कोट्स (Quotes)

Sundar Vichar In Hindi

सुन्दर विचार इन हिंदी : इस जीवन में कई महत्वपूर्ण बाते ऐसी होती है जो की हमें प्रेरणा देती है जिसके लिए कई महान लोगो द्वारा कई अच्छे विचार सुविचार कहे जाते है अगर आप उन विचारो को पढ़ते है तो उन विचारो को पढ़ कर अपने आप को मोटीवेट भी कर सकते है | इसीलिए हम आपको कुछ सुन्दर विचारो के बारे में बताते है जिन विचारो को पढ़ कर आप अपने दोस्तों को फेसबुक व व्हाट्सएप्प पर शेयर भी कर सकते है जिससे की आप इसके बारे में काफी कुछ जान सकते है |

यहाँ भी देखे : Aaj Ka Vichar Hindi Me | Acche Vichar Hindi

Shubh Vichar In Hindi

शुभ विचार इन हिंदी : अगर आप शुभ विचारो, अच्छे विचारो व सुविचारों को जानने के लिए आप नीचे बताये गए कुछ महत्वपूर्ण फेमस कोट्स को पढ़ सकते है व व्हाट्सएप्प और फेसबुक पर शेयर कर सकते है :

आज दुनिया को एक ऐसे इंसान की जरुरत है जो इस दुनिया को बदल सके। आप भी ऐसा कर सकते हैं! यदि आप खुद को इस योग्य नहीं समझते तो जरा सोचिये, अगर आप नहीं तो कौन? अगर अब नहीं तो कब? जो भी हो, आप भी इसे कर सकते हो, अभी शुरू हो जाओ।

लोग कहते हैं कि हमेशा व्यस्त रहो। अच्छी बात है। लेकिन व्यस्त रहना ही काफी नहीं है। महत्वपूर्ण यह है कि आप कब और किस कार्य में व्यस्त हो।

यदि आप चाहते हो कि लोग आपको पहचानें तो अधिक से अधिक लोगो से अपनी पहचान बढ़ाओ। यदि आप चाहते हो कि लोग आपकी बात माने तो लोगों के दिलों में जगह बनाओ। और यदि आप चाहते हो कि लोग आपको हमेशा याद रखें तो कलम उठाओ और कुछ नए विचार लोगों को दो। चाणक्य ने भी ऐसा ही किया था।

एक निश्चित लक्ष्य को लेकर सही राह पर चलना जीवन यात्रा कहलाता है और बिना लक्ष्य को लिए हुए किसी भी रास्ते पर चलना जीवन का भटकाव कहलाता है। अतः कम से कम एक लक्ष्य आपके पास हमेशा होना चाहिए।

यदि आप असंभव को संभव बनाना चाहते हैं तो असंभव को पाने के लिए आपको कुछ ऐसा करना होगा जो अकल्पनीय हो। यदि आप ऐसा कर सकते हैं तो आगे बढ़कर नया और जो अब तक सोचा न गया हो, कुछ ऐसा कीजिए।

जीवन में सफलता के लिए केवल कठिन परिश्रम ही जरुरी नहीं है बल्कि यह भी जरुरी है कि कठिन परिश्रम किस दिशा में किया जा रहा है। सही दिशा में कठिन परिश्रम बहुत जरुरी है।

यदि आपसे पहले कोई और सफल हो जाता है तो घबराना मत! क्योकि आप भी जानते हो कि घर बनाने से ज्यादा समय बांग्ला बनाने में लगता है।

यहाँ भी देखे : Confucius Quotes In Hindi – 30 कन्फ्यूशियस कोट्स इन हिंदी

बहुत सुन्दर विचार

जीवन में उछलो तो ऐसे कि सारे आसमान को छू लो, जीवन की गहराई में ऐसे डूबो कि उसके सभी चमकते मोती खोज निकलो। फैलो तो ऐसे कि पूरी कायनात में समा जाओ और सुकड़ो तो ऐसे कि हर किसी के दिल में समा जाओ।

