सेवा (Sarkaari)

PM Jan Dhan Yojana

जन धन योजना क्या है : जन धन योजना को प्रधानमंत्री जन धन योजना भी कहा जाता है क्योंकि इस योजना की शुरुआत वर्तमान माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त 2020 को की योजना के तहत आज लगभग 11 करोड़ खाते खुल चुके है प्रधानमंत्री ने योजना गरीबो को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए चलायी इस योजना में जो जो सुविधाएं आपको दी जाती है आज उन सुविधाओ के बारे में हम आपको जानकारी देंगे |

जन धन योजना खाता

नरेंद्र मोदी की वजह से हुई इस योजना का शुभारम्भ हुआ इस योजना के तहत भारत का प्रत्येक व्यक्ति बैंक में खाता खोल सकता है जिसके अन्तर्गत उस योजना में चल रही सेवाए जीवन बीमा, ऋण लाभ, मोबाइल बैंकिंग सुविधाएं, रुपये कार्ड सुविधाएं, जीरो बैलेंस सुविधा आदि का लाभ मिल सकेगा इस योजना जन धन योजना का नारा है “सबका साथ सबका विकास”  |

यह भी देखे : जन सेवा केन्द्र

PM Jan Dhan Yojana

जन धन योजना से लाभ

  • इस सेवा के अन्तर्गत देश के प्रत्येक परिवार का बैंक में एक खाता खोला जाएगा और न्यूनतम 1 लाख तक की राशि का बीमा किया जायेगा |
  • यह योजना ग्रामीण क्षेत्रो के लिए बहुत फायदेमंद है और ये योजना ग्रामीण और आर्थिक रूप से कमजोर लोगो के लिए ही बनायीं गयी है
  • प्रधानमंत्री जन धन योजना को बनाने का उद्देश्य माध्यम वर्ग के लोगो में बचत की भावना को पैदा करना है क्योंकि यह खाता जीरो बैलेंस में खुलता है तो कोई भी खुलवा लेगा फिर जो भी व्यक्ति उसमे पैसे जमा करेगा उसमे ब्याज भी मिलेगा
  • प्रधान मंत्री जन धन योजना के अंतर्गत रू0 30,000 का जीवन बीमा लाभार्थी को उसकी मृत्यु पर सामान्य शर्तों की प्रतिपूर्ति पर देय होगा
  • छ: माह तक इन खातों के संतोषजनक परिचालन के पश्चाूत ओवरड्राफ्ट की सुविधा दी जाएगी।

यह भी देखे : इंस्पिरेशनल कोट्स

जन धन योजना नियम

  • जैसा की इस योजना का शुभारम्भ किया तो इसके लिए प्रधानमंत्री द्वारा कई प्रकार के नियम भी बनाये गए जैसे की कौन-कौन खाता खोला सकता है, क्या क्या दस्तावेज़ चाहिए जिन नियमो के बारे में हम आज आपको बताएँगे |
  • आपके पास आधार कार्ड होना आवश्यक है जिसमे की आधार संख्या होना आवश्यक है तो आपको अन्य कोई दस्तावेज़ की आवश्यकता नहीं पड़ेगी |
  • आधार कार्ड न होने की स्थिति में सरकारी रूप से वैध दस्तावेज़ होना अनिवार्य है जैसे : मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाईसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट तथा नरेगा कार्ड |
  • प्रधानमंत्री जन धन योजना खाते में 10 वर्ष से अधिक की आयु का व्यक्ति भी खाता खोल सकता है इस खाते को उसके माता पिता चला सकते है
  • प्रधानमंत्री जन धन के तहत जो खाता खुलवाना चाहता है उस व्यक्ति भारत का नागरिक होना जरुरी है
  • अगर किसी व्यक्तिओ का पहले से खाता है तो वह अपना योजना के अन्तर्गत अपना खाता जन धन योजना में स्थानांतरित करवा सकता है

Contents

3 Comments

3 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

you can contact us on my email id: harshittandon15@gmail.com

Copyright © 2016 कैसेकरे.भारत. Bharat Swabhiman ka Sankalp!

To Top