सच्चे प्यार को कैसे भूले : हर किसी के रिलेशनशिप में अक्सर छोटे-मोटे लड़ाइयां झगडे होते रहते है लेकिन कभी-2 यह झगडे इतने आगे बढ़ जाते है की ब्रेकअप तक हो जाता है | लेकिन कभी-2 कई लोग रिलेशनशिप में इतना सीरियस हो जाते है की उन्हें एक दूसरे से सच्चा प्यार हो जाता है तो जब उनका ब्रेकअप होता है तो उनके लिए एक दूसरे को भूल पाना या छोड़ पाना बहुत कठिन हो जाता है | इसीलिए हम आपको आपके सच्चे प्यार को भूलने के कुछ तरीको के बारे में बताते है जिन तरीको को पढ़ कर आप जान सकेंगे की किस तरह से आपने प्यार को भूले ?
यहाँ भी देखे : Break Up Tips In Hindi – ब्रेकअप कैसे करे उपाय व तरीके
Pehle Pyar Ko Bhulane Ke Tarike
पहले प्यार को भुलाने के तरीके : यदि आपका पहला प्यार सच्चा है और आप उसे भूलना चाह रहे है तो इसके लिए आप उनके टोटको, मंत्र व टिप्स को पढ़ सकते है इन सभी टिप्स को फॉलो करके आप अपने प्यार को भूल सकते है :
उसके टच में न रहे
अगर आप आपने सच्चे प्यार को भूलना चाहते है तो इसके लिए आपको कोशिश करनी है की आप उनके बिलकुल भी टच में रहे क्योकि अक्सर ऐसा होता है हम जिसके साथ ज्यादा कांटेक्ट में होते है उनके हम ज्यादा करीब होने लगते है इसीलिए आपको ध्यान रखना है की जब आप आपने प्यार को भूलना चाह रहे है तो आप उनके किसी भी तरह से टच में न रहे |
अपने लवर से मिलने या बात करने की कोशिश न करे
अगर हमें किसी से दिल्लगी हो जाती है तो हमें उनको भूलना बहुत कठिन हो जाता है इसीलिए आप अपने लवर से न ही तो मिले और न ही उनसे मिले और उनसे दूरियां बना कर रखे यह आपको उनकी यादो से दूर रखने मे सहायता प्रदान करेगा |
उनके बारे में सोचना बंद कर दे
हमे उस व्यक्ति को भूलना बहुत कठिन पड़ जाता है जिसके बारे में हम अधिक सोचते है इसीलिए अगर आप भी किसी लड़की या लड़के को व आपने प्यार को भूलना चाह रहे है तो इसके लिए आप उनके बारे में सोचना बिलकुल बंद कर दे व उनके बारे में किसी भी तरह की कोई बात न करे |
यह भी देखे : लड़की खुद आ कर प्रपोज़ कैसे करेगी
Pyar Ko Kaise Bulaya Jaye
किसी और के साथ रिलेशनशिप में आ जाये
हमें आपने प्यार की याद तभी नहीं आती जब हम किसी और के साथ रिलेशनशिप में होते है इसीलिए अगर आप आपने पुराने व सच्चे प्यार को भूलना चाहते है तो उनकी यादो को मिटाने के लिए आपको उनका विकल्प ढूँढना होगा इसके लिए आपको मूव ऑन करना ही पड़ेगा |
पास्ट को भूल कर फ्यूचर पर ध्यान दे
अगर आप आपने पास्ट के बारे में जितना सोचते है आपको आपकी पुरानी बाते उतनी ही याद आती है और एक बार बीता हुआ पल दुबारा नहीं आता इसीलिए आप आपने फ्यूचर पर ध्यान रखे न की पास्ट की बातो पर गौर करे यही आपके लिए फायदेमंद साबित होगा |
दोस्तों के साथ समय बिताये
दोस्त ही एक ऐसा रिश्ता होता है जो की हमें जन्म के साथ नहीं मिलता व वही एक ऐसा व्यक्ति होता है जिससे की हम अपनी साड़ी पर्सनल बाते शेयर करते है इसीलिए अगर आप आपने सच्चे प्यार को भूलना चाहते है तो इसके लिए आपको आपने दोस्तों के साथ समय बिताना होगा व उनसे एडवाइस लेनी होगी |
उसकी याद दिलाने वाली हर चीज़ को अपने से दूर कर दे
अपने प्यार से सम्बंधित हर उस चीज़ को अपने से दूर कर देना है जो आपको उनकी याद दिलाते है इसीलिए आपके लिए यह महत्वूर्ण है की आप उनसे रिलेटेड हर ऐसी चीज़ को जो आपको उनकी याद दिलाये अपने से दूर कर दे तभी आप उन्हें भूलने में कामयाब हो पाएंगे |
Contents