जो भी कार्य शुरू करो, सोच कर शुरू करो और यदि शुरुआत कर दो तो बीच में उस कार्य को किसी भी वजह से मत रोको। क्योकि जब आप पीछे जाकर किसी दूसरे कार्य को शुरू करके फिर वहीं पहुंचते हैं जहाँ आपने पहले वाला कार्य छोड़ा था। जरा सोचिये! इससे कम मेहनत और इससे कम समय में तो आप पहले कार्य को ही पूरा कर सकते थे।

समय का उपयोग करके बहुत सा धन कमाया जा सकता है लेकिन धन का उपयोग करके एक पल भी नहीं बढ़ाया जा सकता। अतः समय का सही उपयोग करना सीखो।

कभी हिम्मत मत हारो! एक बार स्वयं पर विश्वास रखकर आगे कदम बढ़ाकर तो देखो! रास्ते स्वयं नजर आते चले जायेंगे और यदि आपका विश्वास अटल रहा तो मंजिल भी आपका इंतजार करते नजर आ जाएगी।

अपना मुंह खोलने से पहले अपना दिमाग खोल लेना बहुत जरुरी है। अर्थात जब भी और जहाँ भी बोलें, पहले खुले दिमाग से सोचें कि इसका क्या परिणाम होगा। यदि परिणाम अच्छा हो तो तुरंत बोल दें।

अधिक सोचने” की जगह “अधिक करने” में विश्वास रखो, “अधिक करने” की जगह “सही करने” में विश्वास रखो। और “सही करने” के लिए आपको “सही सोचना” भी होगा। अतः कम सोचो मगर अच्छा सोचो।

Shubh Vichar In Hindi

यहाँ भी देखे : अल्बर्ट आइंस्टीन के महान विचार – Albert Einstein Ke Mahan Vichar

Sundar Vichar Wallpaper

किसी भी कार्य में जल्दबाजी मत करो। जल्दबाज़ी आपको भटकाव की ओर ले जाएगी। भटकने से अच्छा है कि थोड़ा रुको, समझो और फिर चलो।

अगर आप अच्छे कार्य करते हैं तो दूसरों के सामने अपनी तारीफ कभी मत करो। क्योकि यदि आपके कार्य वास्तव में अच्छे हैं तो आपके अच्छे कार्य ही सबको बता देंगे कि आप कैसे हो। सफल लोग खुद अपने बारे में नहीं बोलते बल्कि उनके कार्य उनके बारे में बोलते हैं।

अच्छा सोचोगे तो अच्छा वापस आएगा, बुरा सोचोगे तो बुरा वापस आएगा। मीठा बोलोगे तो मीठे बोल ही दूसरों से सुनोगे, कड़वा बोलोगे तो खरी खोटी ही तो सुनोगे। क्योकि हम जो देते हैं, वही हमें वापस मिलता है।

लोहे को कोई नष्ट नहीं कर सकता लेकिन लोहे पर लगी जंग उसे धीरे-धीरे नष्ट कर देती है। इसी प्रकार आपको कोई नहीं हरा सकता लेकिन आपकी गलत सोच आपको धीरे-धीरे हार के द्वार पर खड़ा कर देगी। अतः अच्छा सोचो और जीत जाओ।

जीवन में पैसा ‘सब कुछ’ नहीं होता लेकिन जीवन में पैसा “बहुत कुछ” जरूर होता है। और जो व्यक्ति “बहुत कुछ” को “सब कुछ” समझ लेता है, अंत में उसके पास ‘कुछ भी नहीं’ बचता।

यदि कोई कार्य अच्छा है तो उसे तुरंत शुरू कर दो! लोगों के बारे में मत सोचो कि लोग क्या कहेंगे। क्योकि कमी तो लोग ईश्वर में भी निकाल देते हैं, तो आप क्या चीज हो।

आपका दिमाग एक भट्टी की तरह है जो हर समय आपके अनन्त विचारों की ऊर्जा से गर्म रहता है। अब यह आप पर निर्भर करता है कि आप इस ऊर्जा का उपयोग किस तरह करते हो।

Contents

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

you can contact us on my email id: harshittandon15@gmail.com

Copyright © 2016 कैसेकरे.भारत. Bharat Swabhiman ka Sankalp!

To Top