शुभ प्रभात शायरी : नया दिन शुरू होते ही सबसे पहले आप अपने पसंदीदा व्यक्ति या फिर जो आपसे पहले मिलता है उनको उस दिन की शुभकामनाये देना चाहते है वैसे तो हमारे कई गुड मॉर्निंग मैसेज है जिनके माध्यम से आप किसी को भी गुड़ मॉर्निंग विश कर सकते है लेकिन अपनी विश को शायराना अंदाज़ में करने के लिए आप जाने हामरी शुभ प्रभात शायरी जिनसे आप अपने दोस्तो, को भी विश कर सकते है वैसे इससे पहले आप हमारी कई अलग-2 भाषाओ की शायरियाँ मराठी शायरी और पंजाबी शायरी भी जान सकते है |
यह भी देखे : Nepali Shayari
Shubh Prabhat Meaning
Shubh Prabhat Meaning in English Good Morning होता है मतलब की जब कोई सुबह होता है तो उसके लिए अच्छी विश करने के लिए हम उसके अंग्रेजी में गुड मॉर्निंग और हिंदी में शुभ प्रभात या सुप्रभात कहते है |
यह भी देखे : Urdu Shayari
Shubh Prabhat in Hindi Font
हिंदी शब्दो के लिए आप शुभ प्रभात इन हिंदी फॉण्ट पढ़े जिसमे की आपको बेहतरीन शायरी मिलती है shubh prabhat songs के साथ और भेजे शायरियाँ अपने दोस्तो, गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड को भी :
नयी सी सुबह, नया सा सवेरा,
सूरज की किरणों में हवाओं का बसेरा,
खुले आसमान में सूरज का चेहरा,
मुबारक हो आपको ये हसीं सवेरा.
आँखें खोलो भगवान का नाम लो,
सांस लो ठंडी हवा का जाम लो,
फिर ज़रा मोबाइल हाथ में थाम लो,
और हमसे दिलकश सुबह का पैगाम लो.
आप नहीं होते तो हम खो गए होते,
अपनी ज़िन्दगी से रुसवा हो गए होते,
ये तो आपको गुड मोर्निंग कहने के लिए उठें हैं,
वर्ना हम तो अभी तक सो रहे होते.
हर सुबह तेरी मुस्कुराती रहे,
हर शाम तेरी गुनगुनाती रहें,
मेरी दुआ है कि तू जिसे भी मिलें,
हर मिलने वाले को तेरी याद सताती रहें.
Suprabhat Hindi Shayari
सुप्रभात हिंदी शायरी को पढ़े और जाने दिल छूने वाली शायरी जिन्हें भेजकर आप गुड मॉर्निंग विश कर सकते है subh prabhat wallpaper के साथ भी :
सुबह हुयी हवाओं में खुशबु महकी,
प्यारी सी सुबह कर रही है तुम्हारा इंतज़ार,
अब तो जाग जाओ और खोल दो आँखें,
हमारा एस.एम.एस. ले कर आया है ढेर सारा प्यार।
तेरे गमों को तेरी ख़ुशी कर दे,
हर सुबह तेरी दुनिया में रौशनी भर दे,
जब भी टूटने लगें तेरी साँसे,
खुदा तुझमें शामिल मेरी जिंदगी कर दे।
तेरे गमों को तेरी ख़ुशी कर दे,
हर सुबह तेरी दुनिया में रौशनी भर दे,
जब भी टूटने लगें तेरी साँसे,
खुदा तुझमें शामिल मेरी जिंदगी कर दे।
सुबह का उजाला सदा तेरे साथ हो,
हर दिन हर पल तेरे लिए ख़ास हो,
दिल से दुआ निकलती है तेरे लिए,
कि मेरा दोस्त कभी भी न उदास हो।
यह भी देखे : दो लाइन के शेर
Shubh Prabhat in Hindi
शुभ प्रभात इन हिंदी में जानकारी के लिए हमारी इस पोस्ट द्वारा ले सकते है जिसमे आपको मिलेगी जानकारी shubh prabhat in gujarati और shubh prabhat in marathi भाषाओ में भी :
फूल बिछते रहे जिंदगी की राह में,
हंसी चमकती रहे आपके चेहरे पर,
कदम कदम पर मिले ख़ुशी हजार आपको,
दिल देता है यही दुआ बार बार आपको।
ऐ हसीन चाँद मेरे दोस्त को एक तोहफा देना,
लाखो तारों की सजी महेफिल संग रोशनी करना,
तुम छुपा लेना अँधेरे को ऐसे,
हर रात के बाद एक खुबसूरत सँवेरा देना
नींद आती है सपने लेकर,
हमारी दुआ है,
आज की सुबह आये आपके लिए
ढेर सारी खुशियाँ लेकर
ना मंदिर, ना भगवान,
ना पूजा, ना स्नान
सुबह होते ही हमारा सबसे पहला काम,
एक प्यारा सा SMS अपने दोस्तों के नाम
Contents
