अपनी तारीफ़ सुन्ना सबको अच्छा लगता हैं| अगर आपसे कोई रुष्ट हो या नाराज़ हो तो उसे खुश करने के लिए अगर आप उसकी तारीफ़ में दो बोल बोलेंगे तो उन्हें खुश कर सकते हैं | कहते हैं अगर आपको अपने लव मेट या लाइफ पार्टनर को खुश रखना हैं तो उनकी हुस्न की तारीफ़ करने के लिए शायरी सुना सकते हैं या मासूम चेहरे की तारीफ़ हिंदी में सुनाकर उन्हें प्रसन्न कर सकते हैं| ऐसी ही कुछ बहुत ही अच्छी खूबसूरती भरी शायरी, तारीफ के शब्द वाली शायरी फॉर ब्यूटी और तारीफ़ भरी शायरी इन उर्दू,हिंदी और इंग्लिश में जिससे आप अपने दोस्तों,gf ,bf और लाइफ पार्टनर को डेडिकेट कर सकते हैं|
यह भी देंखे :Gulzar Poetry in Hindi Lyrics
दोस्त की तारीफ शायरी – Tareef Shayari In Hindi For Girlfriend
अगर आप खूबसूरती पर शायरी, सुन्दरता पर शायरी, तारीफ की शायरी, तारीफ में शायरी, tareef shayari in punjabi, tareef shayari in hindi font, tareef shayari in hindi for girl, tareef e shayari, हुस्न की तारीफ पर शायरी, मासूम सा चेहरा शायरी, tareef shayari in one line तथा tareef shayari in hindi for dost के बारे में जान्ने के लिए यहाँ से जान सकते है :
ना चाहते हुए भी आ जाता हैं लबों पे
तेरा नाम…….
कभी तेरी तारीफ में तो कभी तेरी
शिकायत में……..!!
हुस्न को बे-हिज़ाब होना था
शौक़ को कामयाब होना था
हिजर में कैफ-ऐ-इज़्तेराब न पूछ
खून -ऐ -दिल भी शराब होना था
तेरे जलवों पे मर मिट गए आखिर
ज़र्रे को आफताब होना था
Tareef Shayari In Two Lines – Girlfriend Tareef Shayari
सभी तारीफ करते हैं, मेरी शायरी की लेकिन
कभी कोई सुनता नहीं, मेरे अल्फाज़ो की सिसकियाँ.
तारीफ़ अपने आप की, करना फ़िज़ूल है,
ख़ुशबू तो ख़ुद ही बता देती है, कौन सा फ़ूल है
लोग भले ही मेरी शायरी की तारीफ न करे
खुशी दुगनी होती है जब उसे कॉपी पेस्ट में देखता हूं
तेरी तारीफ मेरी शायरी में जब हो जाएगी
चाँद की भी कदर कम हो जाएगी
Tareef Shayari Hindi 2 Line
क्या लिखूँ तेरी सूरत – ए – तारीफ मेँ , मेरे हमदम
अल्फाज खत्म हो गये हैँ, तेरी अदाएँ देख-देख के
Kya Likhoon Teri Soorat – E – Taarreef Men , Mere Hamadam
Alphaaj Khatm Ho Gaye Hain, Teri Adayen Dekh-Dekh Ke
एक लाइन में क्या तेरी तारीफ़ लिखू
पानी भी जो देखे तुझे तो प्यासा हो जाये
ये इश्क़ बनाने वाले की मैं तारीफ करता हूं
मौत भी हो जाती है और क़ातिल भी पकड़ा नही जाता
खूबसूरती की तारीफ पर कविता – तारीफ भरी शायरी
अगर आप तारीफ के ऊपर अपने Girlfriend Boyfriend Lover Dost Best Friend के लिए Hindi Urdu Marathi Punjabi Malyalam Tamil Telugu Gujarati Kannad भाषाओ के Language FOnt में जान सकते है तथा उन्हें Facebook व Whatsapp पर शेयर भी कर सकते है :
यू तारीफ ना किया करो मेरी शायरी की
दिल टूट जाता है मेरा जब तुम मेरे दर्द पर वाह-वाह करते हो
Yoo Taareeph Na Kiya Karo Meree Shayari Ki
Dil Toot Jaata Hai Mera Jab Tum Mere Dard Par Vaah-Vaah Karate Ho
मिल जाएँगे हमारी भी तारीफ़” करने वाले.
