रमजान विशेज : रमजान का महीना मुस्लिम धर्म के लिए बहुत महत्व होता है और इस माह को मुस्लिम लोग बहुत ही ज्यादा पवित्र भी मानते है | मुस्लिम समुदाय के लोग इस पाक महीने में बिना कुछ खाये पीये अल्लाह के लिए बिना कुछ खाये पीये रहते है | इसीलिए अगर आप अपने किसी रिलेटिव को रमजान की शुभकामनाये देना चाहते है तो आप हमारी इस विशेज के माध्यम से इसकी शुभकामनाये दे सकते है | वैसे इससे पहले आप रमजान शायरी पढ़ चुके है जिसमे की अपने रमजान की मुबारकबाद शायरियो के माध्यम से कैसे दे इसकी जानकारी ली | अब आप कुछ और बधाई जिसे आप अपने दोस्तों या रिश्तेदारों को बधाई दे सकते है |
यह भी देखे : Shayari Ki Diary
Ramadan Kareem Wishes
रमदान करीम विशेज : रमदान के ख़ास मौके पर कुछ हैप्पी विशेज जिसके द्वारा आप किसी को भी विश कर सकते है जाने हमारे माध्यम से ऐसी ही कुछ विश :
आज के दिन क्या घटा छायी है,
चारो और खुशियों की फ़िज़ा छायी है,
हर कोई कर रहा है सजदा खुदा को,
तुम भी कर लो बंदगी आज ईद आई है…
किसी का ईमान कभी रोशन न होता,
आगोश में मुसलमान के अगर क़ुरान न होता,
दुनिया न समझ पाती कभी भूक और प्यास की कीमत,
अगर १२ महीनों मे १ रमजान न होता…
ए चाँद, तू उनको मेरा पैगाम कह देना,
ख़ुशी का दिन और हँसी की शाम देना,
जब वो देखे तुझे बाहर आकर,
उनको मेरी तरफ से ईद मुबारक कह देना
यह भी देखे : Bewafa Shayari
How To Wish Someone a Happy Ramadan
हाउ टू विश समवन ए हैप्पी रमदान : रमजान की कुछ खास विशेज किसी खास अपने के लिए जानने के लिए हमारी इन विशेज के माध्यम से जान सकते है :
कोई इतना चाहे तुम्हे तो बताना,
कोई तुम्हारी फिकर करे तो बताना,
ईद मुबारक हो हर कोई कह लेगा,
कोई हमारे अंदाज मे कहे तो बताना…
सदा हसते रहो जैसे हसते है फुल,
दुनिया के सारे गम तुम जाओ भुल,
चारो तरफ फैलाओ खुशियों का गीत,
इसी उम्मीद के साथ आपको मुबारक हो ईद…
सुबह सुबह उठ के हो जाओ फ्रेश,
पहनलो आज सबसे अच्छा सा कोई ड्रेस,
दोस्तों के साथ अब चलो घूमने,
ईद मुबारक करो सबको जो आए सामने…
तुमको भी ईद मुबारक !
यह भी देखे : Dosti Shayari
Ramadan Wishes In Hindi
रमदान विशेज इन हिंदी : रमदान के पवित्र महीने में किसी ख़ास को रमदान की शुभकामनाये देने के लिए आप हमारे इन विशेज से विश कर सकते है :
ज़िन्दगी का हर पल खुशियों से कम ना हो,
आपका हर दिन ईद के दिन से कम ना हो,
ऐसा ईद का दिन आप को हमेशा नसीब हो,
जिसमे कोई दुःख कोई गम पास ना हो…
ईद मुबारक !
बादल से बादल मिलते है
तो बारीश होती है..
दोस्त से दोस्त मिलते है,
तो ईद होती है…
ईद मुबारक दोस्त!
खुशिया नसीब हो जन्नत क़रीब हो,
तू चाहे जिसे वो तेरे क़रीब हो,
कुछ इस तरह हो करम अल्लाह का,
मक्का और मदीना की तुझे ज़ियारत नसीब हो…
You have also Searched for :
ramadan greetings words
ramadan wishes in arabic
ramadan wishes 2022
happy fasting month greeting
ramadan greetings cards
Contents
