Risto Me Najdikiya Kaise Laye : जीवन में हर इंसान किसी ने किसी प्रकार के रिश्ते के नीचे दबा होता है कोई न कोई किसी न किसी न किसी प्रकार के रिश्ते को निभाता है कही किसी रिश्ते में थोड़ी दूरियां होती है तो कही किसी रिश्ते में बहुत अधिक नज़दीकियां होती है | अगर आप भी अपने व्यस्त टाइम टेबल की वजह से अपने रिश्तो को समय नहीं दे पा रहे तो इसके लिए आपको जरुरत होती है की अपने रिश्तो में नजदीकियां बढ़ाना | इसके लिए हम आपको बताते है की अगर आप भी अपने रिश्तो में नजदीकियां बढ़ाना चाहते है तो इसके लिए आप हमारे द्वारा बताये गए कुछ तरीके जान सकते है |
यहाँ भी देखे : Khoya Pyar Wapis Kaise Paye
Rishto Me Closeness Lane Ke Liye Kya Kare ?
एक दूसरे के साथ-2 ज्यादा से ज्यादा समय बिताये
अगर आप अपने रिश्ते में नजदीकियां लाना चाहते है तो इसके लिए आपको जरुरी है की आप एक दूसरे के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताये क्योकि हम जिसके साथ ज्यादा समय बिताते है उसी के साथ हमारा रिश्ता अधिक गहरा होता है और हम उनके क्लोज हो जाते है | इसीलिए आप अपने रिश्ते को गहरा बनाने के लिए एक दूसरे के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताये यही के आपके लिए लाभदायक रहता है |
अपनी लाइफ में उनको इम्पोर्टेंस दे
अगर आप किसी व्यक्ति को महत्व देते है तो वह आपसे और ज्यादा करीब होने लगता है इसीलिए अपने किसी भी तरह के रिश्ते में उन्हें स्पेशल फील कराये व उन्हें अपनी लाइफ में इम्पोर्टेंस दे और उनसे ज्यादातर बाते शेयर करे |
एक दूसरे को गले लगाए
गले लगाना जिसे की हम जादू की झप्पी भी कहते है अपने देखा होगा की गले लगने से हमारे रिश्ते और अधिक मज़बूत होते है | इसीलिए अपने रिश्तो को मज़बूत बनाने के लिए रिश्तो में नजदीकियां लाने के लिए आप अपने पार्टनर को गले लगाए जिससे की आपके रिश्ते में और अधिक ज्यादा नजदीकियां आ जाती है |
यहाँ भी देखे : Khoya Pyar Wapis Kaise Paye
उनकी केयर करे
हर रिश्ते में केयर बहुत जरुरी होती है इसीलिए अगर आप अपने रिश्तो को नज़दीक करना चाहते है तो इसके लिए आप अपने पार्टनर की एधिक ज्यादा केयर करे अगर आप उनकी केयर करोगे तो वह भी आपकी केयर करना शुरू कर देते है जिससे की आपके रिश्तो में नज़दीकियां आने लग जाती है |
एक साथ खाना खाये
अपने कई लोगो के मुहं से सुना होगा की झूठा खाने से प्यार बढ़ता है इसीलिए अपने किसी भी तरह के रिश्तो में दूरियों को ख़त्म करके नज़दीकियां लाने के लिए आप दोनों एक साथ खाना खा सकते है | जिससे की नज़दीकियों के साथ-2 आप दोनों में प्यार भी बढ़ता है |
रिश्ता दिल से रखे दिमाग से नहीं
अगर अपने रिश्ते को मजबूत रखना चाहते है या रिश्तो में नज़दीकियां लाना चाहते है तो इसके लिए आपके लिए सबसे जरुरी है की आप जो भी रिश्ता रखना चाहते है वह रिश्ता दिमाग से न रख कर दिल से ही रखे क्योकि अक्सर दिल से बनाये हुए रिश्ते दिमाग से बने हुए और अपने मतलब के लिए बनाये हुए रिश्तो से मज़बूत होते है |
Contents
