इतिहास

Raksha Bandhan In Hindi

रक्षा बंधन इन हिंदी : बहनो और भाइयो के रिश्ते को मज़बूत करने वाला त्यौहार राखी का त्यौहार होता है इस दिन भाई अपनी बहन सी उसकी रक्षा करने का वादा करता है और बहन उसकी कलाई पर राखी बांध कर अपने रिश्ते को मज़बूत बनाने की कसम खाती है | वैसे हम सभी जानते है की भारत देश त्योहारों का देश है और यहाँ हर अनेक प्रकार के त्यौहार मनाये जाते है उन्ही में से एक राखी का त्यौहार है इसीलिए हम आपको रक्षा बंधन के त्यौहार के बारे में जानकारी देते है की आप किस तरह से इस त्यौहार को मनाएंगे या ये क्योहार क्यों मनाया जाता है |

यह भी देखे : Kalratri Mantra

रक्षा बंधन कब है ?

Raksha Bandhan Kab Hai : रक्षा बंधन का त्यौहार साल में हर बार श्रवण माह की पूर्णिमा में आता है सावन के चार सोमवार निकलने के बाद हिन्दू धर्म में इस त्यौहार को मनाया जाता है | अब यानि 2020 में रक्षा बंधन का त्यौहार बड़ी धूमधाम से 7 अगस्त को मनाया जायेगा इसी दिन सभी बहने अपने भाइयो को रखियो को बंधे इस दिन का मुहूर्त सबसे अच्छा मन जाता है क्योकि इसी दिन को मनाने के भाई और बहन का प्यार और ज्यादा मज़बूत होता है |

यह भी देखे : Sheetala Ashtami

Raksha Bandhan In Hindi

रक्षाबंधन क्यों मनाया जाता है

Rakshabandhan Kyo Manaya Jata Hai : पुराणों के अनुसार रक्षा बंधन मनाने के बहुत सारे कारण है जिसकी वजह से हम यह त्यौहार मनाते है |इसीलिए हम उनमे से एक किस्सा बताते है जिसकी वजह से यह त्यौहार अधिक प्रचलित हुआ जब एक मुस्लिम राजा ने अपनी मुहं बोली बहन से बहन की रक्षा केवल राखी के उस धागे की वजह से की :

यह भी देखे : Yamuna Chhath

रक्षाबंधन का इतिहास

Raksha Bandhan Ka Itihas : एक और विवादास्पद ऐतिहासिक लेखा यह है कि 1535 ईंसवी की तारीख के अनुसार चित्तौड़ के रानी कर्णावती और मुगल सम्राट हुमायूं। जब रानी कर्णावती, चित्तौड़ के राजा की विधवा रानी को एहसास हुआ कि वह गुजरात के सुल्तान, बहादुर शाह के आक्रमण के खिलाफ अपना बचाव नहीं कर सकती, तभी उसने राजा हुमायूँ को राखी भेजी और उनकी और उनके राज्य की रक्षा के लिए उनसे मदद मांगी |
तभी हुमायूँ के मुस्लिम होने के बावजूद भी वह कर्णावती की रक्षा करने के लिए राज़ी हो गए और उन्होंने अपनी बहन के लिए गुजरात के राजा बहादुर शाह से युद्ध किया और उनकी रक्षा की तभी से रक्षा बंधन का त्यौहार अपनी बहन की रक्षा करने की उम्मीद के साथ मनाया जाता है और हर भाई का यह फ़र्ज़ है की वह हुमायूँ की तरह ही अपनी बहन की रक्षा सभी तरह की समस्याओं से करे |

Contents

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

you can contact us on my email id: harshittandon15@gmail.com

Copyright © 2016 कैसेकरे.भारत. Bharat Swabhiman ka Sankalp!

To Top