सिंगिंग कैसे सीखे – सिंगिंग टिप्स हिंदी में : इस दुनिया में हर इंसान की कुछ न कुछ बनने की चाहत होती है उसी तरह हर किसी में अपना-2 टैलेंट भी होता है और वह इंसान अपने टैलेंट के अनुसार ही अपना आगे का करियर सेलेक्ट करता है | उसी तरह कई कई लोगो की आवाज़ अच्छी होती है, कोई एक्टिंग अच्छी करता है, किसी का दिमाग तेज़ होता है, कोई क्रिकेटर अच्छा होता है इसीलिए आज हम आपको बताते है की जिन लोगो की आवाज़ अच्छी हो उन लोगो को सिंगिंग में अपना करियर किस प्रकार बनाना होगा | या अगर कोई व्यक्ति सिंगर बनने की इच्छा अपने अंदर लिए बैठा है तो वह किस प्रकार से सिंगर बनेगा और सिंगर बनने के लिए उसे क्या करना है |
यह भी देखे : Bacho Par Kaise Sanskar Dale
Singer Banne Ke Liye Kya Karna Chahiye In Hindi
पानी ज्यादा पीना चाहिए
पानी आपके पेट और गले को साफ करने में मददगार होता है इसीलिए अगर आप डेली अधिक पानी पीते है तो निश्चित रूप से आपका गला साफ़ रहेगा और आपकी आवाज़ सुरीली होगी जिससे की आपको अधिक फायदा होगा |
सिंगिंग ऑडिशन के वीडियो देखे
अगर आप सिंगिंग सीखना चाह रहे है तो इसके लिए आपको सिंगिंग के ऑडिशन देखने होंगे जब आप सिंगिंग ऑडिशन देखते है तो वहां से आपको काफी कुछ सीखने को मिलता है इसीलिए अपनी सिंगिंग एबिलिटी को बढ़ाने के लिए सिंगिंग ऑडिशन के शो देखे |
सिंगिंग की क्लास ले
जो लोग सिंगर बनना चाहते है वह लोग अलग से सिंगिंग सीखने के लिए सिंगिंग की क्लास लेते है जिसके माध्यम से उन्हें वहां से सिंगिंग की बारीक़ बातो के बारे में पता चलता है की अच्छे सिंगर में में क्या गुण होने चाहिए और अपनी सिंगिंग स्किल को इम्प्रूव करने के लिए क्या करना चाहिए |
यह भी देखे : Acting Kaise Sikhe – Tips In Hindi
Singer Kaise Bane
गाना गा कर उसे रिकॉर्ड करे
यदि आप सिंगिंग सीखना चाह रहे है तो इसके लिए अपनी स्किल को इम्प्रूव करना होगा और प्रैक्टिस करनी होगी इसके लिए आप गाना गाए और उस गाने को रिकॉर्ड करके खुद ही सुने और जाने की आपने उस गाने में कहाँ-2 क्या कमी की है |
जो गाना गाना चाहते है उसे ठीक प्रकार से सुने
आप सिंगर बनने के लिए जो भी गाना गाना चाहते है पहले उस गाने को ठीक से सुने और उसमे प्रयोग किये हुए शब्दों को ठीक प्रकार से सुने जब आप उसे ठीक प्रकार से सुनते है तो निश्चित ही आप उस गाने को ठीक प्रकार से गा पाएंगे और |
यह भी देखे : Hamesha Active Kaise Rahe – Tips Aur Tarike
Singer Banne Ke Tips
गहरी साँस ले व एक्सरसाइज करे
जब आप गाना गा रहे हो तो उस समय आप एक गहरी सांस ले ताकि जब आप गाना गाये उस समय आपकी आवाज़ सुरीली निकले और कोई समस्या नहीं हो इसके लिए आप मैडिटेशन भी कर सकते है जो की आपके लिए बेहद फायदेमंद होता है और आपकी आवाज़ अच्छी निकलती है |
सिंगिंग शो तथा मूवी देखे
सिंगिंग सीखने के लिए आपके लिए सबसे जरुरी है की आप सिंगिंग शो तो देखे ही उसके साथ-2 मूवी में बजने वाले सांग भी सुने जिससे आपकी स्किल इम्प्रूव होती है और आप एक अच्छा सिंगर बन सकते है | इसके अलावा आप यूट्यूब पर सिंगिंग वाले वीडिओज़ देख सकते है |
अपने सिंगिंग आइडल के गाने सुने व उनके बारे में जाने की वो क्या करते है
आप जिस फील्ड में अपना करियर बनाना चाहते है उस फील्ड में अपना आइडल बनाते है उसी तरह सिंगिंग में भी यही है की आप जिस किसी को भी अपना आइडल मानते है अपने उस सिंगर के गाने सुने तथा उनकी एक्टिविटी को जाने की वह क्या करते है और क्या नहीं ?
Contents
