रजिस्टर जिओ फ़ोन कब मिलेगा – स्टेटस पता करें (Lyf Mobile) : भारत में आजकल हर कही जहाँ जिओ ने अपने फ्री इंटरनेट की सेवा की वजह से धूम मचा रखी है और अपने नए-2 तरह के सस्ते ऑफर्स से ग्राहकों को अपनी तरफ आकर्षित करके बाकि कंपनियों की नींद भी उड़ा चुकी है | कैसे पाएं रिलायंस जिओ सिम के द्वारा कई लोगो ने जिओ की सिम का लाभ पाया था अगर आप जिओ की सिम का लाभ नहीं उठा सकते क्योकि आपके पास 4G फ़ोन नहीं है तो इसके लिए कंपनी ने अब उन कस्टमर्स के लिए लाइफटाइम जिओ 4g फ्री कालिंग के लिए रिलायंस जिओ 4G फ़ोन लांच किया है जो आपको बिलकुल फ्री मिलेगा | अगर आप अपना फ्री फ़ोन बुक करना चाहते है और उसका स्टेटस जानना चाहते है की कब मिलेगा तो इसकी जानकारी हम आपको देते है |
यह भी देखे : 3g ko 4g Kaise Kare
jio Phone Booking Status Check
जिओ फ़ोन बुकिंग स्टेटस चेक : Jio Mobile Free Booking यानि रिलायंस जिओ के फ़ोन के लिए बहुत भरी बुकिंग चल रही है ऐसे में कुछ कस्टमर्स तो इसे बुक करवा चुके है और कुछ करवाना चाहते है | जिन्होंने नहीं करवाया वो इसीलिए नहीं करवा पाए क्योकि उन्हें जानकारी नहीं है या अन्य किसी कारणवश | वैसे तो जिओ ने बुकिंग फ़ोन की डिलीवरी सितम्बर माह के पहले सप्ताह से ही शुरू करना प्रारम्भ किया है और इसकी डिलीवरी ‘पहले आओ पहले पाओ’ के आधार पर की जाएगी यानि जिसने पहले बुक कर दिया उसे पहले जिसने बाद में बुक किया उसे बाद में मिलेगा |
यह भी देखे : Jio Ka Data Kaise Check Kare
JIO Phone Tracking Order Status
जिओ फ़ोन ट्रैकिंग आर्डर स्टेटस : अगर आप भी फ़ोन बुक या Jio Mobile Booking कर चुके हो और आपको जानकारी नहीं है की वो कब तक आएगा या कितने समय में आएगा तो उसके स्टेटस को पता करने के लिए आप हमारे द्वारा बताई गयी जानकारी के अनुसार तरीको की मदद से अपने जिओ फ़ोन को ट्रैक कर सकते है की वो कब आपको मिल पायेगा ?
क्या आप फ्री जिओ फ़ोन को बुक कर चुके है और आपको पता नहीं है की वो कब तक आएगा ? तो मोबाइल आर्डर को ट्रैक करने के लिए आप ‘18008908900’ टोल फ्री नंबर पर कॉल करके पता कर सकते है | इसके अलावा जो जिओ के पहले से ग्राहक है वह जिओ एप्प की मदद से भी इसके बारे में पता कर सकते है इसके लिए आप MyJio ऐप के मैनेज वाउचर सेक्शन में जाकर अपने आर्डर के बारे में पता कर सकते है |
Contents
