डाउनलोड

Top 10 Desh Bhakti Songs – देश भक्ति गीत इन हिंदी

टॉप देशभक्ति सांग्स – Desh Bhakti Geet In Hindi :  हमारा देश बहुत लोकप्रिय देशो में से एक देश है जिसमे की कई देशभक्त हुए जिन्होंने भारत जैसे महान देश को आजादी दिलाने के लिए अपने प्राणों का बलिदान भी दिया व देश की तरक्की के लिए कई कार्य भी किये | हमारा देश 15 अगस्त 1945 में आज़ाद हुआ था जो दिन यह देश कभी नहीं भूल सकता जिसके लिए हमारे कई महान गीतकारो ने कई तरह के गीत लिखे है अगर आप इन गीतों के बारे में जानना चाहते है तो इसके लिए हम आपको हम आपको बताते है की कौन-2 से देशभक्ति के गीत है जो आप जान सकते है | इसके लिए आप देशभक्ति के MP3 फ्री सॉंग, विडियो सॉंग उनकी लिरिक्स को यहाँ से डाउनलोड कर सकते है |

यह भी देखें : भोजपुरी विडियो गाना

Download MP3 Desh Bhakti Song

अगर आप देश भक्ति गीत इन हिंदी, देशभक्ति गीत संग्रह, देश भक्ति गीत डाउनलोड, देशभक्ति गीत हिंदी, देश भक्ति गीत वीडियो, देश भक्ति गीत मराठी, देश भक्ति गीत ऑडियो के बारे में जानकारी पाना चाहते है तो इसके लिए आप यहाँ से जान सकते है :

ए मेरे वतन के लोगों, तुम ख़ूब लगा लों नारा
ये शुभं दिन हैं हम सब का, लहरा लो तिरंगा प्यारा
पर mat भुलो sema पर, वीरों ने है praan गवाए
कुछ yaad उन्हे भी कर लो, कुछ yaad उन्हे भी कर लो
जो लोट के ghar न आए, जो लोट के ghar न आए…
ए मैरे वतन के लोगो, जऱा आख में भर लो पानी
जो शहिद हुए हैं उनकी, ज़रा याद करो क़ुर्बानी
ऐ मेरे वतन के लोंगो ज़रा आख में भर लो पानी
जो शहिद हुए हैं उनकी, ज़रा याद करो क़ुर्बानी
तुम भुल न जाओ उनको, इसलिए सूनो ये कहानी
जो शहिदों हुए हैं, उनकी, जरा याद करो क़ुर्बानी…
जब ghaayl हुआ हिमालया, ख़तरे में पड़ी आज़ादी
जब तक थी सास लड़े वो.जब तक थी सांस लड़े वो, फिर अपनी लास बीछा दी
सगिन पे धर कर माथां, सो गए अमर बलिदानी
जो शाहिद्द हुए हैं उनकी, ज़रा याद करो क़ुरबानी…
जंब देश में थी दीवालि, वो खेल रहे थे होळी
जब हम बेठे थे घरों में… जब हम बेठे थे घरों में, वो जहेल रहे थे गोली
थे धन्य जवानों वो अपने, थी धन्य वो उनकी जवानी
जो शहिद हुए हैं उनकी, जरा याद करो क़ुर्बानी…
कोई शिख कोई जाठ मराटा, 2
कोई गुर्खा कोई मद्रासी, -2
सर्हद पर मर्नेवाला… सरहद पर मरनेवाला, वो वीर था हिंदुस्थानी
जो खुन गिरा पर्वत पर, वो खुन था भारतवासी
जो शहिद हुए हैं उनकी, ज़रा याद करो कुरबानी…
थी खुन से लत – पत काया, फीर भी बन्दुक उठाके
10 – 10 को 1 ने मारा, फिर गिर गए होस गंवा के
जब आखिर समय आया तो…. जब अन्त-समय आया तो, कह गए के एब मरतें हैं
खुश रहना देस के प्यारों… ख़ुश रहना देश के पयारों
अब हम तो सफर करते हैं।.. -2
क्या लोग थे वो दिवाने, क्या लोग थे वो अभीमानी
जो शहिद हुए हैं उनकी, जरा याद करो कुर्बानी
तुम भूल न जाओ उनको, इस्लिए कही ये कहानि
जो शहिद हुए हैं, उनकी जरा याद करो कुर्बानि
जय हिंद, जय हिंद, जय हिंद की सेना… जय हिंद, जय हिंद, जय हिंद की सेना..

देश भक्ति गीत लिखित – Top 10 Patriotic Hindi Songs Of India

ये देश हमारा पावन हैं
yah देश बड़ा मन भावन हैं
रवि चुम्बित किरणों से शोभित,
लहर-लहर पुलकित आनन्दित .
शस्य श्याम हैं अंचल जिसका
अनुपम रंग सुहागन हैं ये
ये देश हमारा पावन हैं
ये देश बढ़ा मनभावन हैं.

