पुराना घाव जख्म कैसे भरे : सभी व्यक्तियों को बचपन से कोई न कोई चोट लगती रहती है लेकिन उनकी चोट कभी-2 भयंकर जख्म का रूप ले लेती है जो जख्म आसानी से नहीं भरते अगर आपको भी ऐसा कोई जख्म है है जो काफी लम्बे समय से है और वह नहीं भर रहा तो हम आपको जख्म भरने के कुछ ऐसे जड़ी बूटी तरीके बताते है जिसकी मदद से आप आसानी से घरेलू इलाज करके अपने जख्म को भर सकते है | तो आप हमारी इस पोस्ट के माध्यम से अपने घाव को भरने के लिए मददगार कैसे तरीके जिन्हे आजमा कर आप आसानी से अपने पुराने से पुराने जख्म को भर सकते है जाने ऐसे ही कुछ हेल्थ टिप्स |
यहाँ भी देखे : सूखी खांसी का इलाज
Ghav Ka Pakana
घाव का पकना : अगर आपके शरीर पर कोई ऐसा घाव है जो की पक रहा है और काफी लम्बे समय से ठीक नहीं हो रहा है तो वो घाव के पकने की कंडीशन में होता है | जब आपका घाव पाक जाता है तो वह भयंकर जख्म का रूप ले लेता है जिसमे की आपको कई महत्वपूर्ण मेडिसिन्स लेनी पड़ती है जिसकी मदद से आप आराम से अपने घाव को भर सकते है |
यहाँ भी देखे : कमर दर्द का इलाज
Ghav Bharne Ka Tarika
घाव भरने का तरीका : घाव भरने के कई तरके होते है जिसके लिए आप हमारे द्वारा बताये गए कुछ उपचारो की मदद से आसानी से अपने जख्मो का उपचार कर सकते है :
हल्दी
हल्दी एक महत्वपूर्ण और काफी महत्वपूर्ण आयुर्वेदिक औषधि है जिसकी मदद से आप अपना पुराना से पुराना जख्म भर सकते है इसके लिए आपको हल्दी को पीस कर घाव वाले स्थान पर लगाए जिससे की आपका जख्म ठीक तरह से भर जायेगा |
गौमूत्र
गौमूत्र की वजह से हमारे शरीर पर होने वाले घाव जल्दी भर जाता है क्यकि उस मूत्र से घाव साफ़ किया जाता है जिससे की इन्फेक्शन नहीं होता है इसीलिए आप गौमूत्र को अपने घाव पर लगा सकते है |
यहाँ भी देखे : मधुमेह का आयुर्वेदिक इलाज़
Zakham Ka Desi Ilaj
ज़ख्म का देसी इलाज : ये कुछ ऐसे देसी इलाज है जिनकी मदद से आप अपने जख्म को आसानी से भर सकते है जाने हमारे द्वारा बताई गयी ऐसी ही कुछ महत्वपूर्ण टिप्स :
सिरका
अगर आपका कोई जख्म पुराना हो चूका है तो आप उसकी सफाई सिरके से कर सकते है जिससे की उसमे होने वाले बेक्टेरिया मर जाते है और आपका जख्म धीरे-2 ठीक हो जाता है |
शहद
शहद एक आयुर्वेदिक औषधि के रूप में हमारे कई तरह के रोगो में सहायक होता है इसीलिए आप जख्म वाले स्थान पर शहद लगाए और पट्टी से उस स्ताहन को ढक दीजिये जिससे की जल्द ही आपका जख्म भर जायेगा |
You have also Searched for :
zakhm bharne ki dua
sugar ke zakham ka ilaj
ghav in english
medicine for ghav
Contents
