सहज जन सेवा केंद्र : यह एक भारत सरकार द्वारा बनाया गया एक संगठन है जो की भारत में ही काम करता है जिसका उद्देश्य भारत में ग्रामीण इलाको में अपनी सेवाएं प्रदान करना है जिन ग्रामीण इलाको में सरकार अपनी सेवा देने में असमर्थ रहती है वहां ये संगठन सेवा प्रदान करता है यह एक केंद्र बिंदु है जो की आम लोगो तक सरकार द्वारा लागू की गयी सभी प्रकार की योजना को पहुचाना जैसे की राशन कार्ड, पेंशन कार्ड, बर्थ सर्टिफिकेट्स, डेथ सर्टिफिकेट्स, आधार कार्ड, बैंक अकाउंट जैसी सभी सुविधाओ को आम लोगो तक पहुचाने का काम ये संगठन करता है | सरकार ने पुरे भारत में हर जिले और ग्राम के 5 किमी की दुरी में जन सेवा केंद्र उत्तर प्रदेश स्थापित किया है |
जन सेवा केंद्र के फायदे
जैसा की हमें पता है आज के युग में इन्टरनेट के तेज़ चलन में हर काम बहुत तीव्र गति से आगे बढ़ रहे है ऐसे में सरकार द्वारा जारी किया गया संगठन जन सेवा केंद्र आम लोग जिनको इन्टरनेट का ज्ञान नही होता है उनकी मदद करता है सभी सरकारी काम करने में, सभी तरह के सरकारी डॉक्यूमेंट बनवाने में ये संगठन आपकी मदद करता है जन सेवा केंद्र का सबसे बड़ा फायदा ये होता है की वह सरकारी दफ्तरों से बहुत दूर होता है और आप लोगो के बहुत करीब होता है जिससे की आम आदमी बिना किसी भ्रष्टाचार के सरकार द्वारा जारी स्कीम्स का लाभ ले सके |
जन सेवा केन्द्र उत्तर प्रदेश
आप उत्तर प्रदेश में अपनआ खुद का जनसेवा केंद्र खोलने के किये किस तरह से आवेदन कर सकते है यह जानने कले लिए कुछ महत्वपूर्ण बाते :
sahaj jan seva kendra up online registration
- आवेदनकर्त्ता की उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए
- आवेदनकर्त्ता 12वी उत्तीर्ण किया होना चाहहिये
- आवेदनकर्त्ता को इन्टरनेट की पूर्ण जानकारी होना अनिवार्य है
- आवेदन कर्त्ता के पास खुद का लैपटॉप या कंप्यूटर, प्रिंटर होना अनिवार्य है
- आवेदनकर्त्ता cmscsonline.co.in/upcsc पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है
सेवा केंद्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे
ऑनलाइन आवेदन करने के कुछ स्टेप्स :
जन सेवा केंद्र के लिए आवेदन
- आवेदनकर्त्ता का प्रकार
- प्रीवियस SCA नाम
- CSC लोकेशन
- स्टेट
- डिस्ट्रिक्ट
- तहसील
- ब्लॉक
- टाउन
- ग्राम पंचायत
- वार्ड
- ग्राम
- लोकेशन
- पिन कोड
आवेदनकर्त्ता की जानकारी
- आवेदनकर्त्ता का नाम
- पिता का नाम
- माता का नाम
- लिंग
वैवाहिक स्थिति
- जन्मतिथि
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- एड्रेस
- पैन नंबर
- वोटर आईडी नंबर
- आधार कार्ड नंबर
- क्वालिफिकेशन सर्टिफिकेट
- क्वालिफिकेशन डॉक्यूमेंट अटैच्ड
Contents
