लाइफस्टाइल

Travel Tips In Hindi | सफर के लिए जरूरी सामान

ट्रेवल टिप्स इन हिंदी | Safar Ke Liye Jaruri Saman : कई लोगो को घूमना बहुत पसंद होता है वह चाहते है की कही न कही किसी न किसी नए जगहे घूमते रहे लेकिन क्या आपको पता है की अगर आप कही जाने का प्लान बना रहे है तो आपके लिए सबसे ज्यादा किन सामान की आवश्यकता पड़ती है | पुरे विश्व में कई घूमने की जगह है जहाँ आप जा सकते है और यात्रा का मज़ा ले सकते है हम आपको अपनी इस पोस्ट के माध्यम से इसी बारे में जानकारी देते है की अगर आप कही घूमने जा रहे है और पहली बार यात्रा कर रहे है तो आपको ट्रेवल टिप्स बताते है जिससे की आप जान सकेंगे की घूमते वक़्त आपको किन-2 बातो का ख्याल रखना है |

यह भी देखे : अच्छा लीडर कैसे बने | लीडरशिप के गुण

यात्रा करते समय क्या ले जाने के लिए

सबसे पहले एक लिस्ट बनाये
आप जहाँ कही ट्रेवल पर जा रहे है वाहन के लिए सबसे जरुरी है की आप अपना सब अरेंजमेंट करके चले इसके लिए आप एक लिस्ट पहले से ही बना ले की आपको कहा जाना है और वहां आपको किन-2 चीज़ो की आवश्यकता पड़ सकती है लिस्ट बनाने से आपको अपने सामान को पैक करने में आसानी रहेगी |

कपडे लेकर जाये
अगर आप कही यात्रा पर जा रहे है तो अपने साथ केवल उतने ही कपड़े लेकर जाए जितने कपड़ो की आवश्यकता है अगर आप जरुरत से अधिक कपडे अपने साथ ले जाते है तो आपके साथ वजन ज्यादा हो जायेगा जिसकी वजह से आपको थकावट हो जाती है |

अपना सामान एक दिन पहले ही पैक कर ले
आप अपना सब सामान एक दिन पहले ही पैक करके रख ले क्योकि अगर हम जाने वाले दिन ही अपना सब सामान पैक करते है तो जल्दी-2 में हमारे कई महत्वपूर्ण सामान रह जाते है जिसे हम रखना भूल जाते है और बाद में परेशानी का सामना करना पड़ता है |

यह भी देखे : Hamesha Active Kaise Rahe

सफर के लिए जरूरी सामान

यात्रा के लिए सामान

अपने साथ मेडिसिन रखे
ट्रेवल पर जाते समय अपने साथ पेनकिलर किलर लेकर जरूर चले क्योकि अगर आप लम्बे सफर पर जा रहे है तो हमारी तबियत ख़राब होने का भी सबसे अधिक रहता है या किसी प्रकार की चोट लग जाए तो इसके लिए पैनकिलर या किसी अन्य प्रकार की मेडिसिन जो आप लेना चाहे अपने साथ लेकर चले |

फ्रेशनेस का सामान साथ जरूर लेकर जाए
अगर आप कही घूमने जा रहे है तो इसके लिए आप अपने साथ फ्रेशनेस का सामान जैसे कोलगेट, ब्रश, साबुन, शैम्पू, परफ्यूम इत्यादि चीज़े भी साथ लेकर जाये जो आपको फ्रेश रखने में सहायक होती है |

यह भी देखे : Subah Jaldi Jagne Ki Adat Kaise Lagaye

यात्रा की तैयारी

खाने का सामान साथ ले जाए
अगर आप किसी लम्बे सफर पर जा रहे है तो अपना खाने का खाना साथ लेकर जाए क्योकि अगर आप खाना साथ लेकर जाते है तो पहले तो आपको कही भी खाने के लिए जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी और दूसरा आपकी पैसो की बचत होगी इसीलिए आप एक तरफ का खाना तो अपने साथ लेकर जा सकते है |

आरामदायक कपडे पहने
जब आप ट्रैवेलिंग कर रहे है यानि जब आप किसी बस, ट्रैन या कार में हो तब आप आरामदायक कपड़ो का चयन करे इससे आपको आप आरामदायक महसूस करेंगे और और आपको ज्यादा थकावट भी नहीं होगी और जितने अधिक हो सके आरामदायक कपडे ही अपने साथ लेकर जाए |

पानी की बोतल जरूर साथ रखे
अपने साथ पानी की बोतल जरूर रखे अगर आप पानी की बोतल अपने साथ रखते है तो आपको किसी भी तरह समस्या नहीं होगी क्योकि ट्रेवल करते समय कही न कही ऐसे रास्ते से भी गुज़रते है जहां पानी नहीं मिल सकता तो आप पानी की बोतल साथ लेकर जाए जिससे अगर पानी ख़त्म भी हो जाये तब भी आप कही से पानी भरके पानी बचा कर अपने साथ रख सके |

Contents

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

you can contact us on my email id: harshittandon15@gmail.com

Copyright © 2016 कैसेकरे.भारत. Bharat Swabhiman ka Sankalp!

To Top