Internet

सोशल नेटवर्किंग सुरक्षा के टिप्स – Social Networking Safety Tips in Hindi

Social Networking Suraksha Ke Tips : सोशल नेटवर्किंग सेफ्टी टिप्स इन हिंदी : आज के समय में सोशल नेटवर्किंग साइट जैसे फेसबुक, व्हाट्सएप्प, इंस्टाग्राम, ट्विटर या टिंडर जैसी वेबसाइट का इस्तेमाल बहुत अधिक हो रहे और कई प्रकार की सोशल वेबसाइट है जो की लोगो द्वारा पसंद की जाती है और लोग उसे पसंद करते है | यह सोशल वेबसाइट हमें जितना अधिक अजनबी लोगो के पास लती है उतना ही यह हमें हमारी प्राइवेसी को पब्लिक में शेयर कराती है | इसीलिए चाहे लड़का हो या लड़की हर कोई सुरक्षित रहना चाहता है इसीलिए हम आपको सोशल नेटवर्किंग साइट से सुरक्षित रहने के लिए कुछ टिप्स बताते है जिन टिप्स की मदद से आप अपनी सुरक्षा कर सकते है |

यहाँ भी देखे : Blog / Website Ke Alexa Rank Kaise Increase Kare – Tips Aur Tarike

सोशल नेटवर्किंग सुरक्षा के नुस्खे

मोबाइल नंबर को Public या Only Friend पर न करे
चाहे लड़का हो या लड़की अगर वह सोशल वेबसाइट पर अपना नंबर शेयर करता है तो परेशानी आ सकती है तथा इससे आपका अकाउंट भी सेफ्टी में नहीं रहता क्योकि अगर आपका अकाउंट मोबाइल नंबर के थ्रू बना होगा तो हैकर आपके अकाउंट को हैक कर सकते है | अगर कोई लड़की है तो उसे तो अपना नंबर सार्वजनिक नहीं करना चाहिए क्योकि वह उसके लिए बुरा हो सकता है बाकि और लोग उस लड़की के नंबर का मिसयूज कर सकते है |

अपनी किसी भी प्रकार की गोपनीय जानकारी को किसी के साथ साझा न करे
किसी भी तरह की सोशल वेबसाइट पर हम कई लोगो से चैट करते है और बातो-2 में हम अपनी कई महत्वपूर्ण बाते उनसे शेयर कर देते है जो हमें नहीं करनी चाहिए या फिर अपनी गोपनीय बाते भी पोस्ट कर देते है इसीलिए अगर सुरक्षा की दृष्टि से देखा जाये तो आपको सोशल वेबसाइट पर अपनी किसी भी प्रकार की कोई भी गोपनीय जानकारी को शेयर नहीं करना है |

यहाँ भी देखे : Website Ki Traffic Kaise Badhaye

महिलाओं के लिये इन्‍टरनेट सुरक्षा टिप्‍स

अपनी पर्सनल फोटोज या वीडियो को शेयर न करे
आपने देखा होगा की कई लोग सोशल वेबसाइट पर अपनी कई तरह की पर्सनल फोटोज या वीडिओज़ शेयर करते है जो की उन्हें नहीं करना चाहिए | क्योकि अगर आप अपनी पर्सनल फोटो या वीडियो को सोशल वेबसाइट पर शेयर करते है तो निश्चिन्त ही यह आपके लिए हानिकारक हो सकते है क्योकि आजकल फोटोशॉप करके कई लड़को या लड़कियों के फोटोज का मिसयूज किया जाता है इसीलिए आपको बहुत ही ज्यादा आकर्षित फोटो को शेयर नहीं करना है |

Social Networking Safety Tips in Hindi

अपने डेली रुटीन के बारे में विस्तार से शेयर न करे
हो सकता है की आपका कोई दुशमन या कोई हैकर आपके अकाउंट पर नज़र गड़ा कर बैठा हो इसीलिए आपको अपनी डेली की एक्टिविटीज को किसी भी सोशल अकाउंट पर शेयर नहीं करना है | यह अधिकतर उन लोगो के लिए खतरनाक हो सकता है जो की बहुत पैसे वाले होते है या जिनके बिज़नेस चल रहे होते है इसीलिए उन लोगो को किसी भी तरह के डेली रुटीन को विस्तार से अपने सोशल अकाउंट पर शेयर नहीं करना है |

यहाँ भी देखे : Free Website Blog Kaise Banaye

सोशल नेटवर्किंग साइट या इंटरनेट पर ऐसे रहें सेफ

हर सोशल वेबसाइट पर अपने अनुसार प्राइवेसी लगा कर रखे
हर तरह की सोशल वेबसाइट पर प्राइवेसी का ऑप्शन होता है जिसमे की आपकी सुरक्षा के लिए कई तरह के ऑप्शन दिए गए होते है इसीलिए आप अपने आप को जितना सेफ रखना चाहते है उसी के अनुसार ही अपने उस अकाउंट पर प्राइवेसी लगाए जिससे की आपका अकाउंट सिक्योर रहेगा और आपको किसी तरह की कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा |

अपने अकाउंट में अंजान व्यक्तियों को अपना दोस्त न बनाये
वैसे तो सोशल अकाउंट तभी बनाया जाता है की हम अजनबियों से बात कर सके व उन्हें अपना दोस्त बना सके इसीलिए आपको यह ध्यान रखना है की अपनी सुरक्षा को देखकर ही किसी को अपना फ्रेंड बनाये | जब किसी व्यक्ति से कोई लिंक हो तभी उसे दोस्त बनाये नहीं तो उनकी फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट ही न करे अगर आप ऐसा करते है तो यह आपकी प्राइवेसी को बिगाड़ देता है और लोगो को आपके बारे में पता चलता रहता है जिससे की आप सुरक्षित नहीं रहते |

 

Contents

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

you can contact us on my email id: harshittandon15@gmail.com

Copyright © 2016 कैसेकरे.भारत. Bharat Swabhiman ka Sankalp!

To Top