मैसेज (SMS)

शादी की बधाई संदेश | शादी शायरी व विवाह मुबारक हार्दिक शुभकामनाएं – Wishes, Messages And SMS

Shadi Ki Badhai Sandesh | Shadi Shayari Va Vivah Mubarak Hardik Shubhkamnaye – विशेज, मैसेज एंड एसएमएस : अगर किसी की शादी होती है तो हम उन्हें नार्मल तरीके से शादी की बधाई देकर विश कर देते यही जैसे Congratulation, Happy Wedding, शादी मुबारक हो, Wish You Happy Married Life  या अन्य प्रकार से | अगर आप उन्हें विश कर रहे है अगर उसमे थोड़े और अधिक वर्ड आप लिख दे तो यह उन्हें भी अच्छा लगेगा और आपकी शादी की मुबारकबाद सबसे अलग लगेगी | इसीलिए अगर आप शादी की मुबारकबाद देने के लिए शायरी सन्देश व शुभकामनाएं जानना चाहते है तो इसके लिए आप हमरे द्वारा बताई गयी जानकारी से जान सकते है |

यहाँ भी देखे : Christmas Day Wishes In Hindi – Merry Christmas SMS Messages – शुभकामनाये बधाई सन्देश

शादी मुबारक शायरी | शादी मुबारक हो

बड़ी मुददतों के बाद आया है यह समां
आपको मुबारक हो खुशियों का यह जहाँ
सबकी दुआओ से भरा है आपका यह जहाँ
खुशियां बांटों एक दूजे के संग
रास आये आपको शादी का हर रंग .

मुबारक हो तुमको यह शादी तुम्हारी
सदा खुश रहो तुम दुआ है हमारी
तुम्हारे क़दम चूमे यह दुनिया सारी
सदा खुश रहो तुम ये दुआ हमारी

शादी मुबारक हो प्यार ही प्यार तुमको मिले
दिल से दुआ है यह मेरी प्यारा सा संसार तुमको मिले
किस्मत मिले ऐसी नसीब से के सब देखते रह जाए

तेरे माथे की बिंदिया चमकती रहे
तेरे हाथों की मेहँदी महकती रहे
तेरे जोड़े की रौनक सलामत रहे
तेरी चूड़ी हमेशा खनकती रहे

यहाँ भी देखे : चिल्ड्रन्स डे विशेज इन हिंदी : मैसेज, एसएमएस व स्टेटस

शुभ विवाह की हार्दिक शुभकामनाएं

मेहँदी है रचने वाली हाथों में गहरी लाली
कहें सखियाँ अब कलियाँ हाथों में खिलने वाली हैं
तेरे मन को जीवन की नई खुशियां मिलने वाली है

जश्न का दिन है आज
बधाइयों का लगा है अम्बार
आज का दिन जैसे एक त्यौहार
मेरे यार को चढ़ा है शादी का बुखार
शादी की हो खूब बधाई तुझको यार

शहनाइयों से गूंजी है आज की यह रात
रिश्ते में बंधने जा रहा है मेरा यार
सजा है दुल्हा सजी है दुल्हन सजे है सारे यार
शादी मुबारक हो मुबारक हो मेरे प्यारे यार

इधर तेरी शादी की शहनाई बजेगी
दूर कही मेरी मेरी चिता जलेगी
तेरी तस्वीर मेरी रूह में बसेगी
तेरी बेवफाई का न कोई जिक्र उठेगा
उठेगा इस जहाँ से तो मेरा जनाज़ा उठेगा

यहाँ भी देखे : छठ पूजा शायरी 2020 – विशेज़, कोट्स, SMS, मैसेज, स्टेटस

शादी मुबारक संदेश

बुरे समय में एक दुसरे का प्रोत्साहन करो और हमेसा एक दुसरे के साथ रहने का वादा करो, आपको भगवान का आशीर्वाद हो . एक खुशियों भरी शादीशुदा जिंदगी मुबारक हो !

भगवान का आशीर्वाद शादीशुदा जोड़ों पर हमेशा बना होता है . आशा करती हूँ आपका जीवन भी भगवान के आशीर्वाद से हमेशा भरा रहे . शादी मुबारक हो

जिंदगी एक दुसरे के साथ बहुत आसान हो जाती है . छोटी खुशियाँ बड़े जश्न में बदल जाती है और दुःख छोटे दिखाई देते है ! एक महान शादी मुबारक हो

अपनी जिंदगी को बहुत सारी फूलों से सजाना , अपनी जिंदगी के हर पल का मज़ा लो. भगवान आपको आशीर्वाद दे

शादी की बधाई संदेश

शादी की मुबारकबाद

बधाई हो ! हमेशा एक दुसरे को प्यार करना और हमेशा प्यार से ही रहना. एक महान शादी मुबारक हो !

शादी एक जीवन भर का एक लम्बा रिश्ता है आपके साथ हमेशा कोई होता है जो आपकी सारी खुशियाँ और गम बाँट सके, अपने जिंदगी के हर पल का मज़ा लीजिये . शादी मुबारक हो

शादी से आपकी जिंदगी चमक गई है, शादीशुदा जिंदगी मुबारक हो

शादी का समारोह केवल एक दिन का जश्न होता है पर शादी जिंदगी के हर दिन का जश्न बन जाता है . अपनी शादी शुदा जिंदगी के मज़े करो

रंगीन शादी की रात का एक बड़ा सा जश्न पर बड़ों का आशीर्वाद और छोटों का प्यार मिलता है . मज़े करो ! भगवान का आशीर्वाद आपके साथ हो

यहाँ भी देखे : दीपावली स्टेटस – Diwali SMS, Messages, Quotes, Wishes in Hindi

विवाह बधाई संदेश

दूर कहीं बागों से भँवरा एक आया है
महकते हुए गुलाब सा संदेस साथ लाया है
बज रहे हैं ढोल और गूँज रही शहनाइयां
शादी है आज आपकी आपको हो लाख बधाइयाँ

मुबारक दे रहे है आपके यार बार बार
खुशियां आये आपके घर कई हज़ार
दिल से देते है हम बधाई
शादी मुबारक हो आपको मेरे भाई

आज इस शुभ घड़ी में
एक मीठे रिश्ते की है शुरुआत
तुम दोनों सदा रहो साथ साथ
भगवन से बस यही है फ़रियाद
आप जियो हज़ारो साल

सर पे तेरे सजा है सेहरा
बाराती है तैयार पेहन के सूट बूट
सजी धजी घोड़ी , न चले आप बिन
मुबारक हो आप को , शादी का यह दिन

चाँद तारों से सजी दुनिया हो आपकी
खुशियों से भरा आंगन हो आपका
मुबारक दिन आज है आया आपकी जिंदगी में
शादी यह अरमानो से भरी आपको मुबारक हो

Contents

1 Comment

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

you can contact us on my email id: harshittandon15@gmail.com

Copyright © 2016 कैसेकरे.भारत. Bharat Swabhiman ka Sankalp!

To Top