कोई हमारी मौत की “अफ़वाह” तो फैलाओ यारों
Mil Jaenge Hamaari Bhi Taareef” Karane Vaale.
Koy Hamaari Maut Kee “Afavaah” To Phailao Yaaron
तारीफ के शब्द शायरी – Shayari Tareef-e-Husn
लिखी कुछ शायरी ऐसी तेरे नामसे…. कि
जिसने तुम्हे देखा भीनही,उसने भी तेरी तारीफ कर दी..!!
ये सोचकर रोक लेता हूँ कलम को, तेरी
तारीफ लिखते लिखते,.. की कहीं इन
लफ़्ज़ों को सबसे बेहतरीन .. होने का गुमान
ना हो जाये
उनकी तारीफ़ क्या पूछते हो उम्र सारी गुनाहों में गुजरी
अब शरीफ बन रहे है वो ऐसे जैसे गंगा नहाये हुए है
Unaki Taareef Kya Poochhate Ho Umr Saaree Gunaahon Mein Gujari
Ab Sharef Ban Rahe Hai Vo Aise Jaise Ganga Nahaaye Hue Hai
लड़कियों की तारीफ शायरी
तेरे इख़्तियार में है फिजा, तू खिज़ां का जिश्म सवार दे
मुझे रूह से तू नवाज दे, मुझे जिंदगी से न कर जुदा
तेरा हुस्न जब से मेरी आँखों में समाया है,
मेरी पलकों पे एक सुरूर सा छाया है,
मेरे चेहरे को हसीन नूर देने वाले,
ये तेरे दीदार के लम्हों का सरमाया है!
तेरी अदाएं, तेरे ये नाज़नीन से अन्दाज़,
अपनी अदा आप रखते हैं
सोचता हु हर कागज पे तेरी तारीफ करु,
फिर खयाल आया कहीँ पढ़ने वाला भी तेरा दीवाना ना हो जाए।
Tareef e Shayari In Hindi
दुल्हन बन के मेरी जब वो मेरी बाँहों में आयी थी
सेज सजी थी फूलों की पर उस ने महकाई थी
घूँघट में इक चाँद था और सिर्फ तन्हाई थी
आवाज़ दिल के धड़कने की भी फिर ज़ोर से आयी थी
प्यार से जो मैंने घूँघट चाँद पर से हटाया था
प्यार का रंग भी उतरकर उसके चेहरे पर आया था
तुझे क्या कहूं तू है मरहबा. तेरा हुस्न जैसे है मयकदा
मेरी मयकशी का सुरूर है, तेरी हर नजर तेरी हर अदा
यह भी देंखे :रोमांटिक गाने | Best Hindi Romantic Gaane
तारीफ करने की शायरी – तारीफ वाली शायरी
क्या बतलाये अब हम वह रात किस कदर निराली थी
हमारे सुहाग की वो रात ,जो इतनी शोख मतवाली थी
खुशबु आ रही है कहीं से ताज़े गुलाब की..
शायद खिड़की खुली रेह गई होगी उनके मकान की..
तुझको देखा तो फिर किसी को नहीं देखा,
चाँद कहता रहा मैं चाँद हूँ… मैं चाँद हूँ…।
कैसी थी वो रात कुछ कह सकता नहीं मैं
चाहूँ कहना तो बयां कर सकता नहीं मैं ,
Contents
