Royal Enfield Se Jude 10 Rochak Tathya | रॉयल एनफील्ड फैक्ट्स & हिस्ट्री इन हिंदी : अगर बाइक्स की बात कही होती है तो सबसे पहले उन बाइक्स में केवल एक ही बाइक का नाम सबसे ऊपर लिया जाता है जिसका नाम है बुलेट | Bullet बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी है रॉयल एनफील्ड रॉयल एनफील्ड बाइक निर्माता कंपनी है रॉयल एनफील्ड का बिजनेस पूरे विश्व भर में फैला हुआ है इसीलिए हम आपको रॉयल इनफील्ड से संबंधित कुछ ऐसी रोचक बातें बताते हैं जिसके बारे में आप लोगों को जानकारी नहीं होती है इस जानकारी को पढ़ने के लिए आप रॉयल एनफील्ड की हिस्ट्री के बारे में भी जान सकते हैं |
यह भी देखे : Rani Padmavati History – Padmavati Story In Hindi
रॉयल एनफील्ड हिस्ट्री हिंदी | रॉयल एनफील्ड इतिहास
1. हार्ले डेविडसन जो की बहुत बड़ी और महंगी बाइक है जिसको पूरे विश्व में पसंद किया जाता है उसके मुकाबले रॉयल एनफील्ड कई बेहतरीन अच्छी गाड़ी है जितनी हार्ले डेविडसन ने अपनी बाइक को पूरी दुनिया में बेचा है उससे कहीं ज्यादा रॉयल एनफील्ड ने केवल भारत में अपनी बाइक को बेचा है |
2. रॉयल एनफील्ड कंपनी अपने बाइक को दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, जापान, अमेरिका, भारत तथा रूस जैसे बड़े-बड़े देशों के साथ अन्य 45 देशों को भी निर्यात करता है |
3. रॉयल एनफील्ड ने रियर डिस्क ब्रेक का प्रयोग सबसे पहले भारत में ही किया था जो कि भारत में पहली ऐसी बाइक थी जिसमें की रियर डिस्क ब्रेक थी |
4. भारत की भारतीय सेना में बुलेट बाइक ही इस्तेमाल की जाती है जो कि सन 1965 में भारत सरकार ने पुलिस तथा सेना के लिए सबसे अच्छी बाइक के लिए बुलेट को ही चुना था |
5. रॉयल एनफील्ड ने अपनी एक बाइक Taurus को 1990 में लॉन्च किया था लेकिन इस मोटरसाइकिल से ज्यादा कमाई नहीं हुई इसीलिए इसका उत्पादन कंपनी ने सन 2002 में बंद कर दिया |
यह भी देखे :1857 के स्वतंत्रता सेनानी
हिस्ट्री ऑफ़ बुलेट बाइक – रॉयल एनफील्ड कंपनी
6. भारत में मोटरसाइकिल में फोर इंजन स्ट्रोक का इस्तेमाल करने वाली पहली कंपनी रॉयल एनफील्ड ही थी |
7. रॉयल इनफील्ड का प्रयोग सबसे पहले विश्व युद्ध में मशीनगन व आर्मी के लिए किया जाता था जिसका प्रयोग साइड कार के साथ किया जाता था जिससे की लड़ाई के वक्त इससे फायदा भी मिलता था
8. पूरे विश्व में मोटरसाइकिल निर्माता कंपनियों में रॉयल एनफील्ड सबसे पुरानी कंपनी है पूरे विश्व में बुलेट 350 ही एक ऐसी मोटरसाइकिल है जो की सबसे ज्यादा लंबे समय तक चली है और इसका उत्पादन भी सबसे ज्यादा किया गया है 1955 में इस बाइक को लांच किया गया था |
9. रॉयल एनफील्ड कंपनी कई देशों की सेना के लिए बाइक बनाती है जिससे कि सबसे पहले रूसी सरकार को युद्ध के लिए बाइक बनाकर भी देती थी |
10. रॉयल एनफील्ड की कंपनी पूरे विश्व में अपनी मोटरसाइकिल का निर्यात करती है लेकिन इसकी मोटरसाइकिल की तेल की टंकी भारत में चेन्नई के दो कलाकारों के द्वारा पेंट की जाती है जो कि भारत के लिए गौरव शाली है |
Contents
