Samsung Pay Kya Hai Iska Use Kaise kare : जहाँ एक और भारत डिजिटल बन रहा है तो वही टेक कम्पनियाँ अपने नए-2 फीचर्स और सुविधाएं लाने में देर क्यों करेंगी ? भारत में लगभग अभी भी ज्यादातर ट्रांसक्शन यानि लेनदेन कैश में ही किये जाते है लेकिन नोटबंदी में कई व्यापारियों को कैश न मिलने की समस्या से बहुत बड़ी हानि हुई है उसी तरह पेमेंट देने और लेने के लिए कई अलग-2 प्रकार की एप्लीकेशन जो की हमारे लिए बहुत फायदेमंद होती है | आज हम आपको सैमसंग की ही लेनदेन करने की एक सर्विस सैमसंग पे के बारे में बताते है की इसका क्या यूज है ? या ये कैसे काम करता है ? इसकी पूरी जानकारी हम आपको नीचे बताई गयी जानकारी में बताते है |
यहाँ भी देखे : बिजली के बिल कैसे भरे ऑनलाइन
सैमसंग पे का इस्तेमाल करने के लिए मोबाइल फ़ोन्स
Samsung Pay Ka Istemal Karne Ke Liye Mobile Phones : जब यह सर्विस भारत में लांच हुई थी तब इसका उपयोग केवल सैमसंग गैलेक्सी नोट5, सैमसंग गैलेक्सी एस7, सैमसंग गैलेक्सी एस7 ऐज, सैमसंग गैलेक्सी एस6 ऐज+, सैमसंग गैलेक्सी ए7 (2016), गैलेक्सी ए5 (2016), सैमसंग गैलेक्सी ए7 (2017), सैमसंग गैलेक्सी ए7 (2017) और सैमसंग गियर 3 पर ही कर सकते थे | लेकिन कंपनी धीरे-2 अपने सभी सैमसंग के स्मार्टफोन्स में यह सुविधा प्रदान करने वाली है |
यहाँ भी देखे : Ola Me Apne Car ko Kaise Attach kare
सैमसंग पे की जानकारी
Samsung Pay Ki Jankari : सैमसंग पे एक मोबाइल भुगतान और सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स द्वारा डिजिटल वॉलेट सेवा है जो उपयोगकर्ताओं को संगत फोन और अन्य सैमसंग-निर्मित डिवाइसों का उपयोग करके भुगतान करने में मदद करता है। यह सेवा कांटेक्ट लेस पेमेंट का उपयोग कर संपर्कहीन भुगतान का समर्थन करती है, लेकिन सैमसंग इसमें मैग्नेटिक सिक्योर ट्रांसमिशन भी शामिल करती है जो कांटेक्ट लेस भुगतान का भुगतान टर्मिनलों पर उपयोग करती है जो केवल मैग्नेटिक स्ट्रिप और सामान्य कॉन्टैक्टलेस कार्ड का समर्थन करते हैं। यह सर्विस सबसे पहले दक्षिण कोरिया में 20 अगस्त 2015 को लांच हुई थी और भारत में यह 22 मार्च 2020 को लांच की गयी थी |
यह भी देखें : Facebook Account Delete Kaise Kare
सैमसंग पे द्वारा भुगतान कैसे करे
Samsung Pay Dwara Bhugtan Kaise Kare : कई लोगो पर सैमसंग पे इस्तेमाल करना नहीं आता तो वह लोग हमारी बताई गयी जानकारी के माध्यम से इस एप्लीकेशन को यूज करना जान सकते है :
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल सैमसंग पे की एप्लीकेशन को लांच करना होगा |
- जिस कार्ड से पेमेंट करना चाहते है उस पर पहुँचने के लिए, स्क्रीन के निचले भाग से ऊपर की ओर स्वाइप करें।
- आपके सेव किये हुए सभी डेबिट और क्रेडिट कार्ड की लिस्ट आ जाएगी आप उस पर स्वाइप करें
- उसके बाद भुगतान करने के लिए आपको फिंगरप्रिंट का इस्तेमाल करना या पिन दर्ज करनी होती है |
- जब आपका भुगतान बायोमैट्रिकरूप से तैयार हो जाता है तो आपकी स्क्रीन पर कांटेक्ट लेस पैमेंट या बिंगो का ऑप्शन आता है |
- जब आप इस पर सेलेक्ट कर देते है तब आपका भुगतान एनएफसी रीडर की मदद से पूर्ण हो जाता है |
Contents
