रंगोली फॉर दिवाली : अगर आप रंगोली बनाना नहीं जानते तो इसके लिए आपको निराश होने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि हम लाये है आपके लिए बहुत ही शानदार और मज़ेदार डिजाईन जिससे की आप रंगोली बनाना सीख सकते है अगर आप दिवाली के लिए रंगोली बनाना सीखना चाहिए तो आप हमारे माध्यम से जान सकते है वैसे तो बिदुओं वाली रंगोली भी आजकल बहुत प्रसिद्ध है जो की काफी सरल होती है और आसानी से बना सकते है |

यह भी देखे : Maha Shivaratri

Simple Rangoli Designs

Simple Rangoli Designs

दिवाली भारत का सबसे बड़ा त्यौहार होता है और भारत की सभ्यता के अनुसार हम अपने घर आंगन में रंगोली की डिजाईन बनाते है ऐसी ही बहुत ख़ास डिजाईन जो आप बना सकते है हमारी इस इमेज को देखे जिनमे की कई प्रकार की रंगोली है जो किस तरह से बनायीं जाती है ये दर्शाती है वैसे तो रंगोली भारत में कई पारंपरिक मौको पर बनाई जाती है लेकिन दिवाली के मौको पर रंगोली बनाने का अलग मकसद होता है तो आप हमारी इन सभी सिंपल रंगोली डिजाईन के माध्यम से रंगोली की बारीकियां जान सकते है की रंगोली किस प्रकार से बनायीं जा सकलती है और क्या-2 प्रयोग होता है रंगोली बनाने में |

यह भी देखे : होली क्यों मनाई जाती है

Rangoli Pictures with Dots

Rangoli Pictures with Dots

रंगोली पिक्चर्स विद डॉट्स इसमें आपको डॉट्स के माध्यम से रंगोली की कला का वर्णन मिलता है किस तरह से आप रंगोली बनाते है छोटे-2 बिदुओं की सहायता से खासकर दिवाली जैसे मौके पर | जैसा की हम सभी जानते है की दिवाली क्यों मनाई जाती है क्योंकि उसी दिन भगवान् रामजी माता सीता और भाई लक्षमण के साथ चौदह साल का वनवास काट कर अयोध्या वापिस लोटे थे उनकी इसी ख़ुशी के लिए हम दिवाली मानते है और अपने घर आंगन में रंगोली सजाते है ताकि हम इस ख़ुशी का हिस्सा बन सके |

यह भी देखे : होली पर निबंध

Free Hand Rangoli Designs

Free Hand Rangoli Designs

फ्री हैण्ड रंगोली डिजाईन जिसमे की आप कई प्रकार की रंगोली की आकृति बिना किस आकृति की मदद से बना सकजते है केवल आपको अपने हैण्ड का प्रयोग करना होता है यह बहुत कठिन है और इसमें बहुत समय भी लगता है जो की आप हमारी दी हुई इमेज में देख सकते है |वैसे तो दिवाली के दिन माँ लक्ष्मी की पूजा भी होती है इसलिए हम रंगोली दिवाली इसलिए भी मनाते है ताकि रंगोली के माध्यम से माँ लक्ष्मी हमारे घर पधारे | क्योंकि रंगोली भारतीय संस्कृति का प्रतीक है और रंगोली बनाने से ही हम सभी प्रकार के खुशियो का इज़हार कर सकते है और रंगोली हमारे घर आंगन को सजावट का रूप भी देती है |

Contents

Rangoli for Diwali 2021
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

you can contact us on my email id: harshittandon15@gmail.com

Copyright © 2016 कैसेकरे.भारत. Bharat Swabhiman ka Sankalp!

To Top