पॉजिटिव थॉट्स इन हिंदी : हमारे जीवन में कई ऐसे मुश्किल के पल आते है जब हम अपना आत्मविश्वास खो देते है तो उसी आत्मविश्वास को पाने के लिए हमको ऐसे कुछ विचार मन में लाने पड़ते है जिससे की हमारा आत्मविश्वास बढ़ जाता है वह विचार हमारे लिए प्रेरणादायी सिद्ध होते है तो आज हम आपको बताएँगे ऐसे ही कुछ आत्मविश्वास बढ़ाने वाले विचारो के बारे में जिससे की आप अपने जीवन में कभी नकारात्मक महसूस नहीं करोगे |
आत्मविश्वास बढ़ाने वाले विचार
जब तुम पैदा हुए थे तो तुम रोए थे जबकि पूरी दुनिया ने जश्न मनाया था| अपना जीवन ऐसे जियो कि तुम्हारी मौत पर पूरी दुनिया रोए और तुम जश्न मनाओ
जब तक आप अपनी समस्याओं एंव कठिनाइयों की वजह दूसरों को मानते है, तब तक आप अपनी समस्याओं एंव कठिनाइयों को मिटा नहीं सकते|
भीड़ हमेशा उस रास्ते पर चलती है जो रास्ता आसान लगता है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं की भीड़ हमेशा सही रास्ते पर चलती है| अपने रास्ते खुद चुनिए क्योंकि आपको आपसे बेहतर और कोई नहीं जानता|
अगर किसी देश को भ्रष्टाचार – मुक्त और सुन्दर-मन वाले लोगों का देश बनाना है तो , मेरा दृढ़तापूर्वक मानना है कि समाज के तीन प्रमुख सदस्य ये कर सकते हैं. पिता, माता और गुरु…!
यह भी देखे : abdul kalam quotes in hindi
थॉट्स इन हिंदी
एक सकारात्मक कार्य करने लेने के लिए हमें सकारात्मक दृष्टि का विकास करना जरुरी है।
बीते समय के लिए मत रोइए, वो चला गया, और भविष्य की चिंता करना छोड़ो क्यूंकि वो अभी आया ही नहीं है, वर्तमान में जियो , इसे सुन्दर बनाओ…!!
विश्वास वह शक्ति है जिससे उजड़ी हुई दुनिया में भी प्रकाश लाया जा सकता है।
आधे रास्ते से लौटने से कोई फायदा नहीं क्योंकि लौटने पर भी आपको उतनी ही दूरी तय करनी पड़ेगी जितनी दूरी तय करके आप लक्ष्य तक पहुच सकते थे।
खुश रहने का मतलब यह नहीं कि सब कुछ ठीक ही हो, इसका मतलब यह है कि आपने अपने दुखो से ऊपर उठकर जीना सीख लिया है।
यह भी देखे : जीवन में सफलता कैसे पाएं
यह भी देखे : विवेकानंद के अनमोल वचन
महापुरुषों के थॉट्स
साख बनाने में बीस साल लगते हैं और उसे गंवाने में बस पांच मिनट, अगर आप इस बारे में सोचेंगे तो आप चीजें अलग तरह से करेंगे- Warren Buffett वॉरेन बफे
कभी मत सोचिये कि आत्मा के लिए कुछ असंभव है, ऐसा सोचना सबसे बड़ा विधर्म है, अगर कोई पाप है, तो वो यही है; ये कहना कि तुम निर्बल हो या अन्य निर्बल हैं- स्वामी विवेकानन्द
शिक्षा सबसे अच्छी मित्र है। एक शिक्षित व्यक्ति हर जगह सम्मान पता है, शिक्षा सौंदर्य और यौवन को परास्त कर देती है- चाणक्य
कभी मत सोचिये कि आत्मा के लिए कुछ असंभव है, ऐसा सोचना सबसे बड़ा विधर्म है, अगर कोई पाप है, तो वो यही है; ये कहना कि तुम निर्बल हो या अन्य निर्बल हैं – स्वामी विवेकानन्द
अगर आप सोचते हैं कि आप कर सकते हैं-तो आप कर सकते हैं !अगर आप सोचते हैं कि आप नहीं कर सकते हैं- तो आप नहीं कर सकते हैं !और किसी भी तरह से …आप सही हैं… – शिव खेड़ा
पॉजिटिव थिंकिंग कोट्स
जिस व्यक्ति के पास कल्पना नहीं है उसके पास पंख नहीं हैं।
दुनिया की सबसे खूबसूरत चीजें ना ही देखी जा सकती हैं और ना ही छुई, उन्हें बस दिल से महसूस किया जा सकता है।
प्रेम दुनिया की सबसे बड़ी शक्ति है और फिर भी हम जिसकी कल्पना कर सकते हैं उसमे सबसे नम्र है।
ख़ुशी तब मिलेगी जब आप जो सोचते हैं, जो कहते हैं और जो करते हैं, सामंजस्य में हों।
Contents
