मोबाइल ट्रिक्स

Truecaller का इस्तेमाल कैसे करे / Truecaller Ka Istemal Kaise Kare

आज हम आपको बताने जा रहे है की Truecaller का इस्तेमाल कैसे करे और कैसे करे ट्रूकॉलर डाउनलोड वो भो फ्री में| ट्रूकॉलर एक एंड्राइड ऍप है जिसके जरिये आप किसी भी फ़ोन / मोबाइल नंबर पता लगा सकते है | जैसे 5446464479 (एक काल्पनिक नंबर ) इस नंबर को कौन चला रहा है ये किसके नाम पर है और इस वक़्त किस शहर में है यह सब भी जान सकते हैं |

तो हम आपको एक-एक कर के बताएंगे आखिर ट्रूकॉलर है क्या? और कैसे करे इससे अपने एंड्राइड फ़ोन में डाउनलोड वो भी फ्री |

यह भी देखें : एंड्राइड फ़ोन की स्पीड कैसे बढ़ाएं

पेड एंड्राइड ऍप्स फ्री डाउनलोड कैसे करे

truecaller

कैसे करे Truecaller डाउनलोड / kaise kare Truecaller download

यहां हम आपको बतायंगे इस ऍप को कैसे करे फ्री में डाउनलोड और कैसे करे इनस्टॉल और फिर कैसे करे इसमें वेरिफिकेशन |

True caller को फ्री में डाउनलोड कैसे करे  /How to download

Truecaller फ्री डाउनलोड

  1. सबसे पहले अपने फ़ोन में इन्टरनेट का रिचार्ज कराये |
  2. उसके बाद अपने फ़ोन में True caller App को चालू करे |
  3. अब अपने फ़ोन के एप्प मेनू में जाए|
  4. अब वहां से प्ले स्टोर खोले |
  5. प्ले स्टोर खोलने के बाद वहां लिखे True caller और सर्च करें |
  6. अब आपकी स्क्रीन पर ट्रूकॉलर एप्प आ जायेगी उसे डाउनलोड करे|
  7. डाउनलोड करने के बाद वो अपनेआप इनस्टॉल हो जायगा|
  8. अब सब कुछ बंद करदे|
  9. अब दुबारा अप्प मेनू में जाए वहां अब Truecaller एप्प आज्ञा होगा उससे खोले |
  10. उससे खोले इस्तेमाल करे |

Truecaller में वेरिफिकेशन कैसे करे

जब आप Truecaller चला रहे हो तो ये एप्प वेरिफिकेशन मांग रहा है | कोई बात नही अब हम बताने जा रहे है कैसे करे ट्रूकॉलर  में वेरिफिकेशन |

  1. सबसे पहले अपने एप्प मेनू में जाके Truecaller एप्प खोले |
  2. वहां ऑप्शन आयगा “verified your number” ya fir “create account” “sign in account”|वहां क्लिक करे |
  3. वहां अपना फ़ोन नंबर डाले| फिर क्लिक करे “send verification code”|
  4. अब आपके फ़ोन में एक मैसेज आयगा उसमे चार नंबर का कोड आयगा उससे अपने पास लिखले|
  5. जब आपने क्लिक किया था “send verification code” फिर वहां ऑप्शन आ गया  होगा “enter verification code” उस कोड को वह डाले और एंटर कर दे|
  6. बस आपका ट्रू कॉलर वेरीफाई हो गया|

कैसे करे Truecaller का इस्तेमाल

 

अब हम आपको बतायंगे ट्रूकॉलर को कैसे करे यूज़ | इस एप्प के जरिये आप किसी भी नंबर की डिटेल निकाल सकते है व मोबाइल नंबर ट्रैक कैसे करे भी सीख सकते हैं  इस एप्प को अपने एंड्राइड फ़ोन में डालने के बाद आपको हर एक मोबाइल / फ़ोन नंबर की सारी जानकारी मिल जायगी|

Truecaller का इस्तेमाल

मोबाइल नंबर ट्रैक कैसे करे | TRACE & TRACK MOBILE NUMBER

  1. अब एप्प को खोले|
  2. एप्प को खोलने के बाद वह ऑप्शन आएगा सर्च नंबर |
  3. वहां कोई भी नंबर डाले जिसके बारे में आपको डिटेल निकालनी है|
  4. बस वहां नंबर लिखे और सर्च कर दीजिये |
  5. सर्च करने के बाद वहां सारी डिटेल और जानकारी आ जायेगी |

धन्यवाद |

Contents

2 Comments

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

you can contact us on my email id: harshittandon15@gmail.com

Copyright © 2016 कैसेकरे.भारत. Bharat Swabhiman ka Sankalp!

To Top