Social Media Ke Fayde Aur Nuksaan : सोशल मीडिया आज के समय का सबसे बड़ा मीडिया नेटवर्क है जिस पर हर समय लगभग करोडो यूजर ऑनलाइन होते है और कई सारी ऐसी ऑनलाइन वेबसाइट है जो की हमारे लिए बेहद फायदेमंद होती है और कुछ ऐसी भी है जो हमें नुकसान भी देती है | सोशल मीडिया द्वारा हम अपनी किसी इनफार्मेशन को दूसरे तक आसानी से पहुंचा सकते है यह हमारे लिए एक ऐसे नेटवर्क का काम करती है जिससे की हमें अपनी हर तरह की इनफार्मेशन इंटरनेशनल लेवल पर शेयर कर सकते है इसीलिए हम आपको सोशल मीडिया के फायदे व नुकसान के बारे में बताते है |
यह भी देखे : डिजिटल पेमेंट के फायदे
सोशल मीडिया का इतिहास
Social Media Ka Itihas : सोशल मीडिया का इतिहास अत्यंत पुराना लेकिन पहले इंटरनेट के कम उपयोग से इसकी वास्तविकता से हम अवगत नहीं थे लेकिंन भारत में जब से इंटरनेट का अधिक मात्रा में इस्तेमाल होने लगा है तभी से इसका महत्व आम व्यक्ति के जीवन में भी बहुत हो गया है | सोशल मीडिया इंटरनेट के माध्यम से जुड़ कर अपना एक अलग वर्ल्ड बनता है जहाँ पर बहुत सारी सूचनाओं का आदान-प्रदान होता है |
वर्तमान में सोशल मीडिया का उपयोग हर चीज़ में किया जाता है चाहे वह ऑनलाइन शोपिंग, राजनैतिक प्रचार, व्यापारिक प्रमोशन हर तरह से इसका उपयोग हमारे जीवन में किया जाता है लेकिन इससे पहले इंटरनेट के अभाव के कारणवश इसका इस्तेमाल आम आदमी नहीं कर पाता था लेकिन आज के समय हर तरह का व्यक्ति इसका उपयोग करके अपनी किसी भी इनफार्मेशन को लोगो तक पहुंचा सकता था |
यह भी देखे : UPI क्या है और कैसे काम करता है
सोशल नेटवर्किंग साइट्स के फायदे
Social Networking Sites Ke Fayde : सोशल नेटवर्किंग साइट्स से हमें बहुत फायदे होते है लेकिन उनमे से कुछ कॉमन फायदे होते है जो की हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण होते है आप इनके बारे में जान सकते है :
- यह हमारी बहुत सारी जानकारी को एक जगह इकठ्ठा करने का माध्यम है |
- इसके माध्यम से हमें किसी भी तरह का संचार आसानी से प्राप्त हो जाता है |
- इसका फायदा चाहे शिक्षित हो या अशिक्षित हर तरह के व्यक्ति के लिए होता है |
- इसके माध्यम से हम फोटो, वीडियो, सुचना या अन्य किसी प्रकार का डॉक्यूमेंट आसानी से शेयर कर सकते है |
- इसके माध्यम से हमें किसी भी तरह की सुचना बहुत तेज़ी से मिल पाती है |
- यहाँ ऐसा नहीं है की ख़ास व्यक्ति ही कोई पोस्ट कर सके इसके माध्यम से जो व्यक्ति चाहे वह पोस्ट उस सोशल वेबसाइट के नियमो के अनुसार कर सकता है |
यह भी देखे : पेटीएम से बैंक अकाउंट में पैसे कैसे ट्रांसफर करें
सोशल मीडिया का दुरुपयोग
Social Media Ka Durupyog : जो चीज़ हमें फायदा देती है उसी तरह वो चीज़ हमें नुकसान भी पहुंचाती है इसीलिए सोशल मीडिया के नुकसान के बारे में जानने के लिए आप नीचे बताई गयी जानकारी पढ़ सकते है :
- यह एक ही तरह की जानकारी अलग-2 प्रकार से हमें दिखाता है जिससे हमारे अंदर भ्रम पैदा हो जाता है |
- सबसे अधिक साइबर क्राइम सोशल मीडिया की वजह से ही किये जाते है अपितु इसके माध्यम से साइबर क्राइम को बढ़ावा मिलता है |
- इसके माध्यम से हम किसी तरह की इनफार्मेशन को बदल कर उसे हिंसात्मक रूप दे सकते है |
- कई असमाजिक तत्व सोशल मीडिया के माध्यम से कई भड़काऊ वीडियो या फोटो अपलोड करते है जिससे की हिंसा होने का भय बना रहता है |
- सोशल मीडिया पर पोस्ट होने के बाद किसी तरह की कोई प्राइवेसी रहने की गारंटी नहीं होती |
- यहाँ जो भी पोस्ट किया जाता है उसमे वास्तविकता के कम चांस होते है इसीलिए यह हमें नुकसान भी पहुँचाती है हम किसी कंटेंट की सत्यता बिना जाने ही उसके बारे में सोचने लगते है |
Contents
