त्यौहार

Raksha Bandhan Quotes in Hindi

रक्षा बंधन कोट्स इन हिंदी : राखी का त्यौहार यानि रक्षा बंधन इस दिन सभी बहने अपने छोटे या बड़े भाई को उनके हाथ में राखी बांधती है और भाई उसके बदले उन्हें कोई गिफ्ट या पैसो के साथ जिंदगी भर उनकी रक्षा करने की कसम खाता है | तो हम आपको रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में कुछ बेहतरीन विचार बताते है जिन्हे आप रक्षाबंधन वाले दिन अपनी बहनो को भेज सकते है | राखी का त्यौहार हर साल में एक बार अत है उसी तरह यह इस साल यानि 2017 में 7 अगस्त में पड़ रहा है पूरे भारत में इसी दिन सभी बहने अपने भाई को राखी बांधती है और यह त्यौहार मनाती है |

यहाँ भी देखे : Friendship Day Quotes In Hindi

Nice Quotes On Raksha Bandhan In Hindi

नाइस कोट्स ऑन रक्षा बंधन इन हिंदी : रक्षा बंधन के उपलक्ष्य में हमारे यह कुछ कोट्स है जिनकी मदद से आप उन्हें अपने बहनो और भाइयो को भेज सकते है :

फूलों का तारों का सबका कहना है, एक हजारों में मेरी बहना हैं

एक बहन के होने के बारे में जो सबसे अच्छी चीज थी कि मेरे पास हमेशा एक दोस्त था

बहना ने भाई की कलाई से प्यार बाँधा है, प्यार से दो तार से, संसार बाँधा है

रिश्ता है जन्मों का हमारा , भरोसे का और प्यार भरा ,
चलो भईया, इसे बाँधे राखी के अटूट बँधन में

मेरी सिस्टर और मैं इतने करीब हैं कि हम एक दूसरे के सेंटेंस ख़तम कर देते हैं और अक्सर सोचते हैं कि किसकी मेमोरी किसको बिलौंग करती है

याद है हमारा वो बचपन , वो लड़ना – झगड़ना और वो मना लेना ,
यही होता है भाई – बहन का प्यार ,
और इसी प्यार को बढ़ाने के लिए आ रहा है रक्षा बंधन का त्यौहार

साथ पले और साथ बढ़े हैं , खूब मिला बचपन में प्यार।,
भाई भें का प्यार बढ़ाने आया ये त्यौहार

एक बहन के होने के बारे में जो सबसे अच्छी चीज थी कि मेरे पास हमेशा एक दोस्त था

मेरी बहन ! तू मेरा जहान है

भाई सभी के जीवन में एक फ़रिश्ते कि तरह होते है

प्यार का एक नाम बहन भी होता है !

वो किस्मत वाले हैं, जिनके पास बहन है !

यहाँ भी देखे : Attitude Quotes In Hindi

Happy Raksha Bandhan Quotes

हैप्पी रक्षा बंधन कोट्स : अगर आप रक्षा बंधन की बधाई देने के लिए आप राखी के इन कोट्स जानना चाहते है तो आप बिलकुल सही जगह है इन्हे पढ़ सकते है :

कभी-कभी भाई होना किसी हीरो से कम नहीं लगता।

बहन का प्यार यानि ईश्वर का आशीर्वाद

दीदी ! मुझे तुममे माँ नजर आती है !

बहन बचपन का एक ख़ास हिस्सा होती है।

भैया ! तुम ना होते तो मेरा बचपन इतना प्यारा नहीं होता !

शुक्रिया प्रभु ! मुझे मेरी बहन देने के लिए !

बहन का प्यार वाकई में शक्तिशाली होता है।

तुम मेरे भाई हमेशा के लिए मेरे सबसे अच्छे दोस्त भी.।।

बहन के प्यार और डाँट से अनमोल कुछ नहीं

बहन के साथ बिताये बचपन के समान कुछ नहीं !

बहन को वो भी पता होता है जो हम उसे बता नहीं सकते !

