आज के समय लोग ज़्यादा व्यस्त रहने के कारन ख़बरों को अपने mobile पर ही internet के माध्यम से पढ़ना पसंद करते हैं। व्यस्त रहने के करण यह लोग काम शब्दों में ख़बरों को पढ़ना पसंद करते हैं। इस तरह के लोग Public app का इस्तेमाल करके अपने mobile पर ही ख़बरों को काम शब्दों में प्राप्त कर सकते हैं। Public app phone के लिए बनाई गयी एक news application है।

इस application की सहायता से आप ख़बरों को text के रूप में पढ़ भी सकते हैं और video के रूप में देख भी सकते हैं। Public app एक local news app है। इस app की सहायता से आप अपने शहर की महत्वपूर्ण ख़बरें पढ़ या देख सकते हैं। इस app में आपको पूरे शहर की ख़बरें एक ही स्थान पर मिल जाती हैं।

यह एक भारतीय application है। यह एक magazine mobile यानी की मोबाइल पत्रिका application है। इसका इस्तेमाल करके आप आसानी सी शहर की नयी ख़बरों से up to date रह सकते हैं। इस application को Inshorts द्वारा लॉंच किया गया है। यह application आपको हर बार नयी ख़बरों का notification आपके मोबाइल दे देगा।

साथ ही आप इस app का इस्तेमाल करके किसी घटना को record करके upload कर सकते हैं। इस तरह सी आप अपनी खाबों को दूसरे उपभोक्ताओं तक पहुंचा सकते हैं। यह एक भारतीय app है और यह भारत की कई भाषाओँ में उपलब्ध है। आप इस app को अपनी भाषा के अनुसार set करके इसमें खबरें पढ़ सकते हैं।

Public app को अपने mobile में download करने के लिए और उसका इस्तेमाल करने के लिए नीचे दी गयी जानकारी को ध्यान से पड़ें।

Public app download करने का तरीका

आप सभी पब्लिक एप को अपने मोबाइल free में download कर सकते हैं। Free में download कर अपने शहर साड़ी खबरें पढ़ सकते हैं और अपनी खबर को upload भी कर सकते हैं। Public app को download करने के लिए, नीचे दिए गए steps को follow करें:

  • सबसे पहले आप अपने phone में Google Play Store को खोलें। 
  • अब Google Play Store खोलने के बाद search bar में “Public news app” लिखकर search करें। 
  • अब आपके सामने एक list आ जाएगी। List में सबसे पहले app पर click करें। 
  • इसके बाद आप Install button पर click करें।
  • Installation की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। Installation की प्रक्रिया पूरी होने पर app को open कर लें।

Public app का इस्तेमाल कैसे करें?

Public app को इस्तेमाल करने का तरीका सीखने के लिए, नीचे दिए गए steps को follow करें:

  • Public app install होने के बाद सबसे पहले आप इसे open कर लें। 
  • अब Public app open करने के बाद आपको उसमें sign up करना होगा।  
  • आप app में अपनी Google या facebook की ID का इस्तेमाल करके sign up कर सकते हैं। 
  • Sign up करने के बाद आपको अपने app की location को चुनना है। 
  • अब आप Give Permission के button पर click करके अपने आस पास की location को automatically select कर सकते हैं। इसके अलावा select manually पर click करके अपने हिसाब से location सेट कर सकते हैं।

Public app के फायदे

  • इस app में आपको न्यूनतम शब्दों में ख़बरें प्राप्त होती हैं।
  • आपको खबरें लिखित और video के रूप में प्राप्त कर सकते हैं।   
  • यह एक local news app है जिसमें आपको आपके आस पास की सारी खबरें मिल जाती हैं। 
  • इस app की सहायता से आप हर category की खबर प्राप्त कर सकते हैं। Political से लेकर entertainment और sports तक की प्राप्त कर सकते हैं। 
  • यह app भारत की कई सारी भाषाओँ में उपलब्ध है। 
  • यह एक भारतीय application है। 
  • इस app की सहायता से आप अपनी खबर भी upload कर सकते हैं और दूसरे उपभोक्ताओं तक पहुंचा सकते हैं। 
  • अलग-अलग जगह की weather report जान सकते हैं। 

Public app को 29 March, 2019 को launch किआ गया था। तब से आज तक के समय में इस app के 100 million से भी ज्यादा downloads हैं Google Play Store पर। Google Play Store के अनुसार इस app की rating भी 4.4 है जो कि बहुत अच्छी मानी जाती है।

DISCLAIMER:

ऊपर प्रदान की गयी सारी जानकारी internet के माध्यम से ली गई है। इसलिए हम किसी भी जानकारी की अथवा प्रमाणिकता की जिम्मेदारी नहीं लेते हैं। दर्शकों को सलाह दी जाती है कि सारी जानकारी प्राप्त करने के लिए Public के आधिकारिक app को Google Play Store से download करें।

Contents

Public app download Kaise kare
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

you can contact us on my email id: harshittandon15@gmail.com

Copyright © 2016 कैसेकरे.भारत. Bharat Swabhiman ka Sankalp!

To Top