स्पीड पोस्ट कैसे ट्रैक करे : स्पीड पोस्ट का नाम हम सबने अक्सर सुना होगा जिससे की हम अपना कोई भी पार्सल, कोई भी माल या किसी भी तरह की कोई कीमती चीज़ भेज सकते है | यह सुविधा सरकार द्वारा चलायी गयी है जो की भारतीय डाक द्वारा संभाली जाती है इससे हम कही भी अपना कोई भी माल भेज सकते है | लेकिन कभी-2 हमारा पार्सल आने में थोड़ा समय लग जाता है या देर हो जाती है तो अगर आप अपने कोरियर का स्टेटस जानना चाहे तो हम आपको इसकी जानकारी देते है की आप किस तरह से अपना स्पीड पोस्ट का पार्सल ट्रैक करेंगे या किस तरह से उसकी स्थिति जानेंगे की आपका कोरियर कहाँ पहुँच चुका है |
यह भी देखे : पुलिस की तैयारी कैसे करे
Bhartiya Dak Speed Post Tracking
भारतीय डाक स्पीड पोस्ट ट्रैकिंग : अगर आप भारत्या डाक स्पीड पोस्ट द्वारा ट्रैकिंग की जानकारी पाना चाहे तो हम आपको हमारे द्वारा बताये गए कुछ स्टेप्स की मदद से आराम से अपने आर्डर को ट्रैक कर सकते है और जान सकते है की उसकी क्या स्थिति है और कितने दिन में आपके पास वह ऑर्डर पहुंचेगा |
यह भी देखे :
Speed Post Delivery Status Enquiry
स्पीड पोस्ट डिलीवरी स्टेटस इन्क्वारी : स्पीड पोस्ट से सम्बंधित सभी तरह की जानकारी पाने के लिए आप स्पीड पोस्ट की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते है और अपने ऑर्डर का स्टेटस जानने के लिए हमारे द्वारा बताये गए स्टेप्स को फॉलो करे जिससे आपको अपने कोरियर का स्टेटस पता लगता है :
Step : 1 सबसे पहले आपको इंडियन पोस्ट की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.indiapost.gov.in/vas/Pages/IndiaPostHome.aspx पर जाना होगा |
Step : 2 उसके बाद जो भी पेज ओपन होगा इस पेज पर बांयी तरफ Track Your Mail Items & Money Order और Tracking Id / Consignment Number लिखा होगा |
Step : 3 उसके बाद आपको Tracking Id / Consignment Number पर आपके आर्डर का आर्डर नंबर (जो ऑर्डर स्लिप पर लिखा होगा) वह लिखना होगा | और Captha Code डालना होगा |
Step : 4 उसी के नीचे Go का ऑप्शन होगा उस पर क्लिक कर दे |
Step : 5 उसके बाद आपका जो पेज ओपन होगा उस पेज पर Speed Post, Registered Post या Courier की सारी डिटेल्स होंगी आप उनमे अपना ऑर्डर का स्टेटस चेक कर सकते है |
हमारे द्वारा बताई गयी इस जानकारी के माध्यम से आप आसानी से अपने ऑर्डर को ट्रैक कर सकते है की आपका ऑर्डर अभी कहाँ पर है या उसका क्या स्टेटस है ?
Contents
