आप Online EPF में यूनिवर्सल अकाउंट नंबर की जानकारी को बदल या सही कर सकते हैं।
  • UAN EPFO Portal पर जाकर आसानी से UAN कार्ड को download कर सकते हैं जो आपके EPF Account की पहचान होता है
  • Universal Account Number की सहायता से आप अपने PF Account का ऑनलाइन balance check कर सकेंगे।
  • यूनिवर्सल अकाउंट नंबर Activation के बाद, आप आसानी से EPF Status को Miss Call और SMS से जान सकते हैं।
  • UAN Number Automatically आपके द्वारा Job बदलने पर EPF Balance को एक खाते से दूसरे खाते पर ट्रांसफर करता है
  • UAN Number Search के EPF To Aadhar Linking होने के बाद बिना किसी Signature के EPF Withdrawal की परमिशन देता है।
  • Aadhar Number और Universel Account Number के Combination से EPF Transfer Status जानने मे सहायता करता है।

Required Documents for UAN

अगर आप सोच रहे हैं की UAN number kaise pata kare तो इसके लिए आपको नीचे दिए गए जरूरी दस्तावेज़ों की आवश्यकता होगी:

  1. Member ID – आप इसे Salary Slip से प्राप्त कर सकते हैं
  2. AADHAR या PAN इनमे से कोई भी एक जो EPF नियोक्ता पोर्टल पर Registered हो
  3. Date Of Birth – EPF Record के साथ Date of Birth जुड़नी चाइये
  4. Employees Name- जैसा कि PF Record में है
  5. Mobile Number – OTP के लिए

UAN Number FAQ

  • EPF Account का UAN Number कैसे चेक करें?

UAN Card नंबर पाने के 2 तरीके हैं, आप चाहें तो सीधे अपने HR Department से भी यह जान सकते हैं या फिर अगर employer से नहीं मिलता है तो ऑनलाइन पी एफ अकाउंट login से यूएन नंबर निकालना आसान है।

  • Authorization Pin नहीं मिलने पर क्या करें?

कुछ temporary problem की वजह से otp नहीं आता है, एसे समय मे कुछ समय बाद फिर से प्रयास करे या फिर check करे कही आपके मोबाइल नंबर के लिए DND enable तो नहीं है.

  • PF No Se UAN Number Kaise Nikale?

KYC अगर clear है तो किसी भी तरीके से पीएफ नंबर निकाल सकते हैं।

 

Contents

UAN Number Kaise Pta Kare – how to know my uan number
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

you can contact us on my email id: harshittandon15@gmail.com

Copyright © 2016 कैसेकरे.भारत. Bharat Swabhiman ka Sankalp!

To Top