धार्मिक (आस्था)

रोग मुक्ति के उपाय इन हिंदी

Rog Mukti Ke Upay In Hindi : इस दुनिया में जो भी मनुष्य आता है उसे किसी न किसी तरह की समस्याएं जर्रूर होती है कई लोगो को बीमारी से सबंन्धित समस्याएं होती है | कई बीमारियां तो इतनी घातक होती है की वह इंसान चाहे कितना भी उनका इलाज करवा ले वह ठीक नहीं होती इसीलिए वह लोग उन बीमारियों से बचाव करने के लिए कई डॉक्टर्स की सलाह लेते है इसीलिए हम आपको कुछ ऐसे कारगर उपचारो के बारे में बताते है जो आपके लिए फायदेमंद होते है और आप अपने रोगो से मुक्ति पा सकते है |

यह भी देखे : वास्तु दोष निवारण के कुछ सरल उपाय

Rog Mukti Hanuman Mantra

रोग मुक्ति हनुमान मंत्र : अगर कोई व्यक्ति हनुमान रोग मक्ति का मंत्र का जाप करता है वह अपने सभी प्रकार के रोगो से छुटकारा पा सकता है इसके लिए उसे मंगलवार के दिन नित्य कामो से फ्री होकर स्नान करे और उसके बाद पूर्व की दिशा की तरफ मुख करके इस मंत्र का जप करे :

हनुमन्नंजनी सुनो वायुपुत्र महाबल:।
अकस्मादागतोत्पांत नाशयाशु नमोस्तुते।।

यह भी देखे : शनि दोष निवारण के उपाय व टोटके

Rog Mukti Mantra

रोग मुक्ति मंत्र : रोग मुक्ति मंत्र के जाप करने से आप अपना जीवन स्वास्थ्य तरीके से जी सकते है और आपको किसी भी तरह का रोग नहीं होता | इसके लिए आप रोज़ाना अपने घर के सभी काम से फ्री होकर स्नान करके लाल को बिछा ले और उस पर पूर्व दिशा की तरफ मुहं करके बैठ जाए और इस मंत्र का जप 27, 54, 107, 1007, इसका जाप करे :

ॐ ह्रीम अर्हम स्वोम क्रीम च्रीम श्रीम प्रीम सर्व सम्पू भगवती
भट्टारी के महा पराक्रम वले महाशक्ते क्षाम क्षीम क्षूम माम रक्ष रक्ष स्वाहा

रोग मुक्ति के उपाय इन हिंदी

घर से बीमारी दूर करने के उपाय | बीमारी से छुटकारा पाने के टोटके

1. जो व्यक्ति किसी भी प्रकार के रोग से ग्रसित हो तो वह व्यक्ति सोने से पहले अपने साथ एक गिलास पानी ले जाए उसे अपने सिरहाने के पास रख ले | जिसके फलस्वरूप वह पानी व्यक्ति के आसपास की सारी नाकारात्मक ऊर्जा अवशोषित कर लेगा जिससे की उसका मानसिक तनाव कम होगा और वह रोग से मुक्त हो जायेगा |

2. अगर किसी व्यक्ति को लम्बे समयस इ बुखार है और वह बुखार नहीं उतर रहा तो तो इसके लिए आक की जड़ को किसी कपडे में बांध ले और वह कपडा उस रोगी के कान में बांध दे जिससे की जल्द ही उस व्यक्ति का बुखार उतर जाता है |

यह भी देखे : संतान प्राप्ति के उपाय व तरीके

बीमारी ठीक करने के टोटके | बीमारी भगाने के टोटके

1. अगर कोई व्यक्ति किसी घातक रोग से ग्रसित है तो उस स्थिति में आप मंगलवार या शनिवार वाले दिन उस व्यक्ति के माथे पर हनुमान जी की मूर्ति से सिन्दूर लेकर उसे लगा ले जिससे की वह व्यक्ति शीध्र ही ठीक हो जाता है | इसके साथ ही वह व्यक्ति रोग निवारण मंत्र का जाप भी करे |

2. अपने रोगो से मुक्ति पाने के लिए आप लगातार सात दिन तक प्रातः काल उठ कर एक गिलास पानी में जल भर के पूर्व दिशा की तरफ मुहं करके खड़े होकर एँ मन्त्र मंत्र का जाप 21 बार करे और आप इस मंत्र का जाप सोमवार से शुरू करना है व रविवार को ख़त्म करना है |

You have also Searched for :

  • बीमारी के उपाय
  • बीमारी से बचने के उपाय
  • bimari dur karne ke totke in hindi
  • rog nivaran totke
  • bimari ko dur karne ke totke
  • asadhya rog ke jyotish upay
  • bimari dur bhagane ke totke

Contents

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

you can contact us on my email id: harshittandon15@gmail.com

Copyright © 2016 कैसेकरे.भारत. Bharat Swabhiman ka Sankalp!

To Top