सफलता पाने के उपाय : ज़िन्दगी में सफलता के राज कई होते है जिसकी मदद से इंसान को उसकी ज़िन्दगी में सफलता मिलती है इसीलिए हम आपको आपकी ज़िंदगी में सफलता पाने के तरीके के बारे बताते है जो की आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण साबित होते है | अगर इंसान प्रेरणादायी होता है तो वह अपनी लाइफ में सक्सेस हो जाता है क्योकि एक मोटीवेट व्यक्ति ही अपनी ज़िंदगी की सभी कठिनाइयों से लड़ सकता है इसीलिए हम आपको सक्सेस होने के मूल मंत्र बताते है जो की आपके लिए लाभदायक सिद्ध होंगे और आप अपनी लाइफ में बहुत खुश रह सकेंगे इसीलिए आप हमारे द्वारा बताये गए उपाय पढ़े और अपने दोस्तों को भी बताये |
यह भी देखे : Nazar Utarne Ke Upay
सर्वत्र सफलता के उपाय
Sarvatra Safalta Ke Upay : अपने जीवन में सफलता पाने के लिए आप इन उपायों को करे जिसकी मदद से यह आपके लिए लाभकारी सिद्ध होंगे और आपके काम में आपको सफलता जरूर दिलाएंगे :
एकादशी का व्रत
पुराणों में एकादशी का व्रत सर्वश्रेष्ठ माना गया है इसीलिए अगर आप कोई भी नया काम स्टार्ट कर रहे है तो आपको एकादशी के दिन से ही शुरू करना है | इसके अलावा अगर आप चाहे तो अपनी ज़िन्दगी को सफल बनाने के लिए एकादशी का व्रत कर सकते है जो आपके लिए फलदायी सिद्ध हो सकता है |
हरे पालक का दान करे
जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए हरे पालक का दान टोटके के सामान काम करता है इसीलिए आप जीवन में सक्सेस होने के लिए हरे पालक का दान सेवन कर सकते है जिससे की यह आपकी सफलता में बहुत उपयोगी होता है |
कपूर
सफलता प्राप्त करने के लिए हमें अपने अंदर की सारी नेगेटिव बातो को भूलना पड़ता है इसके लिए आप नहाने के पानी में तीन बूंदे कपूर की डाल ले और उससे नहाये जिससे की आपका भाग्य तेज़ हो जाता है और आपके सभी काम सफल होते है |
यह भी देखे : Dhan Prapti Ke Upay
काम मे सफलता के टोटके
Kaam Me Safalta Ke Totke : अगर आपको किसी काम में सफलता नहीं मिल रही या आपको आपके काम में बार-2 रुकावट आ रही है तो आप इन टोटको को आजमाये जिससे की आपके काम जरूर सफल होंगे :
नींबू से उपाय
जब आप घर से बहार किसी शुभ काम के लिए निकल रहे है तो अपनी जेब में नींबू लेकर उसमे सात लौंग लगाए और उसे अपने साथ रखे जिससे की आपका गुड लक आपके साथ होगा और आपके शुभ काम में आपके साथ सब कुछ अच्छा होगा |
दही शक्कर
अगर आप घर से बहार किसी शुभ काम से जा रहे है तो उससे पहले आप दही शक्कर खा कर जाये क्योकि दही शक्कर हर शुभ काम में आपके साथ रहता है जिससे की आपको काफी फायदा पहुँचता है आपके सभी कार्य सफलतापूर्वक हो जाते है |
लाल गुलाब
लाल किताब का यह बहुत ही गहरा और महत्वपूर्ण उपाय है जब आप किसी काम में सफलता पाना चाहते है तो इसके लिए आप लाल गुलाब को ग्यारह मंगलवार तक हनुमान जी के मंदिर में नंगे पैर जाकर चढ़ाये जो की आपके लिए गुड लक का कम करेगा और आपका काम जरूर सफल होगा |
Contents
