कोट्स (Quotes)

शिक्षा पर महान व्यक्तियों के विचार

Shiksha Par Mahaan Vyaktiyo Ke Vichar : शिक्षा हम सबके लिए बहुत महत्त्व रखती है इसीलिए क्या आप जानते है की शिक्षा के ऊपर भी हमारे कुछ महापुरुषों ने अपने-2 कथन दिए है जो की हम सबके लिए प्रेरणादायक साबित होते है | शिक्षा को प्राथमिक देने के लिए हमारे कुछ महान विचार धारको ने अपने-2 विचारो से शिक्षा के बारे में बताया है अगर अपने अभी तक शिक्षा के बारे में जानकारी नहीं ली है तो हम आपको कुछ बेहतरीन कोट्स बताते है जो की हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण होते है तो हमारी इस पोस्ट के माध्यम से शिक्षा के ऊपर कुछ बेहतरीन विचार जानने के लिए नीचे बताये गए विचारो को पढ़ सकते है |

यहाँ भी देखे : रतन टाटा के अनमोल विचार

बच्चों के लिए सुविचार

Baccho Ke Liye Suvichar : शिक्षा बच्चो के बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण होती है इसीलिए शिक्षा के ऊपर महत्वपूर्ण कोट्स को जानने के लिए आप हमारे इन विचारो को पढ़ सकते है जाने क्या है यह विचार :

अगर आप एक पुरुष को शिक्षित करते हैं तो आप सिर्फ एक पुरुष को शिक्षित करते हैं; लेकिन अगर आप एक स्त्री को शिक्षित करते हैं तो आप एक पूरी पीढ़ी को शिक्षित करते हैं

स्कूल का सबसे सीधा लड़का भी अब उस सत्य को जानता है जिसके लिए आर्कमडीज ने अपना जीवन बलिदान कर दिया होता

सच्ची शिक्षा के दो लक्ष्य हैं; एक बुद्धिमत्ता दूसरा चरित्र

भविष्य में वो अनपढ़ नहीं होगा जो पढ़ ना पाए. अनपढ़ वो होगा जो ये नहीं जानेगा की सीखा कैसे जाता है

जो लोग माता-पिता, गुरु और स्वामी की शिक्षा को स्वाभाविक ही सिर चढ़ाकर उसका पालन करते हैं, उन्होंने ही जन्म लेने का लाभ पाया है

निर्देश कक्षा के बहार समाप्त हो जाते हैं लेकिन शिक्षा जीवन के साथ समाप्त होती है

जीवन की सफल बनाने के लिए शिक्षा की जरूरत है, डिग्री की नहीं। हमारी डिग्री है – हमारा सेवा-भाव, हमारी नम्रता, हमारे जीवन की सरसता। अगर यह डिग्री नहीं मिली, अगर हमारी आत्मा जागरित न हुई, तो कागज की डिग्री व्यर्थ है।

एक आधुनिक शिक्षक का काम जंगलों को काटना नहीं बल्कि रेगिस्तान को सींचना है

अमेरिका इतना शिक्षित होता जा रहा है कि अज्ञानता एक नयी बात होगी. मैं कुछ गिने चुने लोगो में रहना चाहूँगा

यहाँ भी देखे : शिव खेड़ा के अनमोल विचार

शिक्षण सुविचार

Shikshan Suvichar : शिक्षण के ऊपर विचार जानने के लिए हम आपको कुछ बेहतरीन विचार बताते है जिन्हे आप पढ़ सकते है और अपने दोस्तों के साथ इन्हे शेयर भी कर सकते है :

एक शिक्षित व्यक्ति वो है जिसने जान लिया है कि सूचना लगभग हमेशा ही अधूरी , अक्सर गलत ,भटकाने वाली

शिक्षा एक सराहनीय चीज है, पर समय समय पर ये बात याद कर लेनी चाहिए की ऐसा कुछ भी जो जानने योग्य है उसे सिखाया नहीं जा सकता

ज्ञान वो सबसे शक्तिशाली हथियार है जिससे आप पूरी दुनिया बदल सकते है

कोई भी,जिसने सीखना छोड़ दिया चाहे उसकी उम्र बीस साल हो या अस्सी साल,वो बूढा है। कोई भी जिसने ज्ञान प्राप्त करना जारी रखा हुआ है वो युवा है

