सिम पोर्ट कैसे करे : आजकल हर किसी के पास एक अपना खुद का मोबाइल होता है और हर मोबाइल में कम से कम 2 सिम वाला मोबाइल होता है इसीलिए हर व्यक्ति 2 सिम ही यूज़ करता है | बहुत सारी ऐसी टेलीकॉम कम्पनियां है जो की आपको सेवाएं प्रदान करती है | और हर कंपनी के अलग-2 फायदे होते है और हर कम्पनी आपको अलग-2 प्लान देती है जो की आवश्यकता के अनुसार रिचार्ज करवाते है | तो अगर आप चाहे की आपके पास Idea की सिम है और आप उसे Airtel में यूज़ करना चाहे तो ये पॉसिबल है जिसके लिए आपको अपने नंबर को पोर्ट करवाना होगा | तो आज हम आपको पोर्ट करने के लिए ही कुछ तकनीक बताते है जिससे की आप अपने नंबर कको आसानी से पोर्ट करवा सकते है |

यहाँ भी देखे : कैसे पता करे मोबाइल नंबर की लोकेशन

MNP Full Form in Hindi

एमएनपी फुल फॉर्म इन हिंदी : वैसे कई लोगो को मोबाइल की पोर्टिंग के बारे में पूरी प्रोसेस पता नहीं होती है और नहीं उसका फुल नाम पता होता है, कई लोग केवल इतना ही जानते है की वह अपना नंबर Port करवाना चाहते है | लेकिन हम आपको बता देते है किस पूरी प्रोसेसिंग को हम MNP कहते है जिसकी फुल फॉर्म Mobile Number Portability होती है |

यहाँ भी देखे : फ्री मोबाइल रिचार्ज

Sim Port Kaise Kare

सिम पोर्ट मीनिंग इन हिंदी

हमारी द्वारा दी गयी जानकारी से आप sim port number जान सकते हैं जो की

मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी जिसे हम MNP कहते हैं एक ऐसी सेवा है जो मोबाइल फ़ोन अथवा स्मार्टफोन ग्राहक को अपनी telecom company बदलने और उसी फोन नंबर को रखने की अनुमति प्रदान करती है। ग्राहक को अपने मोबाइल नंबर से ‘PORT’ लिखकर एक Text Message (SMS) ‘1900’ पर भेजना होगा| यह sim port no होता है|

MNP Process in Hindi

एमएनपी प्रोसेस इन हिंदी : नंबर पोर्ट करने के लिए हर टेलीकॉम कंपनी का केवल एक ही तरीका होता है जिसके माध्यम से आप अपना नंबर को आसानी से पोर्ट करवा सकते है जिनके स्टेप्स हम आपको बता देते है| देखें सिम पोर्ट करने के नियम 2021 जिससे आप आसानी से जान सकते हैं सिम पोर्ट करने का तरीका

Step 1 : सर्वप्रथम आपको अपने मोबाइल से एक मेसेज करना है | Create Message में जाकर Port <space> Mobile Number लिख कर उसको टोल फ्री नंबर 1900 पर send करना है |

Step 2 :उसके बाद आपको एक UPC Code प्राप्त होगा जो आपके लिए केवल 15 दिन तक वैध्य होगा |

Step 3 :15 दिन से पहले आपको उस कोड को लेकर नज़दीकी जिस कंपनी में पोर्ट करना चाहते है उस कंपनी के स्टोर जाना होगा |

Step 4 :UPC Code के साथ आपको Proof of ID, Proof of Address, 1 Passport Size Photo लेकर जाना है |

Step 5 :वह से आपको नई सिम दे दी जाएगी और आपके नंबर को पोर्ट होने के लिए 7 Working days का समय लगेगा |

Step 6 :सात दिन के अंदर आपका नंबर पोर्ट होते ही आपके पहली सिम जो आप पोर्ट करवा रहे है वो बंद हो जाएगी और नयी सिम जो आपको मिली है वो एक्टिवेट करने के लिए आपको उस कंपनी के Verification Desk पर कस्टमर केयर में कॉल करना होगा |

Step 7 : आप एक बार पोर्ट करवाने के बाद कम से कम तीन महीने तक पोर्ट नहीं करवा सकते आपको अन्य किसी अन्य कंपनी में पोर्ट करने के लिए तीन महीने का इंतज़ार करना होगा |

Step 8 :पहले आप एक ही राज्य में पोर्ट करवा सकते थे लेकिन अब आप किसी भी राज्य में अपना नंबर पोर्ट करवा सकते है |

इन कंपनी में sim को port करने की अनुमति है:

  • sim port to Airtel
  • sim port to Vi
  • sim port to Jio

ऊपर हमने आपको how to port to any Sim, sim port karne ka tarika व meaning in Hindi बताया है|

You have also Searched for : 

port karne ke liye
mnp full form in telecom
airtel me port kaise kare
jio sim ka number kaise pata kare
sim band karne ka tarika online
sim ki jankari

Contents

Sim Port Kaise Kare
2 Comments

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

you can contact us on my email id: harshittandon15@gmail.com

Copyright © 2016 कैसेकरे.भारत. Bharat Swabhiman ka Sankalp!

To Top