भाई-बहन उतने ही करीब होते हैं जितनी हमारी दोनों आँखें।

Raksha Bandhan Quotes in Hindi

Raksha Bandhan Quotes For Brother

रक्षा बंधन कोट्स फॉर ब्रदर : अगर आप अपने भाइयो को रक्षा बंधन के लिए कोट्स जानना चाहते है तो इसके लिए आप नीलकुल सही जगह है यहाँ से जान सकते है :

बहन वो दोस्त है जो थामती तो हाथ है, पर स्पर्श दिल को करती है।

दीदी ! तुम मेरी वो दोस्त हो जिसे मैं कभी नहीं भूल सकता

बहनें बस बड़ी लड़कियां हैं, जो अपने भाइयों के लिए जीती हैं।

वो बस माँ और बहन ही है, जिनका प्यार हमारे लिए कभी कम या खत्म नहीं होता

राखी कर देती है सारे गिले-शिकवे दूर, इतनी ताकतवर होती है कच्चे धागों की पावन डोर

बहन का प्यार एक सफ़ेद रोशनी है, जिसमे हमारे बचपन कि किलकारियां एक संगीत बनकर गूंजती है !

बहनें भले ही एक ही माता-पिता शेयर करें लेकिन लगता है वे दूसरे घरों से आई हैं

एक भाई एक दोस्त है जो भगवान् ने तुम्हे दिया है; एक दोस्त एक भाई है जो तुम्हारे दिल ने तुम्हारे लिए चुना है

बहनें इस अराजक दुनिया में बस एक दूसरे के लिए मौजूद होकर एक सुरक्षा जाल की तरह काम करती हैं

मेरी सिस्टर और मैं इतने करीब हैं कि हम एक दूसरे के सेंटेंस ख़तम कर देते हैं और अक्सर सोचते हैं कि किसकी मेमोरी किसको बिलौंग करती है

यहाँ भी देखे : चाणक्य के 15 अनमोल विचार

Raksha Bandhan Wishes For Sister

रक्षा बंधन विशेज फॉर सिस्टर : यदि अपनी बहनो के लिए राखी के लिए विशेज जानना चाहते है तो इन कोट्स को पढ़ कर इन्हे अपनी सिस्टर को भेज सकते है :

भाई प्रकृति द्वारा दिया गया दोस्त है

भाई और बहन इतने करीब होते हैं जितने हाथ और पैर

दोस्त आते और जाते हैं, लेकिन तुम मेरे प्यारे भाई, हेमशा मौजूद होते हो!

हर घर का पहला बच्चा हमेशा एक इमेजनरी बड़े भाई या बहन के बारे में सोचता है जो उसका ख़याल रखेगा।

तुम इतने अलग हो सकते हो जितने सूरज और चंद्रमा, लेकिन तुम दोनों के दिलों से एक ही खून बहता है। तुम्हे उसकी ज़रूरत है, जैसे उसे तुम्हारी ज़रूरत है।

मुझे पता है मेरी बड़ी बहन मुझसे प्यार करती है क्योंकि वे मुझे अपने सारे पुराने कपडे दे देती है और उसे नए खरीदने बाहर जाना पड़ता है।

जब बहनें कंधे से कन्धा मिला कर खड़ी हों, तो उनका मुकाबला कौन कर सकता है?

जब मम्मी और पापा नहीं समझते, एक बहन ज़रूर समझ जाती है।

मैंने अपनी आत्मा को खोजा, लेकिन मैं अपनी आत्मा नहीं देख पायी। मैंने अपने भगवान् को खोजा, लेकिन मै भगवान् से नहीं मिल पायी। मैंने अपने भाई को खोजा और मुझे तीनो मिल गए।

हमारे भाई और बहन हमारी व्यक्तिगत कहानियों की शुरुआत से अवश्यंभावी शाम तक हमारे साथ होते हैं।

एक बड़ी बहन आपको आधा बच्चा आधा औरत बने रहने में मदद करती है।

एक बहन एक हेमशा की दोस्त है।

अगर आपकी बहन बहुत अधिक जल्दबाजी में है और आपसे आँखें नहीं मिला पा रही है, तो उसने आपका सबसे अच्छा स्वेटर पहना हुआ है।

मैं, जिसके कोई भाई या बहन नहीं हैं, उन लोगों को कुछ भोली जलन के साथ देखता हूँ जिन्हें कहा जा सकता है कि वे दोस्तों के साथ पैदा हुए।

हमारी जडें कहती हैं कि हम बहनें हैं, हमारे दिल कहते हैं कि हम दोस्त हैं

Contents

1 Comment

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

you can contact us on my email id: harshittandon15@gmail.com

Copyright © 2016 कैसेकरे.भारत. Bharat Swabhiman ka Sankalp!

To Top