सरदार वल्लभभाई पटेल थॉट : हमारे देश के लौह पुरुष नाम से मशहूर सरदार बल्लभभाई पटेल जी हमारे देश के महान पुरुषो में से एक है इनका जन्म 31 अक्टूबर 1875 में मुंबई में हुआ था | उनके द्वारा कहे गए कुछ ऐसे विचार जो हमारे लिए प्रेरणादायक होते है | वैसे इससे पहले हम कई महा पुरुषो जैसे अटल बिहारी वाजपेयी, मुंशी प्रेमचंद, गुरु नानक, गाँधी जी और नरेंद्र मोदी जी ने इस सबके विचार इनके जीवन के संघर्ष को दर्शाते है इसीलिए हम आपको पटेल जी के द्वारा कहे कुछ विचारो के बारे में बताते है जो की उनके जीवन के संघर्ष को दर्शाते है तो आप सरदार जी के अनमोल सुविचारों को हमारी इस पोस्ट के माध्यम से जान सकते है |
यहाँ भी देखे : Donald Trump Quotes in Hindi
Sardar Patel Quotes On Education
सरदार पटेल कोट्स ऑन एजुकेशन : सरदार भाई पटेल जी के द्वारा एजुकेशन के ऊपर कई मोटिवेशन विचार कहे गये जिनमे से कुछ प्रसिद्ध विचार इस प्रकार है :
यह हर एक नागरिक की जिम्मेदारी है कि वह यह अनुभव करे की उसका देश स्वतंत्र है और उसकी स्वतंत्रता की रक्षा करना उसका कर्तव्य है. हर एक भारतीय को अब यह भूल जाना चाहिए कि वह एक राजपूत है, एक सिख या जाट है. उसे यह याद होना चाहिए कि वह एक भारतीय है और उसे इस देश में हर अधिकार है पर कुछ जिम्मेदारियां भी हैं
इस मिट्टी में कुछ अनूठा है , जो कई बाधाओं के बावजूद हमेशा महान आत्माओं का निवास रहा है
मेरी एक ही इच्छा है कि भारत एक अच्छा उत्पादक हो और इस देश में कोई भूखा ना हो ,अन्न के लिए आंसू बहता हुआ
स्वतंत्र भारत में कोई भी भूख से नहीं मरेगा. इसके अनाज निर्यात नहीं किये जायेंगे. कपड़ों का आयात नहीं किया जाएगा. इसके नेता ना विदेशी भाषा का प्रयोग करेंगे ना किसी दूरस्थ स्थान, समुद्र स्तर से 7000 फुट ऊपर से शाशन करेंगे. इसके सैन्य खर्च भारी नहीं होंगे .इसकी सेना अपने ही लोगों या किसी और की भूमी को अधीन नहीं करेगी. इसके सबसे अच्छे वेतन पाने वाले अधिकारी इसके सबसे कम वेतन पाने वाले सेवकों से बहुत ज्यादा नहीं कमाएंगे. और यहाँ न्याय पाना ना खर्चीला होगा ना कठिन होगा
आपकी अच्छाई आपके मार्ग में बाधक है, इसलिए अपनी आँखों को क्रोध से लाल होने दीजिये, और अन्याय का मजबूत हाथों से सामना कीजिये
एकता के बिना जनशक्ति शक्ति नहीं है जबतक उसे ठीक तरह से सामंजस्य में ना लाया जाए और एकजुट ना किया जाए, और तब यह आध्यात्मिक शक्ति बन जाती है
यहाँ भी देखे : चाणक्य के 15 अनमोल विचार
Slogan Of Sardar Vallabhbhai Patel In Gujarati
स्लोगन ऑफ़ सरदार वल्लभभाई पटेल इन गुजराती : सरदार जी के ऊपर कुछ और स्लोगन जाने जिसे आप अपने दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते है :
शक्ति के अभाव में विश्वास किसी काम का नहीं है. विश्वास और शक्ति , दोनों किसी महान काम को करने के लिए अनिवार्य हैं
यहाँ तक कि यदि हम हज़ारों की दौलत भी गवां दें,और हमारा जीवन बलिदान हो जाए , हमें मुस्कुराते रहना चाहिए और ईश्वर एवं सत्य में विश्वास रखकर प्रसन्न रहना चाहिए