Download MP3 Desh Bhakti Song

Desh Bhakti Ke Geet – देश भक्ति गीत लिस्ट

उठा जवान देश की वसुधरा पुकारती
देश हैं पुकारता पुकारती माँ वसुंधरा
रगो में तेर बह रहा खून राम शाम का
जगद्गुरू गोविनद और रजपूती सहान का
तू चल पड़ा हैं. तो चल पड़ेगी तेरे साथ माँ भारती
हैं शत्रु दनदना रहा चाहू दिशा में देश की
पता बटा रही हें हमे किरन किरन दीनेश की
वो च्क्रव्ती विश्वविजयी मात्रभूमि हारती
उठा कडम बढ़ा कदम कदम कदम बढाए जा
कदम कदम पै दुश्मनो के धड से सर उडाए जा
उठेगा विशव हाथ जोड करने तेरी आरति

देशभक्ति गाने – Top 10 Desh Bhakti Songs For Dance

राष्ट्र-भक्ति ले हृदय मे हो खडा यदी देश सारा
सकटो पर मातं कर यह देश विजयी हो हमारा ॥
क्या कभि किसने सूना है सुर्य छीपता तिमीर भय से
क्या कभी सरिता-रुकी है बाध से बन पर्वत से
जो न रुक्ते मार्ग चलते चिर कर सब संकटों-को
वर्न करती कीर्ती उनको तोड़ कर सब असूर दल को
धयेय मंदीर के पतिक को कन्टकों का ही सहारा ॥
हम न रुक्ने चले है सुर्य के यदि पुतर है तो
हम न हट्नें को चले है सरित् की यदि प्रेरना को
चरण अगद ने रखा है आ उसे कोइ हटाएं
बहकात ज्वालामुखि यह आ उसे कोइ बुझाए
म्रत्यु की पी कर सुधा हम चल पडेंगे ले दु-धारा ॥
ज्ञान के वि-ज्ञान के भी क्षेत्र मे हम बढ़ पडेगे
निळ नभ के रूप के नव अरथ भी हम कर सकेंगे
भोगं के वातावरण मे त्याग का सदेश देंगे
तरास के घन बादलों-से सोख्य की वर्शा करेंगे
स्वपन यह साकार करने संघठित हो हिन्दु-सारा ॥

यह भी देखें : गाने डाउनलोड करने का तरीका | फ्री mp3 गाने डाउनलोड कैसे करें

Top 10 Desh Bhakti Songs Of India

कर चले हम फ़िदा जान-ओ-तन साथियों अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों
हां हां…
साँस थमती गई नब्ज़ जमती गई
फिर भी बढ़ते कदम को न रुकने दिया
कट गये सर हमारे तो कुछ ग़म नहीं
सर हिमालय का हमने न झुकने दिया
मरते मरते रहा बाँकापन साथियों
अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों
कर चले हम फ़िदा…
ज़िंदा रहने के मौसम बहुत हैं
मगर जान देने की रुत रोज़ आती नहीं
हुस्न और इश्क़ दोनों को रुसवा करे
वो जवानी जो खूँ में नहाती नहीं
आज धरती बनी है दुल्हन साथियों
अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों
कर चले हम फ़िदा…
राह क़ुर्बानियों की न वीरान हो
तुम सजाते ही रहना नये क़ाफ़िले
फ़तह का जश्न इस जश्न के बाद है
ज़िंदगी मौत से मिल रही है
गले बांधलो अपने सर से कफ़न साथियों,
अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों
कर चले हम फ़िदा…
खींच दो अपने खूँ से ज़मीं पर लकीर
इस तरफ़ आने पाये न रावण कोई
तोड़ दो हाथ अगर हाथ उठने लगे
छूने पाये न सीता का दामन कोई
राम भी तुम तुम्हीं लक्ष्मण साथियों,
अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों
कर चले हम फ़िदा जान-ओ-तन साथियों
अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों

यह भी देखें : रोमांटिक गाने

देश भक्ति गीत वीडियो डाउनलोड

अगर आप deshbhakti d.j song desh bhakti m.p.3 desh bhakti.d.j hd desh bhakti video देशभक्ति के गीत desh bhakti hd song dj desh bhakti mp3 top 10 desh bhakti songs free download lyrics in Hindi mp3 Audio download list इन सबके बारे में यहाँ से जान सकते है :

Contents

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

you can contact us on my email id: harshittandon15@gmail.com

Copyright © 2016 कैसेकरे.भारत. Bharat Swabhiman ka Sankalp!

To Top