लाइफस्टाइल

Top 10 Criminals

टॉप 10 क्रिमिनल्स : वैसे तो हमारे समाज में कई ऐसे शक्श होते है जो किसी न किसी बात के लिए हमारे बीच में प्रसिद्ध होते है लेकिन हमारे बीच में ऐसे ही कुछ लोग और होते है जो प्रसिद्ध होते तो है लेकिन हमारे सामने नहीं आ सकते क्योंकि वह कानून द्वारा सजा के हक़दार होते है | वैसे हम यहाँ बात अपराधियो की कर रहे है क्योंकि वही ऐसे लोग होते है जिन्होंने कई अपराध किये होते है और सरकार उन्हें उनके सजा के लिए दंड देती है और सजा सुनाती है | तो आज हम आपको पूरी दुनिया के ऐसे ही कुछ हमारे टॉप टेन अपराधियो के बारे में जिनका नाम पुरे देश में प्रसिद्ध है |

यह भी देखे : पति को काबू कैसे करें

India Top 10 Criminal List

1. जौक्विन गजमैन
जौक्विन गजमैन

यह दुनिया का नंबर वन अपराधी है यह एक खुद की ड्रग कंपनी चलाता है और मैक्सिको में उसके नाम पर कई केस चल चल रहे है | यह करोड़पति भी है | इस मैक्सिको से अमेरिका में ड्रग तस्करी के लिए दोषी पाया गया था। ऐसा माना जाता है कि गजमैन मैक्सिको की पहाड़ियों में छुपा है

2. दाऊद इब्राहिम
दाऊद इब्राहिम

दाऊद इब्राहिम का नाम पुरे भारत देश में प्रसिद्ध होते है भारत की अदालत में उनके नाम पर कई बॉम्ब ब्लास्ट के केस दर्ज है जिसकी वजह से वह भारत में आने में असमर्थ है और भारत की अदालत ने वांटेड लिस्ट में शामिल किया है कई देश की ख़ुफ़िया एजेंसी आज तक इस गुंडे को ढूंढने में लगी है यह अंडरवर्ल्ड डॉन के नाम से भी प्रसिद्ध है और यह अंडरवर्ल्ड की सबसे बड़ी कंपनी डी-कंपनी चलाता है  |

3. ओसामा बिन लादेन
ओसामा बिन लादेन

ओसामा का नाम पुरे देश में बहुचर्चित रूप से लिया जाता है क्योंकि ओसामा बिन लादेन 2011 फ़ोर्ब्स मैगज़ीन की टॉप 10 अपराधियो की लिस्ट में पहले पायदान में है इसका लक्ष्य दक्षिण रूस को एक इस्लामिक सम्राज बनाए की है जिसके लिए यह लगातार प्रयास कर रहा है यह एक बहुत बड़ा आतंकवादी है मास्को में कई जगह पर इसको बम्बारिओ का दोषी मन गया है यह अल कायदा का मुखिया भी था लेकिन अब अमेरिकी फ़ौज ने इसे मार गिराया |

यह भी देखे : उपाय फॉर विनिंग कोर्ट केस

Top Ten Criminal Names

4. अयमान अल जवाहिरी
अयमान अल जवाहिरी

जवाहिरी एक आतंकवादी संगठन अलकायदा का मुखिया है और एक तालिबानी नेता भी है केन्या में कई जगह बमबारी करने का मास्टर माइंड जवाहिरी को मन जाता है और दुनिया का टॉप मोस्ट वांटेड अपराधी है जिसको पूरी दुनिया की पुलिस ढूंढ रही है |

5. सेमिअन मोगिलेविच
सेमिअन मोगिलेविच

सेमीयन एक अपराधी संगठन का सबसे बड़े चेहरो में शामिल है और दुनिया में इसको भी मोस्ट वांटेड अपराधियो की लिस्ट में शामिल किया गया है सेमिअन पर 150 मिलियन डॉलर के स्टॉक का फ्रॉड करने का भी आरोप है इसके अलावा उसके ऊपर रूस और अमेरिका में हथियार तस्करी करने का अपराध भी सिद्ध है |

6. नसीर अल वुहायशी
नसीर अल वुहायशी

यह दुनिया के सबसे बड़े आतंकी संगठन अलकायदा का सबसे बड़ा नेता है इसके ऊपर दुनिया के सबसे शक्तिशाली देशो पर आतंकी हमला करने का अपराध भी है और इसको फ़ोर्ब्स मैगज़ीन ने टॉप अपराधियो की सूचि में शामिल किया है |

यह भी देखे : Rangoli for Diwali

Top 10 Most Wanted Criminal

7. मेट्टिओ मेसिना डिनारो
मेट्टिओ मेसिना डिनारो

यह इटली का सबसे बड़ा माफिया डॉन है इटली में डिनारो के नाम का सिक्का चलता है और डिनारो इटली के एक आपराधिक संगठन का सबसे बड़ा डॉन है वह भी पुलिस के नज़रो में सबसे बड़ा मोस्ट वांटेड क्रिमिनल है |

8. अलिमजहां तोख्ताखूनोव
अलिमजहां तोख्ताखूनोव

यह दुनिया भर के सरे गलत काम करने में दोषी माना गया है यह रूस का रहने वाला है और रूस में इसके नाम पर ड्रग तस्करी, हथियार तस्करी और चोरी के वाहनों की तस्करी करने के नाम पर मुक़दमे दर्ज है यह भी वांटेड लिस्ट में शामिल है |

9. फिल‌िसिएन कबूगा
फिल‌िसिएन कबूगा

यह अफ़्रीकी है और अफ्रीका में इसका नाम पर गैर क़ानूनी धंधे शामिल है यह दुनिया में मोस्ट वांटेड की लिस्ट में शामिल है और अब यह फरार है यह अफ्रीका में आठ लोगो का नरंसहार का करने का दोषी पाया गया है |

10. जोशेफ कोनी
जोशेफ कोनी

जोशेफ लार्ड्स रेसिस्टेंट आर्मी का मुखिया है जिसका युगांडा में खौफ है। जोशेफ ने भी यूगांडा सहित कई इलाकों में भीषण नरसंहार कराया था। जोशेफ पर 30 हजार बच्चों सहित 60 हजार लोगों का अपहरध कर उनही हत्या, बलात्कार और सेक्स स्लेवरी के लिए दोषी माना गया है।

You have also Searched for : 

no 1 criminal in india
top ten criminal countries in the world
world no 2 criminal
most wanted criminal in the world 2015
top 10 criminal in india images

Contents

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

you can contact us on my email id: harshittandon15@gmail.com

Copyright © 2016 कैसेकरे.भारत. Bharat Swabhiman ka Sankalp!

To Top