षटतिला एकादशी क्या है : षटतिला यानि शाट-तिला एकादशी के व्रत को लोग बहुत महत्वपूर्ण मानते है यह दिन हिंदी पंचांग के अनुसार प्रतिवर्ष माघ मास की कृष्ण पक्ष की एकादशी को पड़ता है और यह दिन इस साल यानि 2020 में 23 जनवरी को है यह व्रत हिन्दू धर्म में बहुत पवित्र माना जाता है यह त्यौहार तिलों से जुड़ा हुआ होता है इसलिए इसे षटतिला का व्रत कहा जाता है और षटतिला की पूजा में तिलों का बहुत महत्व है तो आज हम आपको बताएँगे की किस तरह से आप इस एकादशी के व्रत को रखेंगे, क्या है इनकी षटतिला पूजा विधि, षटतिला व्रत का महत्व, व्रत कथा वैसे कई लोग इंटनेट के माध्यम से जानने के लिए सर्च करते है शाट-तिला, षटतिला, ekadashi vrat rules इस तरह से सर्च करते है तो हम आपको सभी प्रकार की जानकारियां देंगे हमारी इस पोस्ट में |
यह भी देखे : Lohri kaise manaye
षटतिला एकादशी का महत्व
षटतिला एकादशी का व्रत हिन्दू धर्म के मुताबिक बेहद धार्मिक त्यौहार है और इसका काफी महत्व भी है जिसके बारे में हम आपको की क्या है व्रत का महत्व इस व्रत को रखने से मनुष्य के पाप समाप्त हो जाते है और उसको स्वर्ग की प्राप्ति होती है जो मनुष्य इस व्रत को पुरे श्रद्धा भाव से रखता है उसके सभी पाप इस व्रत को संपूर्ण करने के बाद नष्ट हो जाते है इस व्रत में भगवान विष्णु जी की पूजा की जाती है भगवान विष्णु को महत्व दिया जाता है भगवान श्री कृष्णा के अनुसार कोई भी व्यक्ति इस संसार में बिना पाप किये नहीं रह सकता क्योंकि वह व्यक्ति कही न कही जाने अनजाने में पाप कर बैठ पाते है तो षटतिला एकादशी का व्रत इन्ही पाप को खत्म करने के लिए रखा जाता है इस व्रत में तिल का प्रयोग अधिक मात्रा में करने से ही इस व्रत का लाभ आपको मिलता है |
shattila ekadashi 2020
षटतिला एकादशी का दिन हिन्दू धर्म में बहुत महत्वपूर्ण होता है और यह दिन हिंदी पंचांग के अनुसार निर्धारित किया जाता है और प्रतिवर्ष माघ मास की कृष्ण पक्ष की एकादशी को पड़ता है 2017 में यह दिन जनवरी माह की 23 तारीख़ को है |
यह भी देखे : कैसे करे कन्या पूजन
षटतिला की पूजा विधि
यह व्रत तिलों के ऊपर निर्भर करता है तिलों से ही इस व्रत की पूजा होती है इस व्रत में तिलों का प्रयोग 6 प्रकार से किया जाता है हम आपको इसकी पूजा विधि के बारे में बताएँगे की की तरह से आप करेंगे पूजा इस व्रत में :
- तिल स्नान : इस दिन सुबह उठकर तिल के पानी से स्नान करने से ही इस पूजा का लाभ मिलता है अपने पापो से मुक्ति पाने का यह बहुत उत्तम उपाय होता है|
- तिल का उबटन : तिल का उबटन लगाकर स्नान करना भी इस पूजा के लिए उत्तम माना गया है तिल को पीसकर उसका उबटन शरीर पर लगाना चाहिए तो यह पूजा संपूर्ण होती है
- तिल का हवन : पूजा करते समय तिल का हवन करना चाहिए क्योंकि तिल के हवन से ही इस पूजा को पूरा माना जाता है षटतिला पूजा में तिल का ही महत्व है|
- तिल का तर्पण : इस पूजा में भगवान को तिल का तर्पण करना चाहिए तिल के तर्पण करने से भगवान विष्णु को पूजा की संतुष्टि होती है |
- तिल का भोजन : जब आप अपना व्रत तोड़ते है तो व्रत तोड़ने के बाद आपको तिल मिला हुआ भोजन करना चाहिए तभी यह व्रत पूरा माना जाता है |
- तिलों का दान : इस एकादशी को ब्राह्मण को किसी बर्तन भरकर तिल का दान करना चाहिए तिलों के दान से ही पूजा की समाप्ति करनी चहिये अगर आप चाहे और किसी को दान करना चाहे तो तिलों का दान करना शुभ रहेगा |
You have also Searched for :
jaya ekadashi vrat katha in hindi
saphala ekadashi vrat katha
devshayani ekadashi vrat katha hindi
Contents
