षड्यंत्र, यह शब्द सुनने में ही काफी विचित्र लगता है क्योंकि षड्यंत्र करने वाला बहुत ही तेज दिमाग का होता है जो कि हमारे सामने अच्छा बनने का नाटक करके हम से चलकर जाता है। षड्यंत्र का सामान्य अर्थ है साजिश करना या धोखा देने की योजना बनाना। यह साजिश की योजना गुप्त रूप से की जाती है और समय आने पर एकदम से धोखा दिया जाता है। षड्यंत्र में दो या दो से अधिक व्यक्ति अवैध तरीके से साजिश रचते हैं और धोखा देने के कदम उठाते हैं। दोस्तों हम आपको बताना चाहेंगे कि आज हम आपके सामने कुछ बेहतरीन एवं चुनिंदा शायरी का संग्रह लाए हैं जो की साजिश व षड्यंत्र के ऊपर आधारित हैं। शायरी व स्टेटस को आप व्हाट्सएप स्टेटस के रूप में उपयोग कर सकते हैं व यह 2 लाइन षड्यंत्र शायरी व षड्यंत्र कोट्स हिंदी में आप WhatsApp व Facebook पर शेयर कर सकते हैं।
षड्यंत्र क्या है
साजिश व षडयंत्रो की वजहों से रिश्ते टूटते है| षड्यंत्र एक साजिश है जो की हवा की तरह होती है यह किसी को नहीं दिखती मगर इसमें षड्यंत्र कार्यों की गंदी सोच भी होती है। षड्यंत्र रचने वाले बहुत ही चालाकी से साजिश बनाते हैं वह धोखा देकर अपना कार्य पूरा कर लेते हैं। हमें षड्यंत्र कार्यों से हमेशा बचना चाहिए क्योंकि षड्यंत्र रचने वाले हमारे अपने भी हो सकते हैं। आइए देखें ऐसी ही कुछ best shadyantra shayari for WhatsApp with images in hindi.
झूठ पकड़ना भी तब मुश्किल होता है
जब सच्च भी षड़यंत्र में शामिल होता है|
- अभय