सेहत

Shilajit Ke Fayde

शिलाजीत के फायदे : शिलाजीत एक बेहतरीन आयुर्वेदिक औषधि है जिसकी उत्पत्ति पत्थर से हुई है जब अधिक गर्मी पड़ती है तब सूर्य की गर्मी के प्रभाव से पर्वत की चट्टानों के धातु अंश पिघल कर रिसने लगते है जो शिलाजीत कहलाते है और यह सबसे अधिक हिमालय में पायी जाती है | इसके कई अचूक लाभ है जो की हमें कई तरह के फायदे पहुँचाने में मदद करता है | यह हमारे लिए जड़ी बूटी का काम करता है अगर आपको इस लाभ के बारे में नहीं पता तो हम आपको इसके घरेलू नुस्खे बताते है जिससे की आप शिलाजीत का घर पर ही प्रयोग करके अपनी कई समस्याओ से निजात पा सकते है |

यह भी देखे : मेथी के औषधीय गुण

Shilajit Benefits For Men

शिलाजीत बेनिफिट्स फॉर मैन : मैन्स के लिए शिलाजीत के बहुत फायदे होते है जिसके लिए आप यह कुछ फायदे है जिससे आप शिकजीत का लाभ पा सकते है :

यौन शक्तिवर्द्धक
शिलाजीत का सबसे अधिक प्रयोग और महत्वपूर्ण बेनिफिट हमें यौन शक्ति बढ़ाने के लिए मिलता है यह पुरुषो के लिए अत्यधिक लाभकारी होता है | शिलाजीत लोगो में कामोत्तेजना बढ़ाने का काम करता है इसीलिए इसे आयुर्वेद में सबसे ज्यादा इसी चीज़ के लिए इस्तेमाल किया जाता है |

तनाव दूर करने में
शिलाजीत हमें दिमागी ताक़त देने में मदद करता है इसीलिए इसके सेवन से हमें तनाव से मुक्ति मिल जाती है अगर किसी व्यक्ति को तनाव या अधिक चिंता होती है तो वह लगातार शिलाजीत का प्रयोग कर सकता है ऐसा करने से तनाव की स्थिति ख़त्म हो जाती है |

यह भी देखे : एड़ी का दर्द का इलाज

Shilajit Ke Fayde

Shilajit Ke Asarkari Gharelu Nuskhe

शिलाजीत के असरकारी घरेलू नुस्खे : आप शिलाजीत का प्रयोग अपने घर पर ही कर सकते है जिससे आप इसके कुछ महत्वपूर्ण लाभ जान सकते है और इसका प्रयोग करके इन लाभ का फायदा भी उठा सकते है :

दिल के लिए भी लाभकारी
अगर किसी व्यक्ति को दिल की बीमारी है तो वह शिलाजीत का सेवन कर सकता है इसके सेवन से दिल से सम्बंधित सभी प्रकार की बीमारी भी दूर हो जाती है इसीलिए आप शिलाजीत का प्रयोग दूध में डालकर कर सकते है |

पाचनतंत्र में सहायक
शिलाजीत के सेवन से पेट सम्बन्धी तरह की समस्याएं जैसे कब्ज, एसिडिटी, गैस, अपच व पेट में दर्द जैसी समस्याओं में राहत मिलती है | आप पेट की समस्याओ को दूर करने के लिए शिलाजीत का प्रयोग कर सकते है |

यह भी देखे : टाइफाइड में क्या खाना चाहिए

Shilajit Ke Ayurvedic Labh

शिलाजीत के आयुर्वेदिक लाभ : शिलाजीत एक आयुर्वेदिक औषधि है जिसके कई फायदे होते है इसकी मदद से आप अपने रोगो को दूर कर सकते है तो जाने इनके आयुर्वेदिक नुस्खे :

डायबिटीज़
शिलाजीत हमारी बॉडी में शुगर की मात्रा को कम करता है इसीलिए डायबिटीज़ का मरीज़ शिलाजीत का प्रयोग कर सकते है इससे उनकी शुगर की बीमारी में काफी आराम मिलेगा |

त्वचा के लिए फायदेमंद
यह हमारी त्वचा के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है यह हमारी त्वचा पर से कील, मुहांसे, पिम्पल्स, डार्क सर्कल्स को मिटाने का काम भी करता है इसके अलावा यह हमारी त्वचा को मज़बूती और तंदुरुस्ती प्रदान करता है जिससे हमारी त्वचा स्वस्थ दिखती है |

Contents

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

you can contact us on my email id: harshittandon15@gmail.com

Copyright © 2016 कैसेकरे.भारत. Bharat Swabhiman ka Sankalp!

To Top