QR Code क्या होता है ? QR Code कैसे बनाये | How to make a QR Code : QR Code यानी की क्विक रिस्पांस कोड, जिसकी मदद से हम किस भी चीज़ की सारी इनफार्मेशन अपने एंड्राइड मोबाइल या विंडोज फ़ोन या आईफोन पर चुटकियों में पा सकते हैं | तो आइये जानते है की QR कोड क्या होता है ? व QR कोड कैसे बनाते हैं ?
QR Code क्या होता है ?
QR कोड एक ऐसा कोड है जो की चोकोर (square) रूप में होता है| यह सफ़ेद बैकग्राउंड में काले रंग के बिन्दुओ व वर्ग से मिलकर बना होता है | इस कोड को इंसान नहीं पढ़ सकता है, यह केवल मशीन द्वारा पढ़ा जाता है जैसे की स्कैनर, मोबाइल फ़ोन का कैमरा आदि से| इसमें कोड़िंग होती है जो की स्कैन करने के बाद ही पता चल पाती है | जब हम इस कोड को स्कैन करते हैं तब हम इसके अंदर की इनफार्मेशन जैसे की लेख, चित्र आती पढ़ सकते हैं |
यह भी जाने : बिना फेसबुक अकाउंट के मैसेंजर कैसे चलाये
QR Code स्कैन कैसे कैसे ? QR कोड रीड कैसे करें ?
- तो दोस्तों अगर आपको कोई भी कोड स्कैन करना है तो सबसे पहले आपके पास चालू इन्टरनेट होना चाहिए उसके बाद आपके स्मार्टफोन में QR Scanner भी होना चाहिए|
- अगर आपके पास नहीं है तो आप प्लेस्टोर से फ्री डाउनलोड कर सकते हैं |
- उसके बाद इस ऍप को इनस्टॉल कीजिये और अब ओपन करें |
- अब जिस भी कोड को आपको स्कैन करना है उसके ओर अपने मोबाइल का कैमरा करें (याद रखें क्यूआर स्कैनर चालू हो)
- कुछ ही सेकण्ड्स में इस कोड को आपका स्कैनर स्कैन करलेगा और आप सारी इनफार्मेशन पढ़ पाएंगे |
QR Code कैसे बनाये | How to make a QR Code
स्टेप 1 : कोई भी Qr जनरेटर इन्टरनेट से सेलेक्ट कर डाउनलोड करें, इन्टरनेट पर Kaywa, GOQR.me, Visualead जैसे बहुत सारे जनरेटर मौजूद हैं |
स्टेप 2 : अपना कोड डिसगन करें और लिंक करें|
स्टेप 3 : अपना QR Code टेस्ट करें|
स्टेप 4 : अब आपका क्यू आर कोड तैयार हो गया है|
यह भी जाने : बिना सिम के व्हाट्सएप्प कैसे चलाये
Contents