बच्चों को सिखाईये कि कैसे सोचा जाये, न कि क्या सोचा जाये

औपचारिक शिक्षा आपको जीवन यापन करने योग्य बनती है; स्व:शिक्षा आपको सफल बनती है

हरेक प्रकार की शिक्षा भविष्य के प्रतिबिम्बों में से जन्म लेती है तथा वह स्वयं भविष्य के प्रतिबिम्बों को बनाती है। शिक्षा का मुख्य कार्य तो यह है कि वह व्यक्तियों के भविष्य के प्रतिबिम्बों को स्पष्ट कर सके, सुधार सके तथा उन्हें बड़ा बना सके

सिद्धांतों के बिना शिक्षा, एक मनुष्य को चालाक दैत्य बनाने जैसा है

अगर लोग छोटी छोटी नादानियाँ नहीं करते तो कुछ भी बड़ा बुद्धिमत्तापूर्ण काम नहीं होता

शिक्षा पर महान व्यक्तियों के विचार

अनमोल वचन शिक्षा के लिए

Anmol Vachan Shiksha Ke Liye : शिक्षा के लिए कुछ अनमोल विचारो को जानने के लिए हम आपको कुछ बेहतरीन विचार बताते है जिनको आप चाहे तो पढ़ कर इनके बारे में बहुत कुछ जान सकते है :

हमारी आज की शिक्षा में चाहे जितने सद्गुण हों, किन्तु उसमें जो बड़ा दुर्गुण है, वह यही है कि उसमें बुद्धि की ऊँचा और परिश्रम को नीचा स्थान दिये जाने की भावना है

बिना अपना आपा और आत्म विश्वास खोये, कुछ भी सुन सकने की योग्यता ही शिक्षा है

वो व्यक्ति जो एक विद्यालय खोलता है, एक कारावास बंद करता है

मुझे बताओ और मैं भूल जाऊंगा,मुझे दिखाओ और शायद मैं याद रखूँगा,मुझे शामिल करो और मैं समझूंगा

शिक्षा ने ऐसी बहुत बड़ी आबादी पैदा की है जो पढ़ तो सकती है पर ये नहीं पहचान सकती की क्या पढने लायक है

शिक्षा हमारे समाज की आत्मा है जो कि एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी को दी जाती है

जो कुछ भी हमने स्कूल में सीखा है, वो सब भूल जाने के बाद भी जो हमें याद रहता है, वो ही हमारी शिक्षा है

एक शिक्षक दरवाजा खोल सकता है, लेकिन उस दरवाजे के अन्दर प्रवेश आपको खुद ही करना है

युवा पीढ़ी को इस काबिल बनाना कि वो जीवन भर अपने आप को प्रशिक्षित करते रहें, ये शिक्षा का असली उद्देश्य है

यहाँ भी देखे : अरबपति लोगों के 20 प्रेरणादायक विचार

शिक्षण विषयक विचार

Shikshan Vishayak Vichar : पढाई के लिए बहुत बेहतरीन विचार लिखे जाते है जिन्हे आप चाहे तो हमारे माध्यम से जान सकते है और पढ़ सकते है और अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है :

बिना शिक्षा के कामन सेन्स होना, शिक्षा प्राप्त करके भी कामन सेन्स ना होने से हज़ार गुना बेहतर है

भविष्य में वो अनपढ़ नहीं होगा जो पढ़ ना पाए. अनपढ़ वो होगा जो ये नहीं जानेगा की सीखा कैसे जाता है

स्कूल का सबसे सीधा लड़का भी अब उस सत्य को जानता है जिसके लिए आर्कमडीज ने अपना जीवन बलिदान कर दिया होता

जब कोई विषय पूरी तरह से अप्रचलित हो जाता है तो हम उसे आवश्यक पाठ्यक्रम बना देते हैं

एक उदार समाज के मूल में उदार शिक्षा होती है ,और एक उदार शिक्षा के मूल में शिक्षण का कार्य होता है

शिक्षा का ये मतलब नहीं है कि आपने कितना कुछ याद किया हुआ है, या ये कि आप कितना जानते हैं. इसका मतलब है आप जो जानते हैं और जो नहीं जानते हैं उसमे अंतर कर पाना

बच्चों को शिक्षित किया जाना चाहिए , पर उन्हें खुद को शिक्षित करने के लिए भी छोड़ दिया जाना चाहिए

सीखने के लिए एक जूनून पैदा कीजिये. यदि आप कर लेंगे तो आपका विकास कभी नहीं रुकेगा

शिक्षा एक सराहनीय चीज है, पर समय समय पर ये बात याद कर लेनी चाहिए की ऐसा कुछ भी जो जानने योग्य है उसे सिखाया नहीं जा सकता

Contents

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

you can contact us on my email id: harshittandon15@gmail.com

Copyright © 2016 कैसेकरे.भारत. Bharat Swabhiman ka Sankalp!

To Top