स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया यानी की एसबीआई ने अपनी एसबीआई इन्टरनेट बैंकिंग की सुविधा को बढ़ाते हुए नयी पेशकश की है जिसका नाम है एसबीआई बडी जो की एक मोबाइल एप्प है जो की एंड्राइड मोबाइल व विंडोज फ़ोन जिसके जरिये कोई भी नेट बैंकिंग से सम्बंधित साडी जानकारी प्राप्त कर सकता है | State Bank of India की बडी एप्प सभी स्मार्टफोन पर उपलब्ध है और प्लेस्टोर से डाउनलोड की जा सकती है | जो लोग जानना चाहते है की SBI Buddy क्या है ? एसबीआई बडी कैसे इस्तेमाल करें ? वो यह जानकारी हमारे इस आर्टिकल से जान सकते हैं |
यह भी देखें : एसबीआई एटीएम डेबिट कार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसे करे
SBI Buddy क्या है ?
स्टेट बैंक बडी एक मोबाइल एप्प है जो की एंड्राइड, विंडो व एप्पल आईओएस पर उपलब्ध है जिसके ज़रिये एसबीआई खाताधारक अपने किसी भी मित्र को पैसे ट्रांसफर कर सकता है या उनसे ले सकता चाहे उनका अकाउंट किसी भी बैंक में हो | स्टेट बैंक बडी यानी की SBI Buddy एप्लिकेशन का मुख्य आकर्षण यह है कि यह 12 भाषाओं में उपलब्ध है और इससे यूज़र्स उनकी पसंद की भाषा चुन सकते हैं।
एसबीआई बडी कैसे इस्तेमाल करें ? How to use SBI Buddy in Hindi
- सबसे पहले अपने फ़ोन में स्टेट बैंक बडी एप्प प्लेस्टोर से डाउनलोड करें | डाउनलोड करने के लिए सर्च बॉक्स में “State Bank” डालें और आपको स्टेट बैंक की एसबीआई बडी एप्प डीकिन जाएगी, उसे डाउनलोड कर लें |
- अब आपको अपने आपको पंजीकृत करना होगा | ग्राहकों के पास दो विकल्प है जिसके द्वारा वे रजिस्टर कर सकते है :
1) फेसबुक के माध्यम से 2) मोबाइल नंबर के साथ साइन अप कर के - 1) फेसबुक के माध्यम से : अगर आप फेसबुक के माध्यम से रजिस्टर करना चाहते हैं तो सबसे पहले अपना फेसबुक का यूजरनाम डालें व पासवर्ड डालकर साइन इन करें | फेसबुक में कनेक्ट होने के बाद आपको अपना मोबाइल नंबर आना होगा जिसके बाद आपको अपनी PIN सेलेक्ट करने होगी ताकि आप Mwallet सर्विस का इस्तेमाल कर सकें | इससे आप रेजिस्टर कर सकते हैं |
- 2) मोबाइल नंबर के साथ साइन अप : अगर आप मोबाइल नंबर से साइन अप कर न चाहते है तो इन स्टेप्स को फॉलो करें :
- सबसे पहले मोबाइल नम्बर डालें और फिर अपनी ईमेल आईडी डालें |
- मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी डालने के बाद आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा यानी की ओने टाइम पासवर्ड | जिसको आपको एंटर करना होगा |
- एंटर करने के पश्चात आपको अपने MWallet के लिए PIN सेलेक्ट करनी होगी जिसके बाद एप सबी की State Bank Buddy का इस्तेमाल कर पाएंगे |
इस एप्प के इस्तेमाल से यह सब किया जा सकता है :
- ऑनलाइन पोस्टपेड व प्रीपेड बिल भर सकते हैं |
- मोबाइल फ़ोन रिचार्ज कर सकते हैं |
- ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं |
- होटल बुकिंग कर सकते हैं |
- पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं |
- मूवी टिकट्स बुक कर सकते हैं व और भी बहुत कुछ कर सकते हैं |
यह भी देखें : IRCTC पर नया अकाउंट कैसे बनाएं
Contents
