प्रेरणा (Motivation)

Sachin Tendulkar के 10 सबक

क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर को आज के समय में कौन नहीं जनता ? उनके नाम क्रिकेट का लगभग हर रिकॉर्ड दर्ज है | उनकी इस सफलता के पीछे उनकी कड़ी मेहनत, लगन और क्रिकेट के लिए पनपने वाला प्यार है | यह सब केवल उनकी कुछ प्रेरणादायक बातो की वजह से ही संभव है इसीलिए हम आपको उनके जीवन के कुछ ऐसे सबक के बारे में बताते है जो उनके लिए बेहद फलदायी साबित हो सकते है | हर इंसान की लाइफ में ऐसे मोड़ आते है जिससे की वह काफी कुछ सीखता है और सचिन की जिंदगी में भी ऐसे ही कई मोड़ आये है जिससे उसने जिंदगी को जीने का सही तरीका सीखा है तो आप सचिन के सबको के बारे में जान सकते है |

यह भी देखे : Life Changing Tips In Hindi

सचिन तेंदुलकर से सीखें जिंदगी में सफलता के सबक

Sachin Tendulkar Se Seekhe Jindagi Me Safalta Ke Sabak : सचिन तेंदुलकर का नाम दुनिया के महान बल्लेबाज़ों में शामिल है कई लोग उनके बहुत बड़े फैन भी है और और उनसे प्रेरणा लेकर उनके जैसा ही अपना नाम करना चाहते है इसीलिए यह हमने आपको सचिन तेंदुलकर के कुछ महान मोटिवेशनल सबक बताये है जो उन्होंने अपनी जिंदगी में सीखे :

1. बड़ा सोचिये

इंसान बड़ा तब बनता है जब वह बड़ा सोचता है तभी कुछ बड़ा कर पायेगा जब इंसान छोटा सोचता है तो वह कुछ नहीं कर सकता | इसीलिए हमेशा बड़ा सोचिये जिससे की जिंदगी जीना आसान हो जायेगा और हमारा लक्ष्य भी हमें क्लियर नज़र आएगा |

2. संतोष मत करिये

अपने अंदर अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के बाद भी इसके लिए काम करना बंद मत करिये क्योकि अगर आप अपने लक्ष्य को हासिल करने के बाद उस पर काम करना बंद कर देते है तो आप वही तक सीमित रह जाते और उससे आगे नहीं बढ़ पते इसीलिए अपने अंदर संतोष की भावना मत रखिये और काम करते रहिये |

3. अपना फोकस बनाये रखे

अगर आपने अपने जीवन में कोई लक्ष्य बनाया है तो आप उस पर फोकस बना कर रखे ऐसा करने से आप प्रेरणाmotivaजिस प्रेरणाmotivatioकाम को करना चाहते है आपको उस काम के बारे में नयी-2 जानकारी पता रहती है इसीलिए अगर आप किसी लक्ष्य को पाना चाहते है तो उस पर फोकस बनाये रखे |

Sachin Tendulkar के 10 सबक

यह भी देखे : अच्छा लीडर कैसे बने | लीडरशिप के गुण

4. बाउंस बैक कीजिये

हर किसी इंसान की लाइफ में कोई न कोई पल ऐसा होता है जब उसे निराशा होती है और आपने किये गए काम से संतुष्टि नहीं मिल पाती इसीलिए आप अगर आप अपनी लाइफ में कभी हार भी जाते है तो निराश मत होइए कोशिश करते रहिये और बाऊंस बैक मारिये |

5. कभी घमंड मत करिये

अगर आप आपने अंदर अहंकार रखते है तो लोग आपसे नफरत करने लगते है इसीलिए अपनी सफलताओ पर कभी घमंड मत करिये क्योकि आपको जो भी मिला है वह सब दुआओं से ही मिलता है अगर आपके साथ दुआए ही नहीं होंगी तो सफलता भी नहीं होंगी इसीलिए कभी आपने ऊपर घमंड मत करे |

6. टीम प्लेयर बनिए

अगर आप किसी एक टीम में काम कर रहे है तो ध्यान रखे की आप एक टीम प्लेयर बनिए क्योकि अगर आप एक अच्छे टीम प्लेयर बन कर टीम के हित में काम करते है तो निश्चित ही आप अपनी टीम के लिए अच्छा काम करेंगे और टीम के सर्वश्रेष्ठ प्लेयर बन सकेंगे |

यह भी देखे : अरबपति लोगों के 20 प्रेरणादायक विचार

7. अपनी कमियों को मानिये

कई लोग होते है जो की अपनी गलतियों को नहीं मानते इसीलिए अगर आपको खुद लगता है की आपके अंदर कोई कमी है तो आप उन कमियों को माने और अपनी उन कमियों को दूर करने का प्रयत्न करे अगर आप उन कमियों को दूर करने का प्रयत्न करते है तो निश्चित ही आप आप सचिन जैसी उपलब्धियों को हासिल करने में कामयाब हो पाएंगे |

8. पुराने लोगों को मत भूलिए

कई ऐसे लोग होते है जो की सफल हो जाने के बाद आपने पुराने लोगो को भूल जाते है इसीलिए सचिन ने उन लोगो को यह सबक दिया है की इंसान चाहे कितना भी बड़ा हो जाये चाहे कितने भी बड़े लोग उसकी लाइफ में आ जाये लेकिन उसे आपने पुराने लोगो को नहीं भूलना चाहिए वही हमें हमारी पुराने दिनों की याद और हमें हमारी सही औकात बताते है |

9. आपने काम से अपना जवाब दीजिये

अगर कोई आपके ऊपर आपके काम को लेकर सवाल उठा रहा है तो उन्हें अपना काम दिखा कर जवाब
देना ही सर्वश्रेष्ठ है | अगर इंसान आपने कामो के ऊपर किये गयी टिप्पणियों का जवाब अपने मुँह से देता है तो वहां विवाद हो जाता है इसीलिए बेटर रहेगा की आप जवाब आपने काम को साबित करके दे |

10. कुछ और बनने से पहले एक अच्छा इंसान बनिए

इंसान चाहे कितना भी बड़ा हो जाये लेकिन उसे लेकिन उसे कभी घमंड नहीं करना चाहिए उसे अपना आप को एक अच्छा व्यक्ति दर्शाना है | हर व्यक्ति का लक्ष्य होता है की वह अपने जीवन में कुछ बने इसीलिए सचिन तेंदुलकर में एक सबक यह भी है की किसी भी इंसान को कुछ बनने से पहले एक अच्छा इंसान बनना जरुरी है |

Contents

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

you can contact us on my email id: harshittandon15@gmail.com

Copyright © 2016 कैसेकरे.भारत. Bharat Swabhiman ka Sankalp!

To Top