बेशक कर्म पूजा है किन्तु हास्य जीवन है.जो कोई भी अपना जीवन बहुत गंभीरता से लेता है उसे एक तुच्छ जीवन के लिए तैयार रहना चाहिए. जो कोई भी सुख और दुःख का समान रूप से स्वागत करता है वास्तव में वही सबसे अच्छी तरह से जीता है
अक्सर मैं ऐसे बच्चे जो मुझे अपना साथ दे सकते हैं, के साथ हंसी-मजाक करता हूँ. जब तक एक इंसान अपने अन्दर के बच्चे को बचाए रख सकता है तभी तक जीवन उस अंधकारमयी छाया से दूर रह सकता है जो इंसान के माथे पर चिंता की रेखाएं छोड़ जाती है
जब हमारा उत्साह उतावला होता है तो उससे बड़ा परिणाम निकलने की उम्मीद नहीं करनी चाहिये
शक्ति के अभाव में विश्वास किसी भी काम का नहीं है.किसी बड़े काम करने के लिए शक्ति और विश्वास बहुत जरुरी है
Vallabhbhai Ke Suvichar
वल्लभभाई के सुविचार : वल्लभभाई जी के द्वारा कई विचार कहे गए है जिनमे से कुछ इंस्पिरेशनल विचार जिसकी मदद से आप सबको प्रेरणादायक कर सकते है :
जो व्यक्ति सुख और दुःख को समान रूप से लेता है वो व्यक्ति अपना जीवन बड़े अच्छे तरीके से जीता है
जो कल का काम करना है उसके बारे में सोच कर अपना आज का काम मत बिगाड़ो.आप आज का काम अच्छा कीजिये,कल का काम अपने आप ठीक हो जायेगा
मुफ्त चीज मिले तो उसकी कीमत कम हो जाती है वही मेहनत से पाई चीज की कीमत ही ठीक होती है
आलस्य छोडिये और बेकार मत बैठिये क्योंकि हर समय काम करने वाला अपनी इन्द्रियों को आसानी से वश में कर लेता है
अगर आपके पास शक्ति की कमी है तो विश्वास किसी काम का नहीं क्योंकि महान उद्देश्यों की पूर्ती के लिए शक्ति और विश्वास दोनों का होना जरूरी है
यहाँ भी देखे : Motivational Shayari
Sardar Vallabhbhai Patel Motivational Thoughts
सरदार वल्लभभाई पटेल मोटिवेशनल थॉट्स : सरदार वल्लभभाई जी के द्वारा कई मोटिवेशनल थॉट्स कहे गबए जो की हमें मोटीवेट करने के काम आते है इसीलिए आप इन्हे पढ़ कर मोटीवेट कर सकते है :
अगर आप आम के फल को समय से पहले ही तोड़ कर खा लेंगे, तो वह खट्टा ही लगेगा| लेकिन यही आप उसे थोड़ा समय देते हैं, तो वह खुद ब खुद पककर नीचे गिर जाएगा और आपको अमृत के समान लगेगा
अधिकार मनुष्य को तब तक अँधा बनाये रखेंगे, जब तक मनुष्य उस अधिकार को प्राप्त करने हेतु मूल्य न चुका दे
जो भी व्यक्ति जीवन को बहुत अधिक गंभीरता से लेता हैं, उसे एक तुच्छ जीवन जीने के लिए तैयार रहना चाहिए| सुख-दुःख को समान रूप से स्वीकार करने वाला व्यक्ति ही सही मायनों में जीवन का आनंद ले पाता है
ऐसे बच्चे जो मुझे अपना साथ दे सकते हैं, उनके साथ अक्सर मैं हंसी-मजाक करता हूँ. जब तक एक इंसान अपने अन्दर के बच्चे को बचाए रख सकता है तभी तक जीवन उस अंधकारमयी छाया से दूर रह सकता है जो इंसान के माथे पर चिंता की रेखाएं छोड़ जाती
बेशक कर्म पूजा है किन्तु हास्य जीवन है. जो कोई भी अपना जीवन बहुत गंभीरता से लेता है उसे एक तुच्छ जीवन के लिए तैयार रहना चाहिए. जो कोई भी सुख और दुःख का समान रूप से स्वागत करता है वास्तव में वही सबसे अच्छी तरह से जीता है
Contents
