सरस्वती पूजा विधि : सरस्वती जी ब्रह्मा की मानसपुत्री हैं और उनको विद्या, साहित्य, संगीत और कला की देवी कहा जाता है इसीलिए उनका मानव जीवन में बहुत अधिक महत्व है इसीलिए आज हम आपको सरस्वती जी की पूजा करने के बारे में जानकारी देते है की आप किस तरह से सरस्वती की वंदना कर सकते है | वैसे तो हिन्दू धर्म में अनेक प्रकार के देवी देवता है जो की सब हमारे लिए बेहद महत्व रखते है लेकिन मन सरस्वती जी ने क्षेत्रों के जीवन में अपनी एक अलग ही जगह बनायीं है जिनकी वजह से हमें पढाई में मदद मिलती है | इसीलिए हम आपको इनकी पूजा-आरती और आराधना के बारे में जानकरी देते है |
यह भी देखे : Onam Festival In Hindi
Saraswati Puja Date 2020 – मुहूर्त व समय
सरस्वती पूजा डेट 2020 : हिन्दू पंचांग के अनुसार हिन्दू धर्म में सरस्वती की पूजा माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को की जाती है लेकिन इसे हम नवरात्रो में भी करते है और बसंत पंचमी की पूजा के साथ हम सरस्वती पूजा भी करते है साल २०१८ में बसंत पंचमी का दिन Date या दिनांक २२ जनवरी के दिन ही पड़ेगा तथा इस दिन माता सरस्वती की पूजा का शुभ मुहूर्त 07:17 से 12:32 बजे तक ही रहेगा इसी शुभ मुहूर्त में आपको माता सरस्वती की पूजा विधिपूर्वक कर लेनी है |
यह भी देखे : Vishwakarma Jayanti In Hindi
Sarswati Mantra
सरस्वती मंत्र : सरस्वती जी की पूजा करने के लिए आपको इन मंत्रो का जाप करना होगा इन मंत्रो का जाप करने से आपको ध्यान लगाने में मदद मिलती है और इससे आप सरस्वती माँ की वंदना भी कर सकते है :
या कुन्देन्दुतुषारहारधवला या शुभ्रवस्त्रावृता
या वीणावरदण्डमण्डितकरा या श्वेतपद्मासना।
या ब्रह्माच्युत शंकरप्रभृतिभिर्देवैः सदा वन्दिता
सा मां पातु सरस्वती भगवती निःशेषजाड्यापहा ॥1॥
शुक्लां ब्रह्मविचार सार परमामाद्यां जगद्व्यापिनीं
वीणा-पुस्तक-धारिणीमभयदां जाड्यान्धकारापहाम्।
हस्ते स्फटिकमालिकां विदधतीं पद्मासने संस्थिताम्
वन्दे तां परमेश्वरीं भगवतीं बुद्धिप्रदां शारदाम्॥2॥
यह भी देखे : Ganesh Visarjan In Hindi
Saraswati Puja Kaise Kare
सरस्वती पूजा कैसे करे – Saraswati Puja Vidhi In Hindi PDF : सरस्वती पूजा करने के बारे में हम आपको saraswati puja vidhi at home, saraswati puja vidhi and mantra, saraswati mata puja vidhi in hindi, saraswati puja vidhi in bengali, sanskrit pdf, telugu, kannada, english, bengali pdf, oriya pdf, tamil, bengali language इन सभी भाषाओ में पुरे विधानपूर्वक बताते है की आप किस तरह से पूजा करेंगे जिससे आपकी पूजा सफल हो :
- सरस्वती जी की पूजा करने के लिए सबसे पहले सरस्वती मां की प्रतिमा को पवित्र करके नए और श्वेत रंग के वस्त्र के साथ स्थापना करे |
- उसके बाद अपने आसन के ऊपर तीन-तीन बार कुशा या पुष्पादि से छिड़काव करे |
- उसके बाद आपको चन्दन का तिलक लगाना चाहिए और ध्यान रहे की तिलक हमेशा अनामिका उंगली से लगाना चाहिए |
- उसके बाद सरस्वती माँ की प्रतिमा के पास घी का दीपक जलना चाहिए |
- उसके बाद सरस्वती पूजन का संकल्प लेना चाहीये क्योकि शास्त्रों के अनुसार बिना संकल्प ली हुई पूजा सफल नहीं होती |
- उसके बाद श्वेत पुष्प, अक्षत, फल और मिष्ठान को सरस्वती माँ की मूर्ति के सामने समर्पित कर देना चाहिए |
- उसके बाद सरस्वती मंत्रो के जाप के साथ माँ की आराधना विधिपूर्वक करना प्रारम्भ कर दे |
- जब मंत्रो का जाप और सरस्वती आरती पूरी हो जाए हो तो उसके बाद मिष्ठान का भोग सरस्वती माँ को लगाए |
- उसके बाद सरस्वती मां के सामने ढोक लगा कर उनसे पूजा स्वीकार करने का निवेदन करे |
Contents
